Full Jaankari
  • HOME
  • Android Apps
  • Knowledge
  • Internet
    • Social Media
  • Games
  • कैसे करें?
  • क्या है?
    • कौन है?
  • पैसा कैसे कमाएं?
Android Apps

10+ Photo को जोड़ने वाला Apps Download करें।

By Wahid Ansari 0

Photo ko Jodne Wala Apps

Hello दोस्तो स्वागत है आज के हमारे इस नए पोस्ट में क्या आप भी चाहते है। Photo को एक साथ जोड़ना या आप photo जोड़ने वाले Apps की तलाश मे है तो बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज मैं आपको Photo को जोड़ने वाली ऐप्स के बारे में पुरी Details के साथ जानकारी देने वाला हूं। जिसके मदद से आप किसी भी तरह का दो अलग-अलग फोटो को एक साथ आसानी से जोड़ सकते है, अभी के दौर में हमलोगों को बहुत से काम मे Combined की आवश्यकता पर जाति है। 

या कुछ लोगो को फोटो edit करते समय दो फोटो को एक साथ जोड़ने की आवश्यकता पर जाता है। आज इन सभी स्मार्ट फोन फीचर की वजह से सोसल मीडिया पर लोगों ने काफी तदाद मे एक साथ जुडे दो या दो से अधिक फोटो सोसल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। आज के समय मे सबसे ज्यादा क्रेज सेल्फी लेने का चल रहा है। सेल्फी लेने के ही वजह से लोगो का फोन का Storage बहुत कम समय में भर जाते है। जिसके कारण उन्हें कुछ फोटो को Delete करना पर जाता है।

लेकिन दोस्तो आपने फोटो जोड़ने वाला ऐप के बारे में तो सुना होगा। जिसे Photo Collage App कहते है। ऐसे ऐप्स की मदद से आप कई सारे फोटो एक साथ फ्रेम में जोड़ सकते है। यह अपने फोटों को कम स्टोरेज में रखने का सबसे बेस्ट तरीका है। बहुत से लोगों दो फोटो को एक साथ रखना बेहद भी करते है। दोस्तो यदि आप भी दो या दो से अधिक फोटो को जोड़ना पसंद करते है तो इस लेख में हम आपको 10+ बेस्ट फोटो जोड़ने वाला ऐप्स के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाला हूं। आप हमारे साथ अंत तक बने रहे।

Table of Contents

  • Photo जोड़ने वाला Apps Download
    • 1. Ultimate photo Blender/ Mixer
    • 2. Family Photo Frame 
    • 3. Photo Collage Maker & Editor 
    • 4. Collage Maker photo Editor
    • 5. PicCollage: Grid & Story Maker
    • 6. Layout From Instagram: Collage
    • 7. All photo Editor Collage Maker
    • 8. Photo Collage Editor
    • 9. Blend Collage Free 
    • 10. Photo Blender: Mix Photos
    • 11. PicsArt 
  • अंतिम शब्द

Photo जोड़ने वाला Apps Download

दोस्तों अगर मैं बात करूं Photo जोड़ने वाला ऐप्स के बारे मे तो आपकों Google Play Store पर बहुत सारे ऐप्स मौजूद मिलेंगे। लेकिन आपकों उन सभी ऐप्स मे से भरोसेमंद ऐप खोजना थोड़ा मुश्किल होगा। इसलिए मैं आपको जिन ऐप्स के बारे मे बताऊंगा वो काफी बढ़िया और पॉपुलर है जिसके मदद से आप आसानी से बिल्कुल मुफ्त में दो Photo को या दो से अधिक फोटो को एक साथ जोड़ सकते है तो चलिए दोस्तो इस लेख को आगे की ओर बढ़ाते है और 10+ Photo जोड़ने वाला ऐप्स के बारे विस्तार से जानकारी देने का कोशिश करूगा।

1. Ultimate photo Blender/ Mixer

Photo ko jodne wala apps

दोस्तो अगर इस ऐप की बात करें तो यह ऐप हमारे लिस्ट की पहला ऐप है जो काफी शानदार और लोकप्रिय Photo को जोड़ने वाला ऐप माना जाता है। इसमें आपको फोटो जोड़ने के कमाल के Style देखने कोमिल जायेंगे। उसके साथ ही इसमें आपकों काफ़ी और मज़ेदार फोटो एडिट भी देखने को मिल जाता है। यहां तक कि आप इस ऐप के मदद से। अपने फोटों को Hd में बदल सकते है। इसमें आपको काफी ज्यादा मात्रा में Effects देखने कोमिल जायेंगे। जिनका उपयोग करके आप अपने फोटों को एक बढ़िया लुक प्रदान कर सकते है।

