
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आज के हमारे इस नय पोस्ट में इस लेख मे हम बात करने वाले हैं Photo को Cartoon बनाने वाले Apps के बारे में अगर आप भी photo को Cartoon बनाने वाले ऐप्स की तलाश कर रहे हैं, तो यह लेख आप के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगा।
अभी के समय मे कार्टून काफ़ी ज्यादा पॉपुलर हो गया है हर कोई Cartoon देखना पसंद करते है ज्यादा तर छोटे बच्चे Cartoon का दिवाना हो गया है युवा भी बहुत पसंद करते है मैं बताना चाहूंगा कि अभी के दौर मे सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर चले जाओ जैसे:– फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, अधिकांश लोगों ने अपना profile picture पर खुद का Cartoon Photo को लगाएं रहता है जिससे देखकर आपके मन में भी यह ख्याल आते होंगे की हम भी अपने Photo को cartoon की तरह बना सकते हैं।
अगर आप भी अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बेहतरीन Attracted Cartoon Profile Picture लगाना चाहते है जिससे सोशल मीडिया पर आने वाले नय दोस्त आपकी तरफ आकर्षित हो सके, तो आप हमारे साथ इस लेख को अंत तक पढ़े और अपनी ख़ुद का photo या दोस्तो के photo को एक बेहतरीन कार्टून पिक्चर क्रिएट करके मनोरंजन कर सकते है, बिल्कुल आसनी से किसी भी प्रकार के Cartoon Photo Create करके सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
Photo को Cartoon बनाने वाले Apps Download करें।
यदि photo को Cartoon बनाने वाले ऐप्स की बात करू तो Play Store पर आपको ऐसे हजारों App देखने को मिल जायेंगे जिसे आप फोटो को कार्टून बना सकते हैं, लेकिन मैं आपको इस लेख के जरिए जिस App के बारे में बताया है यह ऐप्स बिल्कुल फ्री में अच्छे क्वालिटी में Photo को Cartoon बनाता है मैं आपको Photo को कार्टून बनाने वाले ऐप्स की जानकारी प्रदान करने वाला हूं।
जिसके मदद से आप बहुत ही अच्छे क्वालिटी मे खुद का कार्टून फोटो क्रिएट करके गैलरी मे Save कर सकते है तो चलिए दोस्तों इस पोस्ट को आगे बढ़ाते है हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे।
1. Camart – Cartoon Photo

Camart कार्टून फोटो ऐप नाम से ही पता चल रहा है यह ऐप फोटो को कार्टून बनाने के लिए लॉन्च किया गया है यह ऐप आपको अपनी तस्वीरों को Cartoon और sketch में बदलने के लिए कई अलग - अलग फ़िल्टर प्रदान करता है इसमें आपको अपनी तस्वीर को कार्टून बनाने के लिए कोई तरह के अनोखा टूल्स को फ्री में इस्तेमाल करने सुविधाए भी प्रदान करता है जिसे कई artistic और Cartoon प्रभावों को चुनकर जिन्हें आप एक Unique तस्वीरों के साथ समाप्त करने के लिए कस्टमाइज कर सकते है।
यह ऐप आपके कुछ अन्य बेहतरीन Editing Retouching और Picture Tools सुविधाएं प्रदान करता है इसमें आपको आगे और पीछे के कैमरे के माध्यम से वास्तविक समय मे प्रभाव लागू करने देता है camart ऐप उपयोग करने के लिए बिल्कुल शानदार है यह पुनरूप से सरल और किसी के लिए उपयोग करना आसान है और यह आपको अपने पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपके द्वारा बनाई गई सभी चीजों को सीधे शेयर करने का सुविधा भी देता है।
App Name | Camart– Cartoon Photo |
App Size | 22 MB |
Rating | 3.1★ |
Download | 5 Million+ |
2. Photo Lab Picture Edit

फोटो लैब आपके लिए बहुत ही शानदार और play Store का सबसे पॉपुलर ऐप में से एक है आपके लिए अपने सभी तस्वीरों को Editing करने के लिए काफी फायदेमंद ऐप है इसमें आपको अपनी तस्वीरों को कार्टून मे बदलने का सभी फीचर प्रदान करता है इसके अलावा यह ऐप अपने सभी उपयोगकर्ताओं 50 से अधिक Diverse विशेष प्रभावों और अन्य सुविधाएं, जैसे:– फिल्टर, स्टिकर, टैक्स्ट प्रदान करता है।
अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए सबसे अच्छा दिखाने वाली छवियां बनाने के लिए Cartoon और ड्राइंग फिल्टर का उपयोग करें। यह ऐप उपयोग करने के लिए बिल्कुल मुफ्त है इसका इस्तेमाल करके आप एक बेहतरीन ख़ुद का कार्टून Photo Create कर सकते है और भरपूर आनंद उठा सकते है। इस App का download link निचे दिया गया है आप उस link पर क्लिक करके आसानी से इस ऐप को play store से Install कर सकते है।
App Name | Photo Lab Picture Edit |
App Size | 22 MB |
Rating | 4.0★ |
Download | 100 Million+ |
3. MomentCam Cartoons & Stickers

