Full Jaankari
  • HOME
  • Android Apps
  • Knowledge
  • Internet
    • Social Media
  • Games
  • कैसे करें?
  • क्या है?
    • कौन है?
  • पैसा कैसे कमाएं?
Android Apps

8 BEST MB Check करने वाला Apps Download करें।

By Wahid Ansari 0

MB Check Karne Wala Apps

क्या आपको नही मालूम है की आपके फोन में कितना MB खर्च हुआ है? क्या आप भी MB Check Karne Wala Apps की तलाश में है। तो आप आज बिकुल सही जगह आए है क्योंकि आज मैं आपको कुछ ऐसे कमाल के ऐप्स के बारे में बताने वाला हु जिसकी सहायता से आप MB चेक कर सकते है।

दोस्तो हमारे साथ अक्सर होता है की जब भी किसी भी नंबर का MB चेक करने के लिए Diller call में जाकर डायल करते है तो हमारे सामने Connection problem या तो फिर invalid MMI code लिखा हुआ आ जाता है। जिससे हमे MB चेक करने में बहुत परेशानी होती है और हमारा MB भी चेक नही हो पता है।

तो इसी परेशानी को दूर करने के लिए आज मैं आपके लिए कई ऐसे ऐप्स लाया हूं। जिसकी मदद से आप MB बिल्कुल आसानी से MB चेक कर सकते है। जी हां दोस्तो आज मैं इस पोस्ट के जरिए आपको कई सारे ऐप्स के बारे में बताऊंगा।

Table of Contents

  • MB Chek करने वाला Apps (MB देखने वाला ऐप्स)
    • 1. My Data Manager 
    • 2. Vi ( Vodafone Idea )
    • 3.Glasswire Data 
    • 4. Airtel Thanks
    • 5. My Jio App 
    • 6. NetSpeed Indicator
    • 7. Today's Usage – Data Monitor
    • 8. Check Internet Data Usage 
  • अंतिम शब्द 

MB Chek करने वाला Apps (MB देखने वाला ऐप्स)

MB Check Karne Wala Apps

तो आइए दोस्तो बिना समय बर्बाद किए हुए है जानते है। MB Check करने वाला Apps के बारे में जो की यह ऐप्स बिल्कुल फ्री है। आपको यह ऐप्स Play Store पर उपलध मिलेगी लेकिन मैं आपको सारे Apps का लिंक दे दिया हूं।

1. My Data Manager 

MB Chek Karne Wala Apps

My Data Manager का आप इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से अपने Sim का Data चेक कर सकते है। इस app के अंदर आपको तीन तरह के MB देखने का plan मिल जाता है। जिसका इस्तेमाल करके आप बिल्कुल फ्री में MB चेक कर सकते है।

आप इस app की मदद से regular plan, share plan, roaming plan को किसी भी खास documents के बीना चेक कर सकते है और उस details को किसी के भी साथ शेयर कर सकते है। तो इस app की मदद से MB चेक करने के लिए नीचे दिए गए Step को एक ध्यानपूर्वक Follow करे।

My Data Manager से MB Check कैसे करें –

Step 1. सबसे पहले तो आपको नीचे दिए गए लिंक से app को डाउनलोड करेके अपने में install करें।

Step 2. आपके सामने कई सारे permission देखने को मिलेंगे आपको सब को पढ़ Allow कर दे। सब permission को Allow करने के बाद आप App के homepage में पहुंच जायेंगे।

Step 3. अब आपको तीन तरह का option दिख रहा होगा regular plan, share plan, roaming plan तो आपको जिस भी plan का MB chek करना चाहते है तो उस पर क्लिक करें।

MB Chek Karne Wala Apps

Step 4. अब आपके सामने एक From Type का पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको Data Used और Data Limit वाले option में अपका details दे देंगे की आपको रोजाना कितना MB मिलता है और आप रोजाना कितना MB का इस्तेमाल करते है।