इतना ही नहीं बल्कि इसमें आपको Borders, Frame, Stickers का भी बढ़िया  कलेक्शन देखने को मिल जाता है। वहीं पर आप चाहें तो अपने फोटों के ऊपर कुछ भी  अलग-अलग  Style मे कुछ भी लिख सकते है। गजब के इन मजेदार फीचर के साथ आने वाले इस ऐप को अभी तक 10 मिलियन से भी अधिक लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है बिल्कुल मुफ़्त में  इसके साथ ही इस्तेमाल करने वाले यूज़र ने इस ऐप को 4.6 की स्टार रेटिंग भी प्रदान किए हैं 

App NameUltimate Photo Blender/ Mixer
App Size22 MB
Rating4.6★
Download10 Million+
DOWNLOAD

Know More:–

1.Cartoon बनाने वाला Apps 
2.Photo को Cartoon बनाने वाला Apps 

2. Family Photo Frame 

Photo ko jodne wala apps

इस ऐप की बात करें तो यह हमारे लिस्ट के दूसरे नंबर पर है जो काफी शानदार और पॉपुलर ऐप है जो आपके फोटो को एक साथ जोड़ने का सुविधा प्रदान करते है। जैसा की आप इसका नाम से ही अंदाजा लगा सकते हो कि। इसमें आप फैमिली से जुड़े काफी बढ़िया Template देखने को मिलते है। तो यह बात सच है की इसमें आपको 1000  से भी अधिक Templates देखने को मिलेंगे। वहीं इसमें 300 से भी ज्यादा Love Themes  देखने को मिलेगा। 

इसके अलावा आपकों इसमें 1000 से ज्यादा संख्या मे फोटो के फ्रेम देखने को मिलता है। इतना ही नहीं इसमें आपको Family, Love, Baby,  Congratulations से भी जुड़े Frame देखने को मिलेगा। इसमें आपको एक photo Edit करने का भी विकल्प देता है जिसके मदद से आप अपने किसी भी फोटो को Crop, Rotate, Zoom इत्यादि भी कर सकते है। इसके साथ ही इसमें आपको Beautiful ट्रेंडी स्टीकर का भी विकल्प देता है। इसके इतने सारे गुणों के वजह से दुनिया भर में लगभग इस ऐप को अभी तक 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किया जा चुका है।

App NameFamily Photo Frame
App Size14 MB
Rating4.4★
Download10 Million+
DOWNLOAD

3. Photo Collage Maker & Editor 

Photo ko jodne wala apps

दोस्तो यह ऐप भी काफी बढ़िया और पुरानी है जो आपके कई सारे फोटो को एक साथ Collage करने का विकल्प प्रदान करता है यह ऐप आपके लिए काफ़ी यूजफुल साबित होने वाला है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की इस ऐप को अभी तक 100 मिलियन से भी अधिक लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है वो भी बिल्कुल फ्री में। यह ऐप काफी अद्भुत फोटो जोड़ने वाला Apps सिर्फ एक फोटो ही नहीं जोड़ने का काम करता है बल्कि एक फोटो एडिटर भी है।

 इसमें कमाल के Photo Frame भी देखने को मिलता है। इतना ही नहीं इसमें आपको कमाल के Layout भी देखने को मिल जाते है। वाही बात करे सुंदर स्टीकर जो आपके फोटो को। काफी बढ़िया लुक देते है। फोटो को अद्भुत लुक देने के लिए लिए। आप फिल्टर का भी इस्तेमाल कर सकते है वहीं बात करूं उस ऐप की feature की तो इसमें आपको अपनी फोटो को जोड़ने के लिएभी काफी बेहतरीन Tools मिल जाता है। इसमें इतने मजेदार फीचर की वजह से यह ऐप काफी लोकप्रिय है।

App NamePhoto Collage Maker & Editor
App Size43 MB
Rating4.0★
Download100 Million+
DOWNLOAD