MomentCam Cartoon काफी पुरानी और पॉपुलर App है इस ऐप को अभी तक 5 लाख से भी ज्यादा लोगों के द्वारा Download किया जा चुका है इसे आप अंदाजा लगा सकते है कि आप के लिए यह app कितना फायदेमंद होगा। इस ऐप की काफ़ी बढ़िया 4.0 का Star रेटिंग मिला है यह आपके किसी भी छवि को कार्टून या स्केचबुक से बाहर की तरह दिखाने के लिए अद्भुत फिल्टर और विभिन्न स्टिकर प्रदान करता हैं।
ऐप का इंटरफेस बेहद सरल और उपयोगी मे आसान हैं इसके अलावा यह केवल आपके डीवाइस की गैलरी में पाए गए फोटो से भी आगे आता है बल्कि वास्तव मे आपके Facebook album से photo का use भी करता हैं यदि आप जैसे चाहे वैसा Photo को Cartoon में बदल कर एक funny Photo Create कर सकते है और दोस्तोया रिश्तेदार का भी Photo को amezing कार्टून मे बदल सकते है। इस ऐप का इस्तेमाल आप भी करे और दोस्तो को फोटो को Funny बनाए और मनोरजंन उठाए।
App Name | MomentCam Cartoons |
App Size | 73 MB |
Rating | 4.0★ |
Download | 50 Million+ |
4. Toonme – Cartoons From Photos

यदि आप अपने photo को Cartoon बनाना चाहते है तो आप Toonme Cartoons From ऐप का इस्तेमाल कर सकते है यह pley Story पर के सबसे पॉपुलर photo को कार्टून बनाता है जिसे अभी तक 50 मिलियन से अधिक लोगों के द्वारा Download किया जा चुका है। इसमें आप अपने ख़ुद का फोटो और Back Camera द्वारा खींचे गए फोटो को Cartoon आसनी से क्रिएट कर सकते है।
इसमें Face Photo को Animation बना सकते है जिसके लिए आपको कोई भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसमें photo को Cartoon बनाने के लिए काफी अच्छे अच्छे फिल्टर दिया गया है आप जैसा ख़ुद का photo को बनाना चाहते है अपने मर्जी से सेलेक्ट करेंगे और आपका photo Cartoon में परिर्वतन हो जाएगा। अगर आपभी अपना Photo को एक funny Cartoon में बदला चाहते है तो नीचे दिए गए Download Link पर क्लिक करके इस ऐप को इंस्टॉल करें।
App Name | Toonme – Cartoon |
App Size | 21 MB |
Rating | 4.3★ |
Download | 50 Million+ |
5. ToonApp: Cartoon Photo Editor

ToonApp यह भी Photo को Cartoon बनाने में काफ़ी मदद करता है जो बीते हुए कुछ सालो की सबसे पॉपुलर App हो गया है क्योंकि ये app सभी photo को Cartoon बनाने वाले ऐप्स के मुकाबले में यह सबसे बेहतरीन तरीके से काम करता है। इस App में आपको अनिको फ्रेम, बैकग्राउंड और बॉडी मिलेंगे जिसके मदद से आप अपने Photo या दोस्तों के photo को बहुत ही कमाल का Cartoon Photo Create कर सकते है।
यहां तक के कई बड़े YouTubers भी इस App से Edit की गई photo को अपने YouTube चैनल या सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर profile picture के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को Play Store से लगभग 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, और इस App की Rating 3.9 Star है जो एक अच्छी user Rating मानी जाती है। इस App का download link निचे दिया गया link पर क्लिक करके आप आसानी से इस ऐप को Install कर सकते हैं।
App Name | ToonApp |
App Size | 28 MB |
Rating | 3.9★ |
Download | 50 Million+ |
6. ToonArt: Cartoon Yourself

