
Computer क्या है? अगर आप ये नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है क्यूंकि Computer क्या है ये जानना बहुत मुश्किल है, Because आप एक चीज सीखेंगे तो दूसरा topic आपको अपने आप ही मिल जाएगा क्यूंकि knowledge का सीमा नहीं होता है, तो आज हम इस पोस्ट में कुछ Computer के बारे में जाने की कोशिश करेंगे, और कुछ छोटे छोटे topic पर भी बात करेंगे।
चलिए जानते हैं Computer क्या है? Computer एक तरह का मशीन है जो की बड़ी बड़ी calculation को बहुत ही आसानी से कर लेती है और साथ ही ये Data process करती है, Computer शब्द जो होता है वो Hardware, Software and firmware को संदर्भित करता है, जो को Data को संसाधित करने में इस्तेमाल किया जाता है।
अगर मैं आपको बहुत ही आसान भाषा में समझाऊं तो Computer एक ऐसी मशीन है जो Data process करती है, Computer का इस्तेमाल 20वीं शताब्दी के शुरुआत से ही किया जा रहा है।
आप इसे Advance Electronic Device कह सकते हैं जो raw data को input के तौर पर user से लेता है। फिर उस Data को program के माध्यम से process करता है, और आखिर में ये परिणाम को output के रूप में प्रकाशित करता है। ये numerical and non-numerical दोनों calculation को process करता है। तो चलिए तो detail में जानते हैं की Computer क्या है?
Computer क्या है?
Computer एक Electronic Machine है, जो किसी भी calculation को बहुत आसानी से कर लेती है और इसके साथ ही ये Data process करने का भी काम करता है।
Computer के तीन component होते हैं:– input, processing, output. अगर input की बात की जाए तो ये आमतौर पर Mouse, keyboard होता है और processing की बात करें तो ये microprocessor or CPU (central processing unit) होता है, और अंतिम output तो ये आमतौर पर monitor या television.
दोस्तों computer की मदद से आप बड़ा से बड़ा सवाल को हल कर सकते हैं क्यूंकि ये बहुत high level का calculation बिल्कुल simple way में कर देता है।
Computer कैसे काम करता है?
Computer एक ऐसा Device है जिसका इस्तेमाल Data को store करने में और transmit करने के लिए किया जाता है, इसका इस्तेमाल file, documents को संग्रहित करने से लेकर किसी को इमेल के द्वारा message करना और भी बहुत सारे कामों के लिए किया जाता है। अगर आपको email से message नहीं भेजने आता है तो नीचे दिया गए link पर क्लिक करके email से message करना सीखें।
Computer एक electronic machine है जो microchips का इस्तेमाल करके डेटाकोर स्टोर कर सकते हैं। पहले कंप्यूटर का आविष्कार 1940 के दशक में ब्रिटिश गणितज्ञ एलन ट्यूरिंग के नेतृत्व में वैज्ञानिकों के द्वारा किया गया था। कंप्यूटर का डिजाइन इसीलिए दिया गया था ताकि ब्रिटिश सेना आर्टिलरी टेबल के गणना कर सके।
‘‘Computer’’ word गणना word से बना है, जिसका सिंपल सा मीनिंग ‘‘पता लगाना’’ होता है।
Computer का full form क्या होता है?
तकनीकी रूप से देखा जाए तो कंप्यूटर का कोई फुल फ्रॉम नहीं होता है कंप्यूटर का पूर्ण रूप कंप्यूटर ही होता है लेकिन फिर भी कंप्यूटर का एक काल्पनिक full form होता है जो आपको पता रहना चाहिए तो चलिए जानते Computer का full form क्या होता है?
C – Commonly
O – Operated
M – Machine
P – Particularly
U – Used for
T – Technical
E – Educational
R – Research
Computer की विशेषताएं
Computer में बहुत सारे विशेषताएं होती है जैसे में: Speed, Accuracy, Versatility, and Reliability
SPEED
बड़ी बड़ी डाटा को संसाधित करने में कंप्यूटर एक मानव की तुलना में बहुत ज्यादा तेज है क्योंकि यह गणनाओं को मानव से भी तेज कैलकुलेट कर सकता है।
ACCURACY
Data Scientist डाटा विश्लेषण जैसे सही परिणाम के आवश्यकता वाले कार्य के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं, ताकि सही गणना कर सके।
VERSATILITY
उद्देश्यों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करना अत्यंत बहुमुखी है, और यह बहुमुखी प्रतिभा उन्हें scientist and engineering से लेकर enjoy के साथ-साथ और भी कई अन्य क्षेत्रों में computer का इस्तेमाल करने की अनुमति देती है।
RELIABILITY
जहां तक कंप्यूटर का संबंध है तो यह बिना खराब हुए, टूटे लंबे समय तक चल सकता है क्योंकि इसे अत्याधुनिक विश्वसनीय होने के लिए डिजाइन किया गया है।
Computer का अविष्कार किसने किया है?
