
तो दोस्तों क्या आप जानते हैं Google Assistant से Hindi में बात कैसे करें? अगर आप नहीं जानते हैं तो आज के हम इस लेख के माध्यम से यह सीखेंगे के Google Assistant से हिंदी में बात कैसे किया जाता है। इससे जुड़ी सभी जानकारियां इस लेख में हम जानेंगे। तो इस लेख में आप हमारे साथ अंत तक बने रहे।
Google Assistant गूगल के ही कंपनी का एक virtual assistant है, जो आपके द्वारा पूछे गए सही सवालों के जवाब आपके द्वारा चुने गए भाषा में देता है। यह आपसे एक फ्रेंड की तरह बात कर सकता है। इससे आप जो भी सवाल करेंगे ये उसका सही जवाब देगा।
आप Google assistant से हिंदी में बात करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए सारे step को follow करना होगा, जिसके बाद आप Google assistant से हिंदी में बात कर सकते हैं। तो आगे बढ़ने से पहले हम यह जान लेते हैं कि Google Assistant क्या है?
Google Assistant क्या है?

Google Assistant एक गूगल के द्वारा बनाया गया एक voice assistant है, जो आपके द्वारा पूछे गए सवाल का सही जवाब देता है। गूगल असिस्टेंट की मदद से आप बहुत सारे काम को आसानी से कर सकते हैं। जैसे कि आप गूगल से पूछ कर यह पता कर सकते हैं कि आज का मौसम कैसा रहेगा, आप अपना नाम पूछ सकते हैं, आप google assistant को बोल कर किसी को भी call कर सकते हो।
अगर आप यह सोच रहे हैं कि Google Assistant एक app है, तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं क्यूंकि गूगल असिस्टेंट एक app नहीं बल्के गूगल के द्वारा बनाया गया एक ऐसा फीचर्स है जो हर एक एंड्रॉयड फोन में उपलब्ध रहता है। Google Assistant से Hindi में बात कैसे करें?
Google Assistant को 2022 में C.E.O of Google ''Mr. Sundar Pichai'' के द्वारा लांच किया गया। इससे पहले भी बहुत सारे app गूगल के द्वारा बनाए गए, लेकिन वह सारे app ज्यादा famous (प्रसिद्ध) नहीं हो पाए क्यूंकि उनका उपयोग करना बहुत कठिन था, लेकिन गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
Google Assistant वॉइस कमांड के साथ-साथ Text command भी करता है, इसीलिए आप इसका दोनों तरीकों से लाभ उठा सकते हैं। आपको कौन सा तरीका उपयोग करना है ये आपके choice के ऊपर निर्भर करता है।
Google Assistant को हिंदी में कैसे करें?
Google Assistant से हिंदी में बात करने के लिए आपको नीचे बताए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना है, जिसके बाद आपका गूगल असिस्टेंट हिंदी में चलने लगेगा, Google Assistant से Hindi में बात कैसे करें?
Step 1. सबसे पहले आपको अपन Google open कर लेना है।
Step 2. अब आपको ऊपर Email वाले logo पर क्लिक कर लेना है।

Step 3. अब आपको बहुत सारे विकल्प सामने आएंगे तो आपको Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 4. अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर सामने आएगा तो आपको Google Assistant वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।

Step 5. अब आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपको ऊपर में एक ऑप्शन मिलेगा Language का तो आपको उसको सिलेक्ट कर लेना है।

Step 6. अब आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा तो आपको ऊपर English (India) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको बहुत सारे language का लिस्ट मिलेगा तो आपको उसमें हिंदी (भारत) खोज कर सिलेक्ट कर लेना है।

अब आपका Language चेंज हो जाएगा आप मेरे द्वारा बताए गए इन स्टेप को फॉलो करके आप अपने गूगल असिस्टेंट का language hindi में आसानी से कर सकते हैं। Google Assistant से Hindi में बात कैसे करें?
Google Assistant क्या क्या करता है?
गूगल असिस्टेंट आपके द्वारा बताए गए वॉइस कमांड के मुताबिक काम करता है आप जैसे ही ''Ok Google'' या ''Hey Google'' कहते हैं तो यह एक्टिवेट हो जाता है और फिर आपके बताए हुए कार्य को करता है।
Google Assistant आपके बहुत सारे काम को आसान कर देता है जैसे की:–
- फोन के किसी भी ऐप को ओपन बोलने पर ओपन कर देता है।
- आपके बोलने पर दुनिया भर के समाचार आपको बता देता है।
- आप मौसम का जानकारी ले सकते हैं।
- फोन के म्यूजिक सिस्टम को कंट्रोल करता है।
- आपके फोन में आए हुए नोटिफिकेशन को भी यह पड़ सकता है यह आपके बोलने पर किसी को भी text message कर सकता है।
- Call mom या किसी का भी नाम लेने पर यह उसको call लगा सकता है।
- यह आपके बोलने पर इंटरनेट से खोज कर बहुत सारी जानकारी आपको दे सकता है, जैसे की समाचार, मौसम, दिशा इत्यादि।
Google Assistant और भी बहुत सारे चीजें है जो आपके लिए कर सकता है। यह आपके कमांड देते ही आपको दुनिया भर की समाचार दिखता है। यह आपके Voice Command पर निर्भर है। यानी आप अपने मोबाइल से जो भी काम है टाइप करके करते हैं वह आपको google assistant को बोलकर करवा सकते हैं।
Google Assistant किन किन Device में होता है?
आजकल बहुत सारे ऐसे मोबाइल फोन है जिनमें Google Assistant की सुविधा प्रदान की गई है, गूगल असिस्टेंट को सबसे पहले गूगल के Pixel मोबाइल फोन में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब यह हर एक डिवाइस में उपलब्ध रहता है। Google Assistant से Hindi में बात कैसे करें?
Android phone में तो यह पहले से ही रहता है लेकिन आने वाले समय में यह सभी डिवाइस में उपलब्ध रहेगा तब आप हर एक डिवाइस में गूगल असिस्टेंट का लाभ उठा सकेंगे।
कैसे पता करें कि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट है या नहीं?
अब तो आप आसानी से समझ गए होंगे कि गूगल असिस्टेंट कितना ज्यादा आवश्यक और कितना अच्छा है लेकिन अगर आपको नहीं पता है कि आपके फोन में गूगल के द्वारा यह सुविधा प्रदान की गई है या नहीं तो आप इसे आसानी से चेक कर सकते हैं।
आपको बस एक बार अपने मोबाइल फोन के होम बटन को कुछ सेकंड के लिए प्रेस किए रखना है उसके बाद आपको ''ok Google'' या ''Hey Google'' बोलना है उसके बाद आपका गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा। उसके बाद आप इसे जो भी इंस्ट्रक्शन देंगे वह इसे फॉलो करेगा
अंतिम शब्द
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह समझ में आ गया होगा Google Assistant से Hindi में बात कैसे करें? वह भी हिंदी में तो मेरे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी गूगल असिस्टेंट से बात करके Enjoy कर सकें।
Great Article
Thanks