MB Chek Karne Wala Apps

Step 5. उसके बाद आप app के homepage में चले आयेंगे जहां आपको दिखने लगेगा की आपके पास किया MB बचा हुआ है और आप कितना MB का इस्तेमाल कर चुके है।

MB Chek Karne Wala Apps

My Data Manager के कुछ प्रमुख विशेषताएं –

  • इस App के अंदर आपको सभी प्रकार की फीचर्स को भरपूर तरीके से फ्री में कही भी और कभी भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस App को अभी तक 10 Million से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और इस App को आप भी डाउनलोड कर सकते हो।
  • आपको इस App के अंदर Alarm का भी Option मिल जाता है। जिसकी सहायता से आपको यह पता चलता है की आपने कितना MB खर्च किया है और कितना MB बचा हुआ है।
  • इस App में आपको तीन तरह के Plan से MB चेक करने का option मिल जाता है जिसके बारे में मैने आपको ऊपर में विस्तार रूप से बता दिया है।
App Name My Data Manager 
Size 8 MB
Rating 4.0★
Download 10 Million+
Download This App

2. Vi ( Vodafone Idea )

MB Chek Karne Wala Apps

दोस्तो अगर आप भी Vi Users है तो Idea या Vodafone को आप उपयोग करते है तो यह app सिर्फ आपके लिए ही है। क्योंकि इस app को vodafone और Idea Users के लिए ही बनाया गया है। आपको इस ऐप के अंदर बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। जिसमें आप किसी का लाभ फ्री में तो किसी का लाभ Paid में उठा सकते है।

आपको इस ऐप के अंदर वोडाफोन और आइडिया के द्वारा दिए गए हर एक सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। इस app को खुद official Vodafone LTD और Idea के द्वारा offered किया गया है। आप इस app के माध्यम से Recharge Plan की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है और इससे Recharge भी कर सकते है।

Vi App से MB चेक कैसे करें –

Step 1. आप नीचे दिए गए लिंक से App को डाउनलोड करें और App को Install करके फोन में ओपन करें और अपने फोन नंबर से रजिस्टर करें।

Step 2. अब आप App के Homepage पर चले आएंगे। जहां आपको आपके अंदर बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जिसका आप बहुत ही आसानी तरीके से लाभ उठा सकते है।

Step 3. आपको App के Homepage पर ही Pack Details का option मिल जाएगा। तो उस पर क्लिक करें। अब आपके सामने Recharge पर आधारित और खर्च हुए MB की हर तरह की जानकारी मिल जाएगी।

Vi App के कुछ प्रमुख विशेषताएं –

  • इस ऐप की सहायता से आप Recharge Pack भी चेक कर सकते है और इस ऐप की मदद से Recharge भी कर सकते है।
  • इस ऐप को अभी तक 100 Million से भी ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।
  • आपको इस ऐप के अंदर Recharge और Vi द्वारा दी जा वाले सारे Offers की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • इस ऐप से आप Vi Tv का उपयोग कर सकते है। जिसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ेंगे जिसके बाद आपके फोन में यह सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • इस ऐप को idea और Vodafone के Users Use कर सकते है।
App NameVi ( Vodafone Idea )
Size40 MB
Rating4.3★
Download 100 Million+
Download Vi App

3.Glasswire Data 

MB Chek Karne Wala Apps

दोस्तो यह बहुत ही अच्छा Recharge expiry date और MB chek करने वाला app है। जिसकी सहायता से आप किसी भी Sim का Daily MB और Recharge Expiry Date चेक कर सकते है और साथ ही साथ इसमें दिए गए सुविधाओं का भी आनंद ले सकते है। वो भी बिल्कुल फ्री में।

आप इस app की मदद से किसी भी Telecom Company की Sim का Recharge Date, Data, Recharge Expiry Date और दिन भर में किए गए खर्च MB का history बड़े ही आसानी के साथ कुछ स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते है।