4. Collage Maker photo Editor

Photo ko jodne wala apps

Collage Maker photo Editor एक बहुत ही पॉपुलर और लोकप्रिय App है गजब के इस फोटो जोड़ने वाला App में आपको सिर्फ़ दो फोटो जोड़ने का विकल्प नही बल्कि आपको 20 फोटो को भी आपस में जोड़ने का फीचर मिल जाता है। इसके अलावा  आपको इसमें Background को भी बदलने और काफ़ी मज़ेदार Sticker का भी इस्तेमाल करने को मिल जाता है। वही पर अगर आप अपने फोटो पर कुछ लिखना चाहते है तो आपको गज़ब का Text Style (stylish fonts) भी देखने को मिलेगा।

इसके अलावा फोटो को जोड़ने के लिए आपको इस ऐप मे 100 से भी ज्यादा लेआउट देखने को मिल जाता है इतना ही नही इसमें आपको अपने फोटो के साइज और अपने फोटो फ्रेम पर अलग- अलग तरह के बॉर्डर का भी इस्तेमाल कर सकते है।  इसमें आपको  अपने फोटो पर apply करने के लिए कमाल के फिल्टर भी देखने को मिल जाते है, इसके इतने मजेदार फीचर की वजह से लोगो ने काफी पसंद किया है इस ऐप को उसका जायजा आप इस बात से लगा सकते है की इस ऐप को। दुनिया भर में 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किए जा चुका है।

App NameCollage Maker photo Editor
App Size13 MB
Rating4.7★
Download100 Million+
DOWNLOAD

5. PicCollage: Grid & Story Maker

Photo ko jodne wala apps

PicCollage App भी एक लोकप्रिय  फोटो जोड़ने वाला ऐप है। इस ऐप मे आपको। फोटो कॉलेज का रीयल मजा आने वाला है। क्योंकि इस ऐप मे बहुत ही शानदार हाँलीडे लेआउट्स मिल जाते है। जिनके मदद से आप बहुत ही मज़ेदार फोटो फ्रेम बना सकते है इस ऐप के मदद से आप दो या दो से अधिक फोटो आसानी से Collage कर सकते है। इस ऐप को खास करके फोटो को जोड़ने के लिए ही लॉन्च किया गया है। जिसका इस्तेमाल दुनियां भर के लोगो ने किया है।

इसका अंदाजा आप इस तरह लगा सकते है की इस ऐप को अभी तक यूजर ने 50 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड कर चुके है वो भी बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल किए हैं। अगर आप भी अपने फोटो को जोड़ने के लिए ऐप्स की तलाश में हैं तो यह ऐप आपको वह सभी फीचर्स उपलब्ध कराई है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने कई तस्वीर को एक साथ जोड़ सकते है। तो मैं उम्मीद करता हूं कि यह App आपके लिए काफी महत्पूर्ण साबित होगा।

App NamePicCollage: Grid &Story
App Size26 MB
Rating4.5★
Download50 Million+
DOWNLOAD

6. Layout From Instagram: Collage

Photo ko jodne wala apps

अगर मैं इस ऐप की बात करूं तो यह एप्लीकेशन बहोत ही कम साइज मे और आधुनिक खुबियों के साथ play Store पर मौजूद है। इस ऐप को डाउनलोड करने पर आपके फ़ोन के स्पेस पे ज्यादा लोड नही पड़ने वाला Layout From Instagram जो एक बहुत ही अच्छा और पॉपुलर  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram का प्रोडेक्ट है। जो आपके ढेर सारे ग्रुप फोटो को एक साथ जोड़ने में सहायता करती है।

इस एप्लीकेशन को Instagram द्वारा  लॉन्च करने का असल मकशद यह है कि उसके यूजर अपने। अलग-अलग मोमेंट  के फोटो को एक फ्रेम मे जोड़ कर प्लेटफार्म पर स्टोरी साझा कर सके। या उसे पोस्ट कर सकें। इस तरह यह ऐप आपको समझ में आया गया होगा कि आपके लिए कितना महत्पूर्ण है आप इस एप्लीकेशन मे ज्यादा कुछ नहीं बल्कि आप अपने कई सारे तस्वीर एक साथ जोड़ सकते हैं। और उसके फ्रेम को आप अपने से कस्टमीज कर सकते है।

App NameLayout From Instagram: Collage
App Size4.5 MB
Rating4.1★
Download100 Million+
DOWNLOAD

