Full Jaankari
  • HOME
  • Android Apps
  • Knowledge
  • Internet
    • Social Media
  • Games
  • कैसे करें?
  • क्या है?
    • कौन है?
  • पैसा कैसे कमाएं?
Android Apps

10+ Photo का Background Blur करने वाला Apps Download करें।

By Wahid Ansari 0

Photo Ka Background Blur Karne Wala Apps

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आज के हमारे इस नए लेख में आज मैं आपको इस Blog Post पर Photo ka Background  Blur Karne Wala Apps के बारे में बताने वाला हूं। इस ऐप की मदद से आप किसी भी तरह का पुराने से पुराने और खराब फोटो का Background  Blur करके एक बेहतरीन पसंदीदा लुक दे सकते है।

दोस्तो आज के बढ़ती हुई Internet की दुनियां में Smartphone के लॉन्च होने के कारण सेल्फी का समय आ गया है ज्यादा तर लोग सेल्फी लेते ही रहते है लेकिन आपने कभी देखा होगा ऐसे बहुत सारे Photo Social Media के platform पर जैसे:– Facebook, Instagram, WhatsApp, शेयर होते रहते है जिसका मुख्य बिंदु व्यक्ति मे दिखता है लेकिन उसका बैकग्राउंड धुंधला रहता है ऐसे फोटो देखने में काफी बेहतरीन दिखता है। क्योंकि इस तरह के फोटो मे Camera Lance प्रदर्शन पर ही फोक्स रहता है।

बाकी चीजों को धुंधला कर देता है। अगर आपके फोन मे इस तरह की फैसिलिटी नही है तो आपको Play Store से इस तरह के App को Download। कर सकते है और Blur Background वाले इमेज ले सकते हैं इस पोस्ट में आपको ऐसे कुछ टॉप Photo Background Blur Apps के बारे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाला हूं।

आजकल जितना भी मोबाईल कंपनियां स्मार्टफोन बना रही है  उसमें Feature in  Build करती है और साथ मे स्मार्ट फोन के Camera पर ज्यादा फोकस करती है। और उसे बेहतरीन बनाने की कोशिश करता है लेकिन अगर आपके Camera में ऐसा कोई ऑप्शन नहीं मिल रहा है  तो इस Feature जुड़ा हुआ  Android Apps Play Store से इंस्टॉल करके स्मार्टफोन के camera को बेहतर बना सकते है ऐसे में Blur Background इमेज लेना बहुत ही आसान है। तो दोस्तो चलिए जानते है कुछ पॉपुलर Apps के बारे में।

  • Video जोड़ने वाला Apps
  • चेहरा बदलने वाला Apps

Table of Contents

  • Photo का Background Blur करने वाला Apps
    • 1. Blur Background Photo Editor
    • 2. Blur Photo: Background Changer
    • 3. Auto Blur: Blur Background
    • 4. AfterFocus
    • 5. Blur Image - DSLR Focus Effect
    • 6. Blur Image Background Editor
    • 7. Snapseed
    • 8. Blur photo Editor Background
    • 9. DSLR Blur Background, Bokeh Bg
    • 10. Blur App
    • 11. Point Blur: Blur Photo Editor
  • अंतिम शब्द

Photo का Background Blur करने वाला Apps

दोस्तो अगर मैं बात करूं तो play store पर ऐसे बहुत सारे Apps मौजूद मिलेंगे। जिसे Photo का Background Blur कर सकते है। लेकिन मैं जिन्ह Apps के बारे में नीचे बताया हू। वह बहुत ही शानदार और लोकप्रिय Apps माने जाते है। इन सभी ऐप्स के मदद से बड़ी आसानी से बैकग्राउंड को ब्लर करके एक सुंदर फोटो लाया जा सकता है। तो चलिए दोस्तो इस लेख को आगे की ओर बढ़ाते है और हर ऐप्स को विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करूंगा।