इस App को अभी तक 1 Million से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। आप भी इस app को डाउनलोड करके इसका आनंद उठा सकते है वो भी बिल्कुल फ्री में।

Glasswire Data के कुछ प्रमुख विशेषताएं –

  • आप इस app की मदद से यह बहुत आसानी से आता कर सकते है की आप रोजाना कितना MB उपयोग किए है।
  • इस app की मदद से आप यह भी पता कर सकते है की आपका Internet speed कितना है।
  • आप इस app की सहायता से यह भी पता कर सकते है की आपने एक दिन या सप्ताह में कितना Data इस्तेमाल किया है।
  • इस app की सहायता से आप ये भी पता कर सकते है की कितना प्रतिशत Data दूसरे को Hospote के मध्यम से शेयर किया गया है और आपने कितना MB wifi के द्वारा लिया है।
App Name Glasswire Data 
Size 5 MB
Rating 4.6★
Download 1 Million+
Download Glasswire

4. Airtel Thanks

दोस्तो यह app केवल Airtel Sim users के लिए है। अगर आप भी मेरी तरह airtel user है तो यह app आपके लिए बहुत ही उपयोगी है। क्योंकि इस ऐप के अंदर आपको बहुत तरह के ऑफर और फीचर्स देखने को मिल जाती है। जिस ऑफर का लाभ आप बिल्कुल आसानी से उठा सकते है।

इस app को डाउनलोड करके आपने फोन नंबर की मदद से sign up कर सकते है और app के अंदर मौजूद सभी प्रकार के ऑफर का लाभ उठा सकते है। आपको इस में बैकिंग का भी फीचर देखने को मिल जाता है जिसकी मदद से आप पैसों का लेन-देन कर सकते है।

आपको इस के अंदर shopping करने का भी option मिल जाता है। जिसकी मदद से आप online shopping भी कर सकते है। इस app के उपयोग से आप अपना Recharge भी कर सकते है और आपको उसके बदले cashback भी मिलेगा। इसके अलावा इस app में और भी बहुत सारे फीचर्स है।

Airtel Thanks की कुछ प्रमुख विशेषताएं –

  • इस app में आपको समय-समय पर नए-नए offers देखने को मिल जाता है।
  • आपको इस app के अंदर बैंकिंग सेवा भी उपलब्ध मिल जाती है जिसकी सहायता से आप कही भी और कभी भी पैसों का लेन-देन कर सकते है।
  • इस app को अभी तक 100 Million से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।
  • आप इस app के अंदर अपने Recharge से संबंधित pack के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है और प्रतिदिन खर्च हुए MB भी chek कर सकते है।
  • आपको इस app में आपका पिछला रिचार्ज कब हुआ था, कितने रुपए का हुआ था और आपको प्रतिदिन कितना MB मिलता था। इन सभी के बारे में आपको जानकारी मिल जाती है।  
App Name Airtel Thanks 
Size 35 MB
Rating 4.4★
Download 100 Million+
Download Airtel Thanks

5. My Jio App 

MB check karne wala apps

My Jio App के बारे में आज हर एक Jio user बहुत अच्छे तरह से जानता है। आपको इस app के अंदर Jio की तरफ से सभी प्रकार के offer और facility देखने को मिल जाती है। जिसे आप अपने मुताबिक कही भी और किसी भी समय उपयोग कर सकते है।

आपको इस app के अंदर Jio Mart का भी option मिल जाता है जिसका आप इस्तेमाल करके अपने घर के लिए समान online खरीद सकते है। आपको इस app के अंदर Jio Movie का भी option मिल जाता है। जिसके द्वारा आप Movie देख सकते है। यह app अपने users के लिए बहुत से फीचर्स देती रहती है।

इस app को अभी तक 100 Million से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। तो आप इस बात से अनुमान जगा सकते है की यह app किस तरह का app है। आज पूरे भारत में बड़ी तेजी के साथ प्रचलित होने वाला कोई Telecom Company है तो वह Jio है। तो आज यह Telecom Company भारत का सबसे बड़ा Telecom Company बन गई है।