7. All photo Editor Collage Maker

Photo ko jodne wala apps

यह एप्लीकेशन भी बहुत बढ़िया फोटो जोड़ने वाला एप्स है, इस ऐप की मदद से भी आप दो या दो से अधिक फोटो एक साथ जोड़ सकते हैं, इस ऐप मे आपको शानदार टेम्पलेट और लेआउट देखने को मिल जाता है। जिसके मदद से आप शानदार फोटो फ्रेम बना सकते हैगूगल प्ले स्टोर पर इस Photo Jodne Wala Apps के 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

और Play Store पर 4.3 का स्टार रेटिंग मिला है। यह ऐप काफी बेहतरीन प्रदर्शन करता है। इस ऐप का इस्तेमाल मैं ने खुद अपने फोटो जोड़ने के लिए किया हु। इस ऐप का इस्तेमाल आप अपने किसी भी फोटो को जोड़ने के लिए कर सकते है। बिल्कुल फ्री में आपके के कई सारे फोटो को एक साथ जोड़ देता है। इस ऐप का download Link निचे दिया गया है।

App NameAll Photo Editor Collage
App Size48 MB
Rating4.5★
Download10 Million+
DOWNLOAD

8. Photo Collage Editor

Photo ko jodne wala apps

यह एप्लीकेशन भी बहुत ही शानदार और पॉपुलर हैयह अपने कमाल के फीचर की वजह से आज लोगों की पसंद बन चुका है। क्योंकि  इस एप्लीकेशन को दुनिया भर के बहोत से लोगों ने इस ऐप को इस्तेमाल कर रहे है। इस ऐप के मदद से आप एक साथ दस फोटो को जोड़ सकते हैअगर आप चाहें तो उसको बारी बारी से सजा सकते है फ्रेम में।

इस ऐप के माध्यम से आप अपनेफोटो को कई तरह के फिल्टर की मदद से खूबसूरत बना सकते है। और उनपर आप चाहें तो अलग-अलग किस्म के स्टिकर भी लगा सकते है। यहां पर आप अपने फोटो का बैकग्राउंड चेक कर सकते हैं और अपने मन पसंद बैकग्राउंड को जोड़ सकते हैं जिसमे आपके फोटो फ्रेम सेलेक्ट करने का कई सारे ऑप्शन भी दिए जाते है। यह एप्लीकेशन आपके लिए काफ़ी यूजफुल साबित होगा। 

App NamePhoto Collage Editor
App Size30 MB
Rating4.3★
Download100 Million+
DOWNLOAD

9. Blend Collage Free 

Photo ko jodne wala apps

दोस्तो अगर आप किसी ऐसे दो फोटो बनाने वाला Apps के तलाश मे है। जिसमें आप अलग-अलग बॉक्स मे फोटो को ना जोड़कर एक ही साथ में ब्लेंड करके उन photo को जोड़ने चाहते है। तो यह एप्लीकेशन आपके लिए यूजफुल और सबसे बढ़िया साबित हो सकता है।

यह एप्लीकेशन जुड़े हुए फोटो ब्लेंडिंग और बहुत शानदार क्रिएट करता है इस ऐप से आप एक साथ कई अलग-अलग फोटो को जोड़ने का विकल्प देता है यह ऐप आपके लिए काफी महत्पूर्ण है इस ऐप को दुनिया भर के 10 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड करके इस्तेमाल मुफ्त में किया है। इस दौरान आप इस ऐप का जायज ले सकते है की काफी बेहतरीन और भरोसेमंद ऐप है।

App NameBlend Collage Free
App Size6.9 MB
Rating4.3★
Download10 Million+
DOWNLOAD

10. Photo Blender: Mix Photos

Photo ko jodne wala apps

इस एप्लीकेशन की बात करूं तो यह ऐप भी खास करके फोटो को जोड़ने के लिए ही लाया गया है इस ऐप के मदद से आप किसी भी दो या दो से अधिक फोटो को। आपस मे जोड़कर 50 से भी अधिक स्टाइल मे उसे फोटो को एडिट कर सकते है। इसके अलावा आपको इसमें 1000 से भी ज्यादा Collage Frame देखने को मिल जाते है। इसके अलावा आपको इसमें Mirror Blende और काफी अधिक मात्रा में फ्रेम भी देखने को मिल जाते है।