1. Blur Background Photo Editor

Photo ka background blur Karne Wala Apps

यदि इस ऐप की बात करें तो फोटो ड्रिक्स के पीछे धूम करने के लिए यह एंड्रॉइड एप्लीकेशन बहुत ही शानदार और लोकप्रिय ऐप है। इसमें ब्लर करने के लिए ऑटोमेटिक सेट अप कर सकते हैं इससे की खुद बखूद फोटो धुंधला हो जाएगा। उस तस्वीर का अनुमान कितना धुंधला रखना है, यह भी आप खुद तय कर सकते हैं। कितने अंश को धुंधला करना है। इस तरह के सभी प्रभाव इस ऐप में मौजुद मिलेंगे।

इसके अलावा इसमें photo Edit करने के लिए और भी बहुत सारे Tools दिय गए हैं कोई भी Photo को कलर करने के लिए अपने Gallery के फोटो को भी Select कर सकते हैं इसके साथ साथ इसमें कई Adjustment कर सकते है। ब्रश का आकार कई तरह से चेंज कर सकते हैं कि आपकी इमेज पर फिट बैठे और बेहतरीन इफेक्ट देने के लिए भी इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं अगर इस नजर से इस ऐप का जायज लिया जाय तो यह एक बेहतरीन एप्लीकेशन है।

App NameBlur Background
App Size41 MB
Rating3.7★
Download10 Million+
Download Blur Background

2. Blur Photo: Background Changer

Photo ka background blur Karne Wala Apps

Blur photo App की बात करे तो यह एप्लीकेशन उन लोगो के लिए बड़े काम का है। जिनके Phone में। फोटो को Blur करने के लिए ऑप्शन नहीं आते है। यदि आप DSLR जैसा portrait Mode का इस्तेमाल करके अपने Photo को क्लिक करना चाहते है तब यह App आपके बड़े काम का है।

इस ऐप मे Background को Blur करने के साथ ही साथ Remove करने का विकल्प देता है इसमें मे लगभग 300 से भी अधिक Effects, Double, exposure, AI Auto Cutout , photo, Frames,। Blurry Effects। जैसे कई अन्य बहुत से। फीचर्स इस ऐप मे उपलब्ध है   जिसका उपयोग आप अपने Photo को किसी भी तरह का बैकग्राउंड Blur कर सकते है इस ऐप को Star रेटिंग 4.5 का दिया गया है जो की एक पॉपुलर का Best Rating मानी जाती है।

App NameBlur photo: Background
App Size13 MB
Rating4.5★
Download1 Million+
Download Blur Photo

3. Auto Blur: Blur Background

Photo ka background blur Karne Wala Apps

दोस्तो अगर इस ऐप की बात करे तो यह app काफी बेहतरीन मानी जाती है DSLR से फोटो खींचने का मतलब फोटो के Quality को बेहतरीन बना देता है। अगर आपके पास DSLR नही है तो ऐप साधारण Android Phone से Dslr जैसा फ़ोटो बना सकते हैं। इसके लिए Auto Blur: Background  Apps Download करना होगा।

अगर आप फोटो का बैकग्राउंड ब्लर लाना चाहते है तो इस ऐप बहुत सारे ब्लर इफेक्ट मिल जाता है। जिसका उपयोग आप बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं। यानि की आप अपने फोटो को बैकग्राउंड Blur कर सकते है। DSLR Camera Blur इफेक्ट्स सुंदरता और कार्य क्षमता का सही संयोजन है। और यह आफ्टर फोकस फोटो या ब्लर बैकग्राउंड पिक्चर्स बनाने के लिए आदर्श है।

अगर आप के पास पहले से कोई तस्वीर है जिसे आप ब्लर करना चाहते है तो यह App आपके लिए हेल्फफुल हो सकता है। क्योंकि यह ऐप अपने यूजर को बहुत बड़ा ब्लर इफेक्ट प्रदान करता हैं इसमें फोटो में बहुत सारे टूल्स जोड़ने का ऑप्शन मिलता है जहां से आप तरह तरह का टूल्स इस्तेमाल कर सकते है।

App NameAuto Blur: Background
App Size18 MB
Rating4.4★
Download10 Million+
Download Auto Blur

