
क्या आप भी चाहते हैं अपने मोबाइल फोन में Daily का Newspaper पढ़ना, क्या आप भी चाहते हैं अपने मोबाइल फोन में रोजाना समाचार पत्र को डाउनलोड करके और उसे रियल समाचार पत्र की तरह पढ़ना तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आएं है क्योंकि आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं कि आप अपने स्मार्टफोन में डेली का Newspaper कैसे पढ़ सकते हैं।
दोस्तों पहले के समय में लोग रोजाना Newspaper लिया करते थे और पढ़ा करते थे लेकिन धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी की वजह से लोग Newspaper लेना बंद करती है और अब तो लोग अपने मोबाइल फोन में ही न्यूज़ देखा करते हैं और कुछ लोग तो मोबाइल में ही Newspaper डाउनलोड करके पढ़ते हैं।
आप अपने स्मार्टफोन की मदद से कोई भी न्यूज़पेपर डाउनलोड कर सकते हैं चाहे वो दैनिक जागरण, प्रभात खबर, और भी आप तरह-तरह के Newspaper अपने फोन में डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं, और अगर आप चाहे तो पिछले दिन का भी न्यूज़पेपर डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।
तो चलिए आज के इस पोस्ट को शुरू करते हैं मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने Mobile में Daily का Newspaper कैसे पढ़े? तो इसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप को समझने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
Mobile में Daily का Newspaper कैसे पढ़े?
आजकल लगभग सभी लोग अपने मोबाइल फोन में ही Newspaper पढ़ा करते हैं और ऐसे में उनका पैसा भी बच जाता है, और आप जो भी newspaper चाहे पढ़ सकते हैं चाहे वो दैनिक जागरण हो या प्रभात खबर हो या कोई भी Newspaper हो आप उसे Download करके पढ़ सकते हैं।
तो मैं आपको इस पोस्ट में mainly दो न्यूज़पेपर के बारे में बताऊंगा जिसको आप डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं पहला प्रभात खबर दूसरा दैनिक जागरण, वैसे आप किसी और भी न्यूज़ पेपर को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं लेकिन मैं आपको इन दोनों न्यूज़ पेपर को डाउनलोड करके कैसे पढ़ें इसके बारे में बताऊंगा क्योंकि यह दोनों ही न्यूज़पपर बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है।
प्रभात खबर न्यूज़पेपर Download करके कैसे पढ़े?
अगर आप प्रभात खबर न्यूज़ पेपर डाउनलोड करके पढ़ना चाहते हैं तो मैं आपको इसके बारे में पूरी डिटेल्स बताऊंगा, मैं आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दूंगा कि कैसे आप प्रभात खबर न्यूज़ पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
Step 1. सबसे पहले अपने फोन में Google या Chrome Browser open करें और Search करें My Study Town.
Step 2. अब आपको कुछ ऐसा result show होगा तो आपको ऊपर वाले वेबसाइट पर क्लिक करना है।

Step 3. अब आप इस website में आ जायेंगे, अब आपको थोड़ा नीचे scroll करने पर एक Newspaper 🗞️ का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको उस पर क्लिक कर देना है।

Step 4. अब आपको थोड़ा नीचे scroll down करने पर Hindi Newspaper का ऑप्शन मिलेगा उसमे आपको बहुत सारे न्यूज़पेपर देखने को मिलेगा, तो आपको उसमें Prabhat Khabar वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 5. अब आपको नीचे scroll down करते जाना है, उसके बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा जैसा की आपको नीचे Screenshot देखने को मिल रहा होगा।
Step 6. अब आपको आज का Date और Download का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको जिस भी Date का Newspaper Download करना है, आपको बस Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका न्यूज़पेपर डाउनलोड हो जाएगा, आप ऊपर बताए गए इंस्टेप को फॉलो करके आसानी से प्रभात खबर न्यूज़ पेपर को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में पढ़ सकते हैं।
Note:– अगर आपको आज का Newspaper देखने को नहीं मिल रहा है तो यानी की आज का न्यूज़पेपर अभी upload नहीं किया गया है, जैसे ही आज का न्यूज़पेपर upload होगा उसके बाद आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
दैनिक जागरण न्यूज़पेपर Download करके कैसे पढ़े?
अगर आप चाहते हैं कि दैनिक जागरण न्यूज़पेपर डाउनलोड करके पढ़ें तो मैंने आपको जिस तरीके से प्रभात खबर न्यूज़ पेपर डाउनलोड करना बताया है उसी तरह आप दैनिक जागरण न्यूज़पेपर को भी अपने मोबाइल में डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं दोस्तों इसमें आपको किसी भी तरह का changes नहीं देखने को मिलेंगे आपको पूरे वही स्टेप्स को फॉलो करना है जिस तरह से आपने प्रभात खबर डाउनलोड किया है।
तो चलिए एक बार और मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बता देता हूं कि दैनिक जागरण न्यूज़ पेपर डाउनलोड कैसे करें?
Step 1. पहले की तरह ही आपको अपने Google या Chrome Browser open करना है और Search करना है My Study Town.
Step 2. अब सर्च करने के बाद आपको सबसे ऊपर वाले वेबसाइट My Study Town पर क्लिक करना है।

Step 3. अब आप इस website में आ जायेंगे, अब आपको थोड़ा नीचे scroll करने पर एक Newspaper 🗞️ का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको उस पर क्लिक कर देना है।

Step 4. अब आपको थोड़ा नीचे scroll down करने पर Hindi Newspaper का ऑप्शन मिलेगा उसमे आपको बहुत सारे न्यूज़पेपर देखने को मिलेगा, तो आपको उसमें Dainik Jagran वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 5. अब आपको नीचे scroll down करते जाना है, उसके बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा जैसा की आपको नीचे Screenshot देखने को मिल रहा होगा।
Step 6. अब आपको आज का Date और Download का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको जिस भी Date का Newspaper Download करना है, आपको बस Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

आप जैसे ही आप डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका न्यूज़पेपर आपके file में save हो जाएगा अब आप वहां से उस न्यूज़पेपर को पढ़ सकते हैं।
Last Word
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको आज का यह पोस्ट पसंद आया होगा आज के इस पोस्ट में आपने जाना की Mobile में Daily का Newspaper कैसे पढ़े? मेरे द्वारा बताए गए स्टेट को फॉलो करके आप आसानी से Daily का न्यूज़ पेपर पढ़ सकते हैं, इस तरह से आप केवल दैनिक जागरण या प्रभात खबर ही नहीं बल्कि आप कोई भी न्यूज़ पेपर को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।
अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें।
Your Question ? or Feedback !