
क्या आप यह जानना चाहते हैं कि NPU क्या होता है और यह किस तरह से काम करता है, इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है कि यह क्या होता है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम यही बात करने वाले हैं कि NPU क्या होता है और ये कैसे काम करता है?
दोस्तों दुनिया जैसे जैसे तरक्की कर रही है वैसे वैसे नए नए चीजों का आविष्कार होता जा रहा है, और नए-नए चीजों का आविष्कार होने का सिलसिला रुका नहीं बल्कि और तेजी से बढ़ता जा रहा है और ऐसे में ही Data Processing भी अपनी स्पीड को बढ़ाने के लिए ना जाने क्या-क्या कर रहा है, ताकि ये भविष्य में होने वाले कामों को करने में सक्षम हो सके।
अगर आज के टेक्नोलॉजी की बात करें तो जो भी मशीनें आजकल बनाई जा रही है अभी के वक्त लोगों को उसको कम से कम जरूरत पड़ती है लेकिन ऐसी बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखकर Researcher और यह सोच रहे हैं कि क्यों न future के लिए कोई ऐसी मशीन बनाई जाए जो की पूरी तरह से automatic हो।
आजकल लगभग सारे industries और Companies अपने कामों को इंसानों से ज्यादा मशीनों से करवाना ज्यादा better समझते हैं क्यूंकि मशीनों से काम करवाने पर गलती भी नही होती है और कम पैसों में अच्छा काम हो जाता है और इंसानों से काम करवाने पर गलती हो भी सकती है लेकिन मशीन से नहीं हो सकती।
और इस Technology को AI यानी की (Artificial intelligence) कहते हैं यहां सारी मशीनों को कृत्रिम बुद्धि (मानव और अन्य जन्तुओं द्वारा प्रदर्शित प्राकृतिक बुद्धि के विपरीत मशीनों द्वारा प्रदर्शित बुद्धि है।) प्रदान की जाती है। जो की अपने intelligence की सहायता से खुद ही सारा task complete कर लेते हैं।
इस प्रकार के techonologies के लिए complex machine learning algorithms की आवश्यकता पड़ती है ताकि इसको सही तरीके से चलाया जा सके और ये algorithm अच्छे से और fast run करे इसके लिए microprocessor की आवश्यकता पड़ती है ताकि उन प्रोसेसिंग power को बढ़ाया जा सके, और इन सारे कामों को अंजाम देने के लिए NPU का इस्तेमाल किया जाता है।
अभी तक मैंने आपको जो बताया i hope, कि आपको समझ में आ गया होगा, तो चलिए अब बात कर लेते हैं आज के विषय को लेकर NPU क्या है? और ये कैसे काम करता है?
NPU क्या है? What is NPU
NPU एक तरह का Processing Unit होता है जो की एक खास प्रकार का microprocessor होता है, जिसे कुछ इस प्रकार से Design किया गया है की ये machine learning algorithms को accelerate (तेजी लाने) में मदद करता है। इस काम को करने के लिए ये predictive models जैसे की artificial neural networks or random forests पर प्रचालन करता है।
NPU का Full Form क्या होता है?
NPU का मतलब यानी की NPU का Full Form Neural Processing Unit होता है, जिसको neural processor भी कहा जाता है।
Get more Information:–
NPU का दूसरा नाम क्या-क्या है?
मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि NPU के बहुत से नाम है, और बहुत से लोग इसको अलग अलग नाम से जानते हैं जैसे की Tensor Processing Unit (TPU), Neural Network Processor (NNP), Intelligence Processing Unit (IPU), Graphics Processing Unit (GPU), Vision Processing Unit (VPU) के नाम से जाना जाता है।
List of Machine Learning Processors
Machine Learning Processors का list नीचे पढ़े:–
Designer | NPU |
Alibaba | ALI–NPU |
Baidu | Kunlun |
Bitmain | Sophon |
Cambricon | MLU |
TPU | |
Graphcore | IPU |
Intel | NNP Myriad EyeQ |
Nvidia | Volta |
Neural Network क्या है?
ये एक तरह का Device या आप कह सकते हैं की ये एक तरह का Software Program होता है, इसमें Interconnected Elements Information को process करते रहते हैं, और इसके साथ ही ये past patterns के हिसाब से उससे adapting और learn भी करते रहते हैं।
Neural Network Processing क्या है?
अगर हम किसी भी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बात करें तो आपको सभी में Artificial Intelligence (AI) की गूंज महसूस होगी और इस term का इस्तेमाल ज्यादातर मार्केटिंग team किया करते हैं और वही जब हम AI की बात करते हैं तब वही हम Specifically Machine Learning की बात कर रहे होते हैं।
अधिकांश technologies जैसे Silicon IPs में Specialized Hardware Block का उपयोग किया गया है, उन्हें खास तौर पर optimize किया गया है जिससे की उसमे Convolutional Neural Networks (CNNs) आसानी से run हो सके।
तो अब इससे एक बात साबित हो जाती है कि Neural Networks का इस्तेमाल खास तौर पर Speed and Accuracy को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
NPU का उपयोग कहां किया जाता है?
जैसा कि मैंने आपको ऊपर AI के बारे में कुछ जानकारियां दी हैं वैसे ही मैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम सभी के स्मार्टफोन में AI available होता है और अगर इसके particle की बात की जाए तो ये iPhone X में Neural Engine इसकी A11 Bionic Chip का हिस्सा रही है।
Huawei Kiri 970 chip में भी Neural Processing Unit होता है, और साथ ही साथ Pixel 2 में भी एक secret AI-powered imaging chip को activate कर दिया गया है।
यानी की इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम ये कह सकते हैं की NPU का इस्तेमाल या उपयोग स्मार्टफोन में किया जाता है।
NPU के फायदे और नुकसान
- अगर आप NPU के फायदे या नुकसान के बारे में जानना चाहते हैं तो इसका सबसे अच्छा और बेहतरीन example है Robot movie अगर आपने यह movie नहीं देखी है तो आप इस movie को देखकर NPU के फायदे व नुकसान के बारे में जान सकते हैं।
- NPU का सबसे खराब नुकसान यह है कि यह भी बाकी processor की तरह गिरने के बाद खराब हो जाता है।
- NPU अन्य Processor के मुकाबले में काफी ज्यादा महंगा आता है।
Conclusion___
मुझे पूरी उम्मीद है कि इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों ने जाना कि NPU क्या है और ये कैसे काम करता है? के बारे में मैंने आपको पूरी जानकारी दे दी है और i hope, कि आप लोगों को NPU क्या है? के बारे में समझ में आ गया होगा।
अगर आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिला हो या अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप हमसे बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।
इस पोस्ट को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें, और ऐसे ही नए-नए जानकारी पाने के लिए fulljaankari.com से जुड़े रहे
Your Question ? or Feedback !