4. AfterFocus

Photo ka background blur Karne Wala Apps

अगर आप Blur Background वाले फोटो क्लिक करना चाहते है तो Afterfocus App का इस्तेमाल जरूर करें। क्योंकि इस ऐप मे Blur Background Emage Cupture करने का विकल्प देता है। इसके अलावा Dslr  जैसा बहुत सारे फीचर्स मौजुद मिलेगे। जहां से मोशन Blur लाइट बलर जैसा फ़ोटो निकाल सकते हैं। इस ऐप की सबसे मुख्य बात यह है कि इसमें ऑटो डिटेक्स करने का फीचर। मौजुद है जहां से मन पसंद फोटो ले सकते है।

इस ऐप मे dslr कैमरा की तरह   बैकग्राउंड ब्लर Effect मौजुद है जहां से ऑटोमैटिक फोटो निकाल सकते है। Blur Photo क्लिक करते समय फिंगर से एरिया को बढ़िया लुक दे सकते है। आज के जमाने में फोटो परइफेक्ट लगाने से अधिक like मिलता है। जिसके वजह से सभी यूजर फ़ोटो मे इफेक्ट। लगाना चाहते है फोटो को Blur करने के बाद आप किसी भी सोशल मिडिया के प्लेटफार्म पर आसानी से शेयर कर सकते हैं।

App NameAfterFocus
App Size26 MB
Rating4.2★
Download10 Million+
Download AfterFocus

5. Blur Image - DSLR Focus Effect

Photo ka background blur Karne Wala Apps

इस App की बात करे तो काफी पुराना और लोकप्रिय photo का बैकग्राउंड ब्लर करने वालो मे से एक माना जाता है। यह App आपको पोस्ट प्रोडक्शन प्रक्रिया के दौरान अपनी तस्वीर में Blur जोड़ना की अनुमति देता है। हालांकि आपके द्वारा आई. एम सभी परिवर्तनो। को लागू करने में आपको कुछ समय लग सकता है एक बार जब आप ब्लर इमेज  ऐप में अपनी तस्वीर Import  करते हैं।

तो आपकी तस्वीर Self Drive रूप से Blur हो जायेगी।  और आप Select कर सकते है कि आप Foreground या Background  को Blur करना चाहते है या नहीं। टूल्स आपको फोटो को उन क्षेत्रों को तेज करने में मदद करेगा। जिन्हें आप फोकस मे रखना हैं जबकि बाकी तस्वीर Blur रहती है यह ऐप ख़ास तौर पर फोटो को Blur करने के लिए ही लॉन्च किया गया है।

App NameBlur Image -DSLR Focus Effect
App Size3.9 MB
Rating3.8★
Download5 Million+
Download Blur Image

6. Blur Image Background Editor

Photo ka background blur Karne Wala Apps

यह ऐप भी काफी पुराना है जिसका इस्तेमाल photo को Blur करने के लिए किया जाता है इस ऐप को सुरूचीपूर्ण ढंग से डिज़ाइन किया गया UI साथ ही विकल्पों की Abundance जो आपके तस्वीरों में Blur। जोड़ने की अनुमति देता है। Blur Image Background को Google play पर बेहतरीन एक से एक बनाता है। Android यूजर professional फोटो लुक प्राप्त करने के लिए अपनी तस्वीरों की Background को आसानी से Blur कर सकता है। और वे अपने चित्रों पर लगाए जा रहे Blur की मात्रा पर पूरा नियंत्रण रख सकते है।

 यदि प्रॉसेस के किसी भी अवस्था में, आप अपने द्वारा किया गया एडजस्टमेंट पसंद नही करता है तो आप आसानी से कार्य को खत्म कर सकते है Blur Emage Background आपकी तस्वीरों को सोशल मिडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर करना आसान बनाता है जिसका अर्थ है कि आप अपने दोस्तों को इस wonderful App से Blur की गई तस्वीरों को दिखा सकते है इस ऐप को अभी तक 10 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

App NameBlur Emage Background
App Size6.3 MB
Rating4.0★
Download10 Million+
Download This App

7. Snapseed

Photo ka background blur Karne Wala Apps

दोस्तो इस App की बात करे तो यह ऐप काफी पुरानी और बेहतरीन मानी जाती है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की इस ऐप को अभी तक 100 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। बिल्कुल मुफ्त में कम MB मे बहुत ही शानदार फोटो को ब्लर करने वाला ऐप को Install कर सकते है। यह ऐप एक अन्य लोकप्रिय ब्लरिंग टूल है जिसे आप आजमा सकते है। वह Snapseed है।