टूनार्ट App देखने से ही पता चल रहा है कि हमारी ख़ुद का photo को Cartoon बनाने में काफ़ी मदद करेगा। इसमें आपको photo को Cartoon में बदलने के लिए अद्भुत फीचर सामिल है अपने Photo को गैलरी से या सेल्फी कैमर से एक अद्भुत फोटो चुने। और Montage अच्छे- अच्छे फिल्टर और Anime फेस चेंजर का इस्तेमाल करके खुद को कार्टून करें। और देखे शानदार शांत वेक्टर आर्ट Photo ड्राइंग का इस्तेमाल करके मिनटों में ख़ुद को गुड़िया बना लें।
प्रशंसनीय तस्वीर को कार्टूनिफाई करें और अपने दोस्तो के साथ Funny picture शेयर करें। अमेजिंग चित्रों को चित्रों में परिर्वतन करके सुंदर आकर्षित Anime आर्ट और बेस्ट फनी एनिमेट टोन बनाएं। और सोशल मीडिया के किसी भी प्लेफॉर्म पर दोस्तों के साथ अपनी शानदार Art piece कॉमिक्स शेयर करें। इस Amazing too art को Instagram,Facebook,Whatsapp, अन्य किसी भी प्लेटफॉर्म पर profile picture के तौर पर सेट कर सकते है। यह ऐप काफ़ी पॉपुलर और शानदार भी है इस ऐप को अभी तक 10 मिलियन से अधिक लोगों के द्वारा download किया जा चुका है।
App Name | ToonArt: Cartoon |
App Size | 23 MB |
Rating | 4.0★ |
Download | 10 Million+ |
7. Cartoon Face: AI Photo Editor

जैसा की इसके नाम से पता चलता है Cartoon Face एक आई photo Editor है जहां पर आप ख़ुद का Cartoon बना सकते है इसमें कार्टून प्रभाव और फिल्टर की Wide Range के साथ एक खुद का Cartoon चेहरा Create कर सकते है इसके अलावा आप कार्टून फेस मे आसानी से एक profile picture तयार कर सकते है जिसको आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे:– Facebook, Instagram, WhatsApp, Tutor, Telegram पर इस्तेमाल कर सकते है।
इसमें आपको चुनने के लिए 3D Cartoon, Poli Cartoon, neoclassic Cartoon, Charm Cartoon, Ambition Cartoon और सुंदर कार्टुन जैसे कई विक्लप दिय गए है इसका इस्तेमाल करके एक बेहतरी खुद का Cartoon बना सकते है इसी बिच आप Cartoon मे अपनी छवियों को बदलने के पहले और बाद मे कार्टून प्रभावों की जांच करने के लिए स्वतंत्र है लेकिन आपके उपयोग के लिए कुछ template है जिसका अर्थ है कि आप एक क्लिक के साथ Art की दुनियां मे अपना Cartoon चित्र बना सकते है।
App Name | Cartoon Face:AI |
App Size | 15 MB |
Rating | 4.6★ |
Download | 100K+ |
8. Comics And Cartoon Maker

दोस्तो यह भी एक photo को Cartoon में बदलने वाले ऐप्स से एक पॉपुलर ऐप माना जाता है इसका इस्तेमाल ख़ुद का photo को Cartoon में बदलने के लिए इस्तेमाल कर सकते है इस app की मदद से एक अच्छा और आकर्षित Cartoon फोटो क्रिएट कर सकते है इसमें आपको Photo को Cartoon बनाने के लिए बहुत से अच्छे अच्छे फीचर दिए गए है जिसके मदद से आप ख़ुद का या दोस्तो रिश्तेदारों का तस्वीर को Funny Cartoon बना सकते है।
और ढेर सारे मनोरजंन कर सकते है इस ऐप का सबसे खाश बात यह है कि बिल्कुल फ्री में फोटो को Cartoon में बदलने का विकल्प देता है आप अपने Cartoon Photo कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर profile picture सेट कर सकते है और साथ ही साथ उस photo को शेयर भी करें सकते है इस तरह आने वाले सोशल मीडिया पर नई लोग आप की तरफ़ आकर्षित हो जायेंगे। इस app का इस्तेमाल आप भी खुद के photo को Cartoon बनाने के लिए उपयोग करे यह App आप के लिए काफ़ी यूजफुल साबित होगा।
App Name | Comics And Cartoon |
App Size | 25 MB |
Rating | 4.1★ |
Download | 10 Million+ |
अंतिम शब्द
तो दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा बताई गईं Photo को Cartoon बनाने वाला Apps के बारे में अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तो के साथ तथा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरुर करें।
अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह का सवाल हो तो आप बेझिझक हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं, हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे, हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद!
Your Question ? or Feedback !