My Jio App के कुछ प्रमुख विशेषताएं –

  • इस app को अभी तक 500 Million से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की भारत में आज Jio users की संख्या कितनी है।
  • इस app के अंदर आपको Recharge Expiry Date तथा Recharge से संबंधित offers देखने को मिल जाता है।
  • आप इस app की मदद से Jio Sim का MB बहुत ही आसान तरीके से चेक कर सकते है और उससे जुड़ी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
  • आप इस app की सहायता से Recharge, Bill pay, और पैसा ट्रांसफर जैसे कामों को आसानी के साथ कर सकते है।
  • इस app के अंदर आपको online shopping करने का भी option मिल जाता है। जिसकी सहायता से आप Jio Mart से online shopping कर सकते है।
  • और भी कई सारे फीचर्स आपको इस app के अंदर देखने को मिल जाती है। जिसे आप अपनी इच्छा अनुसार उपयोग कर सकते है।
App Name My Jio App 
Size 48 MB
Rating 4.3★
Download 500 Million+
Download My jio App

6. NetSpeed Indicator

MB check karne wala apps

दोस्त आपने इस App के बारे में जरूर सुना होगा अगर नहीं सुना है तो मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी को देने वाला हूं। इस ऐप की मदद से आप दिनभर में किए खर्च किए गए MB का पता लगा सकते है। आपका MB किस App में ज्यादा खर्च हुआ और किस में कम इसका भी किस ऐप से पता लगा सकते है। यह बहुत ही बेहतरीन है MB Check Karne Wala Apps है। 

इस ऐप का साइज बहुत ही कम है आपको यह प्ले स्टोर पर 832 KB में उपलब्ध मिल जाएगी। यह आपके लिए बहुत ही बेहतरीन App है। इसे आप प्ले स्टोर से बहुत ही कम Kb में डाउनलोड करके इसका भरपूर इस्तेमाल कर सकते है।

NetSpeed Indicator के कुछ प्रमुख विशेषताएं –

  • इस ऐप को अभी तक 5 Million से भी ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।
  • इस ऐप की सहायता से आपका इंटरनेट कितना स्पीड चल रहा है इसका भी आप पता कर सकते है।
  • यह ऐप आपको Status Bar में रीयल इंटरनेट स्पीड बताती है।
  • अधिसूचना से दैनिक डेटा और वाईफाई उपयोग को ट्रैक और मॉनिटर कर सकते है।
  • Battery और Memory पर इस ऐप का ज्यादा Effect नही पड़ेगा।
  • आपको इसमें कोई भी विज्ञापन देखने को नही मिलेगा और कोई भी बोट द्वारा कंट्रोल नही किया जाएगा।
App NameNetSpeed Indicator
Size832 KB
Rating 4.1★
Download 5 Million+
Download This App

7. Today's Usage – Data Monitor

MB check karne wala apps

यदि आप रोजाना Mb chek करना चाहता है तो यह App आपके लिए बेहतर साबित होने वाला है। यह App को खास कर Mb Chek करने के लिए ही बनाया गया है और इस App के नाम से पता चल रहा है की यह App MB Chek Karne Wala Apps है।

आपको जानकारी के मुताबिक यह बता के की यह App जितना Data Track करने में Effective है उतना ही ज्यादा यह देखने में आकर्षक लगता है। इस App का UI बहुत बेहतरीन और Simple है।

इसमें आपको बहुत सारे अलगज-अलग फीचर्स देखने को मिलता है। जिसमे आप Data Usage का History का list चेक कर सकते है। इस App में आप individual apps का mb usage देख सकते है और बहुत कुछ इस App में आपको सुविधा दी जाती है।

