
Hello दोस्तो स्वागत है आज के हमे इस नए लेख में आज मैं आपको विश्व के एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जानकारी देने वाला हु जो अमीरों की सूची में आते है जिनकी करोड़ों का कंपनी है। आज के इस दौर सभी लोग करोड़पति बनाना चाहते है और वो सोचते है की इसमें ज्यादा कुछ नहीं करना होगा लेकिन उनको पता नही होता है की अमीर बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है।
जी हां दोस्तो आज मैं आप ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बताने वाला हु जिन्होंने अपने दम पर एक बहुत बड़ी सोशल मीडिया का निर्माण किया जिसका उपयोग आज पूरा विश्व कर रहा है। जी हां आज मैं आपको मार्क जुकरबर्ग के बारे में सारी जानकारी आपके साथ शेयर करने वाला हु की वो कौन है और वो कितने कंपनियों के मालिक है।
- अन्य पढ़ें:-
- Instagram का मालिक कौन है?
- दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है?
- बुर्ज खलीफा का मालिक कौन है?
मार्क जुकरबर्ग कौन है? ये कितने कंपनी के मालिक हैं?

मार्क जकरबर्ग जिसके बारे में आज मैं आपको सारी जानकारी देने वाला हु। मार्क जुकरबर्ग ने अपनी कैरियर की शुरुआत कब की वो कितने कंपनियों के मालिक है उनका Net Worth कितना है। ये सब आज मैं आपको बताने वाला हु तो आप इस लेख में हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे तो चलिए सबसे पहले जानते हैं की मार्क जुकरबर्ग कौन है।
मार्क जुकरबर्ग कौन है?

मार्क जकरबर्ग एक अमेरिकी इन्टरनेट इंटरप्रेन्योर और परोपकारी है। मार्क जकरबर्ग का पूरा नाम मार्क एलियट जुकरबर्ग है इसका जन्म 14 मई 1984 को न्यूयॉर्क के प्लेन्स नमक स्थान पर हुआ था। इनके पिताजी का नाम एडवर्ड जुकरबर्ग है जो एक डेंटिस्ट है और इनकी माता का नाम करेन केम्प्नेर है जो एक मनोचिकित्सक है।
मार्क जुकरबर्ग बचपन से ही कंप्यूटर को सीखने और कंप्यूटर की सारी जानकारी को समझने में दिलचस्पी रखते थे। मार्क जुकरबर्ग ने कई सारे सॉफ्टवेयर भी बनाए हैं जैसे कि म्यूजिक प्लेयर जिसका नाम सायनेप्स मीडिया प्लेयर (Synapse media player) था।
मार्क जुकरबर्ग ने अपने स्कूल में एक ऐसा प्रोग्राम बनाया था जिसको जानकर आपको हैरानी होगी उन्होंने एक ऐसा प्रोग्राम बनाया जिससे उनके घर और उनके पिता के ऑफिस में रखें सारे कंप्यूटर एक दूसरे के साथ कम्युनिकेट कर सकते थे।
अपने स्कूल की पढ़ाई पूरा करने के बाद मार्क जुकरबर्ग ने 2002 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला करवाया और वहीं पर उन्होंने आगे की पढ़ाई की और अपने रूमेट्स Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz, Chris Hughes के साथ मिलकर फेसबुक बनाया और लॉन्च किया था।
मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक कुछ ही कॉलेज के लिए बनाया था लेकिन उनके द्वारा बनाया गया वेबसाइट इतना बेहतरीन था की इसे कॉलेज के बाहर भी डाउनलोड किए जाने लगा और लोगों द्वारा इसका उपयोग किए जाने लगा और लोगों के बीच फेसबुक को लेकर दिलचस्पी बहुत बढ़ने लगी और देखते ही देखते उस वक्त फेसबुक लोकप्रियता के मामले में आसमान छूने लगी।
Facebook ने 2012 तक लगभग 1 बिलियन यूजर एकत्रित कर लिया था और जब उनकी उम्र 2007 में मात्र 23 साल की थी तभी वह दुनिया के सबसे पहले सेल्फ मेड Billionaire बन गए थे।
मार्क जुकरबर्ग के आमदनी की बात की जाए तो Forbes के अनुसार साल 2022 तक मार्क जुकरबर्ग के पास कुल $74.5 Billion Dollar था। जिसको अगर Indian Currency में देखा जाय तो कुल इतने होंगे 61,06,42,97,50,000 (61 खरब 6 अरब 42 करोड़ 97 लाख 50 हज़ार) रूपये होंगे।
मार्क जुकरबर्ग कितने कंपनी के मालिक है?