Google ने इस। उत्पाद को विकसित किया है जिसका अर्थ है कि आप इस ऐप पर बिल्कुल आसानी से भरोसा कर सकते है और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि यह App कुशलता से काम करेगा। इसके अलावा स्नैपसीड आपको एक। आउट- ऑफ- फोकस  Blur Background सुविधा प्रदान करता है। जो आपकी फोटो को Blur प्रभाव को जोड़ने में आसान बनाता है।

App NameSnapseed
App Size23 MB
Rating4.2★
Download100 Million+
Download Snapseed

8. Blur photo Editor Background

Photo ka background blur Karne Wala Apps

यह App खाश करके फोटो का बैकग्राउंड ब्लर करने के लिए Play store पर लॉन्च किया गया है जिसको अभी तक 1 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है जिसका इस्तेमाल आप भी बिल्कुल मुफ़्त में फोटो को ब्लर करने के लिए कर सकते है और अपने दोस्तो को एक बेहतरीन पिक्चर के साथ आकर्षित कर सकते है। चाहे आप किसी भी तस्वीरों की Background को Blur करना चाहते है।

यह App आपको बड़ी कुशलता से बैकग्राउंड ब्लर करने के बढ़िया बढ़िया टूल्स प्रदान करता हैं बिना किसी भी परेशानी का अपना खुद का पिक्चर ब्लर कर सकते है। ब्लर किय गए फोटो को आप किसी भी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म आसानी से साझा कर सकते है। इस ऐप का उपयोग करने के लिए नीचे डाउनलोड लिंक दिया गया है।

App NameBlur Photo Editor Background
App Size15 MB
Rating4.0★
Download1 Million+
Download This App

9. DSLR Blur Background, Bokeh Bg

Photo ka background blur Karne Wala Apps

दोस्तो DSLR Blur बैकग्राउंड नाम से ही पता चल रहा है कि इस ऐप को फोटो को Blur करने के लिए बनाया गया है। इस ऐप का उपयोग अभी तक 10 मिलियन से अधिक बार किया जा चुका है इस बात से आप जायजा लें सकते हैं की यह ऐप आपके लिए कितना यूजफूल हो सकता है। हालंकि मैं भी पहले इस ऐप का इस्तेमाल करने से हिचक रहा था। लेकिन इसके सामान्य नाम के करन यह काम करता है।

मैं बता दूं सबसे पहले आपको इस ऐप मे या तो फोन के आंतरिक स्टॉरेज से फोटो को आयात करना होगा या डिवाइड कैमरे का उपयोग करके एक तसवीर लेनी होगी जिसका बैकग्राउंड Blur करना चाहते है। एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद ऐप स्वचालित रूप से फोटो का शीर्ष पर एक ब्लर बैकग्राउंड जोड़ देगा। आप अपने उंगली से फोटो का बैकग्राउंड उस हिस्स पर स्पर्श करना है जिसे आप फोकस मे रखना चाहते है। Afterfocus की तुलना में इस ऐप को अधिक मान्यता दिया गया है।

App NameDslr Blur Background Bokeh bg
App Size20 MB
Rating4.0★
Download10 Million+
DSLR Blur Background

10. Blur App

Photo ka background blur Karne Wala Apps

Blur बेहतरीन फेमस और साधारण App है। जो आपकी तस्वीरों में ब्लर इफेक्ट जोड़ता है। और यह काफी चिकना है। इस ऐप का इस्तेमाल आप गैलेरी से एक तस्वीर या कैमरा से खींचे एक नई तस्वीरें सेलेक्ट करके सुरू कर सकते है।  यह ब्लर इफेक्ट जोड़ने से पहले आपके इमेज को ओरिएंट और क्रॉप करने देता है। इस ऐप में चित्र के विभिन्न  क्षेत्रों के लिए दो ब्रश शैलीया नरम और कठोर है।

