
क्या आप भी जानना चाहते हैं की WhatsApp Status पर Location कैसे डाले? तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको यही जानकारी देने वाला हूं की आप WhatsApp Status पर अपना Location कैसे लगा सकते हैं।
दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हम कही या किसी नए जगह पर घूमने जाते हैं तो हम बहुत सारे photo खींचते हैं और उन फोटो को अपने WhatsApp DP या WhatsApp Status भी लगाते हैं, और WhatsApp Status लगाते वक्त कभी न कभी हमे मन में ये ख्याल तो आता ही होगा की, क्या ऐसा हो सकता है की मैं अपने फोटो के साथ साथ मैं जहां घूमने आया हूं वहां की Location भी अपने Status में लगा सकूं।
जिससे लोग मेरे Status भी देखे और मैं कहां घूमने आया हूं वहां का Location भी देख ले, तो दोस्तों ये मुमकिन है की आप अपने Photo के साथ साथ उस WhatsApp Status के photo में उस जगह का location भी लगा सकते हैं, जिस जगह आप घूमने गए हैं ये बहुत आसान है, आप मेरे द्वारा लिखे गए इस article को पढ़ कर आसानी से अपने WhatsApp Status में Location लगा सकते हैं।
WhatsApp में आपको Sticker के रूप आपको Location का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसको आप लगा कर अपने status में अपने एडजेसमेंट के हिसाब से आप इधर उधर कर सकते हैं। आप Status में Current Location या किसी दूसरे जगह का लोकेशन लगाने के लिए sticker का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो चलिए आज के इस मजेदार के पोस्ट को शुरू करते हैं आप हमारे साथ अंत तक इस पोस्ट में बने रहे ताकि आपको सारी जानकारी समझ में आ जाए और आपको कोई दिक्कत न हो।
WhatsApp Status पर Location कैसे लगाएं?
WhatsApp में आप दो तरह से Location लगा सकते हैं पहला तो आप अपना Current location लगा सकते हैं यानी कि आप अभी जिस जगह पर हैं उस जगह का लोकेशन लगा सकते हैं और दूसरा आप दूसरे जगह का लोकेशन लगा सकते हैं, तो मैं आपको दोनो तरह के location लगाने का process बताऊंगा।
मैं आपको सारी जानकारी को Step by Step समझाऊंगा जिससे आपको आसानी से सारी बातें समझ में आ जाए, तो चलिए बढ़ते है अपने Topic की तरफ
WhatsApp Status में Current Location कैसे लगाएं?
Step 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में WhatsApp Application open कर लेना है।
Step 2. अब आपको Status वाले Section में जाना है, और नीचे Camera वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3. अब आपको जिस भी image हो या Video में Location डालना है, आपको सिंपली उस image/ video को select कर लेना है।
Step 4. अब आपको ऊपर में एक emoji का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको उस emoji वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 5. अब आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा जिसमें आपको बहुत सारे emoji देखने को मिलेगा, जिसमे आपको बहुत सारे stickers भी देखने को मिलेगा, तो आपको sticker वाले ऑप्शन में एक Location का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको उस Location वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

ध्यान दें:– आपको अपने फोन में Location को चालू रखना है, तभी आप Location लगा पाएंगे।
Step 6. उसके बाद आपको Set your current location वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिससे अभी आप जिस जगह पर होंगे उस जगह का लोकेशन लग जाएगा उसमें आपको किसी भी तरह की editing नहीं करनी पड़ेगी।

Step 7. उसके बाद आपका current Location आपके Status में लग जाएगा उसके बाद आपको नीचे Send वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपका Status Send हो जाएगा।

इन सारे स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से WhatsApp status पर का Current location लगा सकते हैं।
know More:–
WhatsApp Status पर दूसरे जगह का location कैसे लगाएं?
तो दोस्तों अभी ऊपर आपने यह जाना कि आप अपना current location (अभी आप जिस जगह पर हैं) अपने WhatsApp Status पर कैसे लगाएं? लेकिन अब हम लोग बात करने वाले हैं कि आप अपने WhatsApp Status पर दूसरे जगह का location कैसे लगाएं?
अगर आप कहीं घूमने जाते हैं और वहां का फोटो क्लिक कर लेते हैं लेकिन उस वक्त आपको टाइम नहीं मिलता है या किसी कारणवश आप उस वक्त Status नहीं लगा पाते हैं और आप चाहते हैं कि घर जाकर उस location का status लगाऊंगा, लेकिन आपको ये पता नहीं होता है की आप दूसरे जगह का location कैसे लगाएं, तो मैं आपको यही जानकारी देने वाला हूं। मैं आपको Step by Step बताऊंगा कि कैसे आप WhatsApp Status पर दूसरे जगह का location कैसे लगाएं?
Step 1. सबसे पहले आपको WhatsApp Application open कर लेना है।
Step 2. अब आपको Status वाले Section में जाना है, और नीचे Camera वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 3. अब आपको जिस भी image या Video में Location डालना है, आपको simply उस image/video को select कर लेना है।
Step 4. अब आपको ऊपर में एक emoji का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको उस emoji वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 5. अब आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा जिसमे आपको बहुत सारे stickers भी देखने को मिलेगा, तो आपको sticker वाले ऑप्शन में एक Location का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको उस Location वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 6. उसके बाद आपको ऊपर में एक Search Bar का icon देखने को मिलेगा, जिसमे आपको जिस भी जगह का location डालना है, simply आपको उस जगह को search कर लेना है।

Step 7. Search करने के बाद आपको उस जगह के आस पास जितने भी famous जगह है आपको सारे जगह map में देखने को मिल जाएगा, तो आप उस जगह को अपने WhatsApp Status पर लगा सकते हैं।
तो दोस्तों अभी आपके यह जाना कि व्हाट्सएप स्टेटस पर किसी दूसरे जगह का लोकेशन कैसे लगाते हैं और मुझे उम्मीद है कि आपको यह पूरी जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी आप इन step को follow करके आसानी से आप अपने WhatsApp Status पर अपना current location या किसी दूसरे जगह का location लगा सकते हैं।
Last Word
दोस्तों आज का ये topic WhatsApp Status पर Location कैसे डाले? आपको बिल्कुल आसान शब्दों में समझ में आ गया होगा, अगर आपको कहीं भी समझने में दिक्कत हुई हो तो आप बेझिझक comment में पूछ सकते हैं। अगर आपको आज का ये मजेदार टॉपिक पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
इस पोस्ट को अपने Social Media Platform पर भी शेयर जरूर करें जैसे Telegram, facebook, Instagram etc.
Your Question ? or Feedback !