वही अपनी फोटो को और बढ़िया और खूबसूरत दिखाने के लिए आप इस ऐप मे स्टीकर। का भी इस्तेमाल कर सकते है। इस ऐप मे आपको काफी अनोखा और कमाल के ब्लेंडिंग स्टाइल भी देखने को मिल जाते है। जिनमे से Vertical Wave, Circle Blending, Up down Blending, काफी ज्यादा इस ऐप मे प्रचलित स्टाइल है इतने मजेदार खुबियों से भरे दुनिया भर में इस ऐप को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर चुके है। और साथ ही मे play store पर 4.6 स्टार रेटिंग भी प्राप्त है।

App NamePhoto Blender: Mix Photos
App Size 17 MB
Rating4.5★
Download1 Million+
DOWNLOAD

11. PicsArt 

Photo ko jodne wala apps

picsArt एप्लीकेशन काफी बेहतरीन और पॉपुलर ऐप मानी जाती है क्योंकि यहां पे आपको किसी भी फोटो को जोड़ने में बहोत ही आसानी होगा और साथ ही आप जितना चाहो उतना फोटो। को अपने अनुसार एक साथ जोड़ सकते है। वैसे तो इस ऐप मे कुछ फीचर प्रिमियम मिलेंगे। लेकिन यहां पर बहुत से ऐसे फीचर भी है जो बिल्कुल Free है। उन्ही में एक फीचर Photo को जोड़ने वाला भी है।

इस ऐप मे आप लगभग सभी फीचर का इस्तेमाल फ्री में कर सकते है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल लगभग सभी लोग एडिटिंग के दुनियां मे फेमस होने के लिए करते है। क्योंकि यहां आपको बहोत ही भरी मात्रा में फीचर उपलब्ध कराई जाती है। इस ऐप का फीचर का इस्तेमाल आप जितना भी करले लेकिन बहुत से ऐसे फीचर यहां मौजूद जिसके बारे में शायद ही आपको मालूम होगा। इसी कारण है कि दुनियां भर के सभी लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं।

App NamePicsArt
App Size36 MB
Rating4.2★
Download1 Billion+
DOWNLOAD

अंतिम शब्द

तो दोस्तो मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दिया गया जानकारी 10+ Photo को जोड़ने वाला Apps के बारे में जो आपको बेहद पसंद आया होगा। इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर ज़रूर करें। अगर आपको के मन इस लेख से जुड़ा किसी भी तरह का कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

Related

TAGSBahut photo ko ek sath Kaise jode Bahut sare photo ko ek sath jodne wala apps do photo ko ek photo me kaise karen Do photo ko ek sath Kaise jode Do photo ko jodne wala apps Do se jyada photo ko jodne wala hai Photo jodne wala apps

Related Posts

10+ Fingerprint Lock लगाने वाला Apps Download करें।
Mausam Dekhne wala Apps
10+ मौसम देखने वाला Apps Download करें।
Photo par gana lagane wala apps
10+ Photo पर गाना लगाने वाला Apps Download करें।

Wahid Ansari

आपका स्वागत है fulljaankari.com में, मेरा नाम Wahid Ansari है और मैं इस website का Author और Co-Founder हूँ। आपको यहां Android Apps/Games/पैसा कैसे कमाएं और Internet जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी दी जाती है। आप Google पर fulljaankari.com Search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « 10+ Fingerprint Lock लगाने वाला Apps Download करें।
Next Post: 10+ Photo पर शायरी लिखने वाला Apps Download करें। »

Reader Interactions

Your Question ? or Feedback ! Cancel reply

Are there any thoughts you’d like to share with Us ?

Primary Sidebar

Latest Posts

  • Mobile में BioData कैसे बनाएं? [जाने 3 आसान तरीके]
  • WWE का मालिक कौन है? यह किस देश में होता है?
  • NPU क्या है? और ये कैसे काम करता है? इसके फायदा और नुकसान
  • 10+ Photo पर गाना लगाने वाला Apps Download करें।
  • दुनिया का सबसे ठंडा जगह कौन सा है?

Footer

About Blog

Full Jaankari  logo

स्वागत है आपका fulljaankari.com में। यहां आपको Andriod Apps/Games/पैसा कैसे कमाएं/ Technology और Internet जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलती रहती है।

Contact us: fulljaankari@gmail.com
  • Home
  • About Us
  • Privacy Policy
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Terms and Conditions

Copyright © 2022–2023 ∙ Full Jaankari All Rights Reserved
Content Protection by DMCA.com