Computer का अविष्कार किसने किया है? वैसे तो बहुत लोग Computer के field में अपना योगदान दिया है, लेकिन अभी के इस अत्याधुनिक कंप्यूटर का जनक किसको कहा जाता है? इसमें सबसे ज्यादा computer का योगदान Charles Babage का रहा है Because, उन्होंने ही सबसे पहले Analytical Engine को 1837 में निकाला था।
उनके इस इंजन में Integrated Memory and ALU, Basic flow control का concept लागू था, जिस model पे आजकल के computer का डिजाइन किया जाता है, यही कारण है computer में सबसे ज्यादा योगदान Charles Babage का था, और उनको computer के जनक के नाम से जाना जाता है।
Computer का परिभाषा
Computer एक electronic machine है जो निर्देशों की एक सूची के अनुसार डेटा को इधर से उधर करता है जिसको program कहा जाता है।
Computer word का इस्तेमाल 17th century से ही किया जा रहा है, और ये word 19th century and 20th century तक इन श्रमिकों को संदर्भित करता रहा, जब तक की इसे इस रूप में नहीं मान लिया गया की ‘‘एक मशीन जो स्वचालित रूप से गणना करता है”।
Computer का काम
Input
Input में Raw information को input device का प्रयोग करके कंप्यूटर में डाला जाता है, यह वीडियो या लेटर, फोटो कुछ भी हो सकता है।
Process
इसमें input वाले Data को निर्देश के अनुसार processing किया जाता है, और ये पूरी तरीके से input process है।
Output
जो डाटा पहले से तैयार है उसको रिजल्ट के तौर पर शो किया जाता है और अगर आप चाहे तो show हुए रिजल्ट को अपने memory card में भी सेव कर सकते हैं feature में इस्तेमाल करने के लिए।
Computer के कुछ मुख्य बात
दोस्तों अगर आपने computer case के अंदर देखा होगा तो आपने यह गौर जरूर किया होगा कि अंदर कुछ छोटे-छोटे components होते हैं, जो की बहुत ज्यादा complicated होते हैं लेकिन सच कहा जाए तो वह बहुत ज्यादा complicated नहीं होते हैं जितना आप सोचते हैं तो मैं आपको उन्हीं components के बारे में कुछ जानकारी दूंगा।
CPU
इन छोटे-छोटे Components में एक CPU भी आता है जिसका मतलब होता है Central Processing Unit जो के कंप्यूटर के अंदर एक मदरबोर्ड होता है उसी में यह पाया जाता है और आपको पता है कि कंप्यूटर का दिमाग भी CPU को ही कहा जाता है यह कंप्यूटर में हो रहे सारे गतिविधियों के ऊपर नजर रखता है, और जितना ज्यादा processor का speed होगा उतना ज्यादा यह processing करेगा।
RAM
RAM का मतलब होता है Random Access Memory. जो की System का short term memory होता है, जब भी computer किसी भी तरह का कैलकुलेशन करता है तब यह उस कैलकुलेशन को Temporarily उस Result को RAM में save कर देता है। जब कंप्यूटर बंद हो जाता है तो सारा डाटा भी खत्म हो जाता है अगर आपको अपना डाटा खत्म होने से बचाना है तो आपको अपना डाटा Hard Drive में सेव करना पड़ता है जिसे यह लंबे समय तक रह सकता है।
RAM को Megabytes में और GB को Gigabytes में Measured करते हैं, आपका कंप्यूटर जितना ज्यादा RAM का होगा आपके लिए उतना ही अच्छा होगा।
Hard Drive
Hard Drive में Software, file, Documents etc. को save किया जाता है, जिससे Data ज्यादा समय तक store रह सके।
Motherboard
Computer का main Circuit Board को Motherboard कहा जाता है, यह एक पतली प्लेट की तरह दिखाई देता है लेकिन यह बहुत सारी चीजों को Holding करके रखता है। जैसे में मैं आपको बता दूं CPU, Connectors hard drive, Memory and Optical drive के लिए और साथ ही expansion card video और audio control करने के लिए और कंप्यूटर के सारे parts को connection. एक तरह से देखा जाए तो मदरबोर्ड कंप्यूटर के सारे पार्ट से directly या indirectly way में जुड़ा रहता है।
Power Supply Point
इसका काम Main Power Supply से Power लेकर उसके जरूरत के अनुसार दूसरे components को supply करना।
तो ये थे Computer के कुछ मुख्य part जिसके बारे में मैंने आपको बहुत ही आसानी से समझा दिया है यह सारी चीजें कंप्यूटर में बहुत ही जरूरी होती है।
Know More:–
Last Word
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं की आज का यह लेख Computer क्या है? आपको ये बहुत ही आसानी से समझ में आ गया होगा अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और साथ ही साथ इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें।
अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी हुई हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Your Question ? or Feedback !