Facebook के बारे में आज हम सभी जानते हैं इसका इस्तेमाल आज दुनिया भर के सभी यूजर्स करते हैं यह तो आप जानते ही होंगे कि यह सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट किसकी है जी हां यह मार्क जुकरबर्ग की ही है। मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के मालिक हैं और फेसबुक के मालिक होने के साथ-साथ यह 5 अन्य कंपनियों के भी मालिक है।
तो अब हम उन 5 ऐसे ऐप्स और नेटवर्क्स के बारे में जानने वाले हैं जिसके मालिक मार्क जुकरबर्ग है तो चलिए जानते हैं उन सभी ऐप्स और नेटवर्क्स के बारे में जो मार्क जुकरबर्ग के हैं और उनका मालिक मार्क जुकरबर्ग है।
1. Instagram

वर्तमान समय में तो Instagram का मालिक मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की है लेकिन यह Company META ही Instagram को संचालित करती है, Instagram को मार्क जुकरबर्ग ने साल 2012 में $1.0 Billion में खरीदा था।
Instagram को खरीदने के बाद मार्क जुकरबर्ग ने और उनकी Team Member ने मिलकर कड़ी मेहनत करके साल 2012 में Android Version के लिए लॉन्च किया था, Instagram लॉन्च होने के तुरंत बाद ही इसके हर मिनट 2 हजार से भी ज्यादा लोग इस पर Registration कर रहे थे।
Instagram के लोकप्रियता पूरी दुनिया में इतनी तेज़ी से बढ़ रही है की अब आपको हर स्मार्टफोन यूजर के फोन में आपको कोई अन्य सोशल मीडिया ऐप मिले या न मिले लेकिन Instagram जरूर मिल जाएगा।
2. WhatsApp

WhatsApp एक ऐसा चैटिंग एप्लीकेशन है जो आपको हर मोबाइल फोन में देखने को मिल जाएगा शायद ही कोई ऐसा मोबाइल यूजर होगा जिसे WhatsApp के बारे में मालूम ना हो फेसबुक के बाद या दूसरा एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल मैसेज भेजने के लिए किया जाता है लोग भले ही फेसबुक का इस्तेमाल ना करें लेकिन WhatsApp का इस्तेमाल हर कोई करता है।
WhatsApp कंपनी के मालिक ब्रायन एक्टन और जैन कॉम है। इन दोनों ने साथ मिलकर व्हाट्सएप एप्लीकेशन को बनाया था लेकिन दुख की बात यह है कि यह दोनों WhatsApp के मालिक पद पर नहीं रह सके क्योंकि साल 2014 में फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने WhatsApp को $19.3 Billion Dollar में खरीद लिया।
इसीलिए फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग अब WhatsApp के भी मालिक हैं।
3. Beluga

बेलुगा एक बहुत ही लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस है इसे लॉन्च हुए सिर्फ 8 ही महीने हुए थे कि इसे फेसबुक मालिक मार्क जुकरबर्ग ने खरीद लिया और इसे 2010 में शुरू किया गया। इसीलिए वर्तमान में बेलवा के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं।
4. Onavo

Onavo एक इजरायली मोबाइल वेब एनालिटिक्स कम्पनी है। इसे 2010 में गाय रोसेन और टॉय टाइगर ने शुरू किया था लेकिन साल 2013 में फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने $120 Million Dollar में खरीद लिया इसीलिए वर्तमान में Onavo कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग है।
5. Oculus VR

अगर आप गेमिंग के शौकीन है तो आपको इसके बारे में जरूर पता होगा। यह एक वर्चुअल रियलिटी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कम्पनी है। इस कम्पनी ने साल 2012 में कैलिफोर्निया इरविन में मापर लक्की, ब्रेंडन इरीबे, माइकल एंटोनोव और नैट मिशेल ने शुरू किया था।
लेकिन इस कंपनी को फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने $2 Billion Dollar में खरीद लिया। अभी के वर्तमान Oculus VR के मालिक मार्क जुकरबर्ग है।
Final Word
तो दोस्तो आज आपने मार्क जुकरबर्ग के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त की जो यह थी की मार्क जुकरबर्ग कौन है? और यह कितने कंपनी के मालिक है? मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख को पढ़कर कुछ न कुछ जानकारी जरूर मिली होगी।
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। ऐसे ही जानकारी के लिए fulljaankari.com से जुड़े रहे। किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।
Your Question ? or Feedback !