आप Below पर ब्रश की शक्ति आकार और ऑफसेट समयोजित कर सकते है। इसमें एक  Preview Mode भी है। जो आपको। तस्वीर के पहले और बाद मे देखने की सुविधा देता है आप इस App को play store से मुफ्त में प्राप्त कर सकते है। और अपने किसी भी पुराने से पुराने फोटो को एक क्लिक मे बैकग्राउंड को Blur कर सकते है। यह App काफी बढ़िया साबित होगा।

App NameBlur App
App Size3.4 MB
Rating3.8★
Download1 Million+
Download Blur App

11. Point Blur: Blur Photo Editor

Photo ka background blur Karne Wala Apps

प्वाइंट ब्लर ऐप काफ़ी बढ़िया और लोकप्रिय है इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने अपने किसी भी फोटो का बैकग्राउंड ब्लर कर सकते बिल्कुल मुफ्त है। यह ऐप धुंधले फोटो प्रभाव के लिए सबसे अनुप्रयोगों मे से एक हैआप इस ऐप के मदद से अपनी तस्वीरों या फोटो का हिस्सा हटा सकते है। इस एप्लीकेशन के साथ Editing करना बहुत ही सुविधाजन है।

इस ऐप की सहायता से फोटो के किसी भाग् या पुरी तस्वीर  को हटाना या Blur करना भी संभव हैअगर सही तरीका है इस ऐप का इस्तेमाल किया जाए तो यह एक professional Dslr की तरह एक बेहतरीन तस्वीर बना सकता है साथ ही इसके दोस्ताना यूजर इंटरफेस के साथ इसका उपयोग करना बहुत आसान है। यह ऐप अपने आप मे एक बहुत ही बड़ा photo ब्लरिंग ऐप है जिसको अभी तक 10 मिलियन से अधिक लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जा चुका है।

App NamePoint Blur: Blur Photo Editor
App Size3.3 MB
Rating4.2★
Download10 Million+
Download Point Blur

अंतिम शब्द

तो दोस्तो मैं उम्मीद करता है कि मेरे द्वारा दिया गया जानकारी 10+ Photo का Background Blur करने वाला Apps के बारे में। आपको पुरी जानकारी विस्तार से समझ में आ गया होगा। इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। यदि आपके मन मे इस लेख से सम्बंधित किसी भी तरह का डाउट्स है तो हमे निचे Comment में जरूर बताएं। हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे इसके लिए धन्यवाद!

Related

TAGSBest App to Blur Background Image background blur app Image ka background blur karne wala app Kisi photo ka background blur kaise karen Photo ka background blur kaise karen Photo ka background blur karne wala app

Related Posts

10+ Internet Speed Check करने वाले Apps Download करें।
10+ Photo पर शायरी लिखने वाला Apps Download करें।
Comedy Video Dekhne Wala Apps
10+ Comedy Video देखने वाला Apps Download करें।

Wahid Ansari

आपका स्वागत है fulljaankari.com में, मेरा नाम Wahid Ansari है और मैं इस website का Author और Co-Founder हूँ। आपको यहां Android Apps/Games/पैसा कैसे कमाएं और Internet जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी दी जाती है। आप Google पर fulljaankari.com Search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « WhatsApp Status पर Location कैसे डाले?
Next Post: 10+ Comedy Video देखने वाला Apps Download करें। »

Reader Interactions

Your Question ? or Feedback ! Cancel reply

Are there any thoughts you’d like to share with Us ?

Primary Sidebar

Latest Posts

  • Mobile में BioData कैसे बनाएं? [जाने 3 आसान तरीके]
  • WWE का मालिक कौन है? यह किस देश में होता है?
  • NPU क्या है? और ये कैसे काम करता है? इसके फायदा और नुकसान
  • 10+ Photo पर गाना लगाने वाला Apps Download करें।
  • दुनिया का सबसे ठंडा जगह कौन सा है?

Footer

About Blog

Full Jaankari  logo

स्वागत है आपका fulljaankari.com में। यहां आपको Andriod Apps/Games/पैसा कैसे कमाएं/ Technology और Internet जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलती रहती है।

Contact us: fulljaankari@gmail.com
  • Home
  • About Us
  • Privacy Policy
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Terms and Conditions

Copyright © 2022–2023 ∙ Full Jaankari All Rights Reserved
Content Protection by DMCA.com