Today's Usage – Data Monitor की कुछ प्रमुख विशेषताए –

  • इस ऐप में आपको बहुत ही सरल और आकर्षण डिजाइन देखने को मिल जाता है।
  • आपको इसमें खर्च किए हुए Data का History देखने को मिल जाता हैI
  • इस ऐप में आप Dark Theme भी मिल जायेगा जिसका आप आसानी से उपयोग कर सकते है।
  • आपको इसमें Data Set Warning भी मिलता है। अगर आप Limit लगा देते है की मुझे इतना डाटा खर्च करना है तो आपको उससे ज्यादा खर्च करेंगे तो आपको Warning आएगी।
  • आपको इस ऐप में Extreme Usage Mode का Option दिया हुआ है।
App NameToday's Usage – Data Monitor
Size6.7 MB
Rating 4.0★
Download 100 K+
Download This App

8. Check Internet Data Usage 

दोस्तो MB चेक करने के मामले में यह App भी किसी से कम नही है बल्कि यह एप्लिकेशन बहुत ही शानदार है। इस ऐप को सहायता से हम Mobile Data Usage और Wifi Usage के बारे में जान सकते है और हमारा Plan भी इस App में Set कर सकते है। जिससे हमें MB से संबंधित समय-समय पर सूचना मिलती रहेगी।

आपको यह जानकर अच्छा लगेगा की आप इस App की मदद से Internet Speed भी चेक कर सकते है। आपको Upload Speed और Download Speed कितनी मिल रही है और साथ ही साथ Network Provider का नाम क्या है यह भी इस App की मदद से जानने को मिलेगा।

साफ साफ बात की जाते तो यह App आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है और इस App ने पांच लाख से भी ज्यादा Users का आंकड़ा पार कर लिया है।

Check Internet Data Usage की कुछ प्रमुख विशेषताए –

  • इस ऐप की मदद से आप Data को Track कर सकते हो।
  • इस ऐप की सहायता से आप Internet Speed चेक कर सकते है।
  • आप इसे ऐप में अपना Plan History देख सकते है।
  • आप इस ऐप की मदद से Daily Data Limit Set कर सकते है।
  • आपको यह ऐप Data Usage का Notification भी दिखती है।
App NameCheck Internet Data Usage
Size7.8 MB
Rating 3.9★
Download 500 K+
Download This App

अंतिम शब्द 

तो दोस्तो मुझे उम्मीद है की आपको मेरे बताई गई MB Check Karne Wala Apps के बारे में अच्छी तरह समझ में आ गया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें। इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई भी परेशानी हो तो हमे Comment कर सकते है हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे। ऐसे ही इंटरेस्टिंग लेख के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आते रहे।

Related

TAGSData check karne wala apps Internet dekhne wala apps MB check kaise karen Mb checker Mb chek karne wala apps Mb dekhne wala apps Recharge dekhne wala apps

Related Posts

App lock kaise lagayen
Top 8 Best Lock लगाने वाला Apps [Download करें]
Photo Ka Background Blur Karne Wala Apps
10+ Photo का Background Blur करने वाला Apps Download करें।
QR Code Scan Karne Wala Apps
10+ QR Code Scan करने वाला Apps Download करें।

Wahid Ansari

आपका स्वागत है fulljaankari.com में, मेरा नाम Wahid Ansari है और मैं इस website का Author और Co-Founder हूँ। आपको यहां Android Apps/Games/पैसा कैसे कमाएं और Internet जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी दी जाती है। आप Google पर fulljaankari.com Search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « Google Duo क्या है? और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें?
Next Post: Burj Khalifa का मालिक कौन है? यह क्यों प्रसिद्ध है? (2023) »

Reader Interactions

Your Question ? or Feedback ! Cancel reply

Are there any thoughts you’d like to share with Us ?

Primary Sidebar

Latest Posts

  • Mobile में BioData कैसे बनाएं? [जाने 3 आसान तरीके]
  • WWE का मालिक कौन है? यह किस देश में होता है?
  • NPU क्या है? और ये कैसे काम करता है? इसके फायदा और नुकसान
  • 10+ Photo पर गाना लगाने वाला Apps Download करें।
  • दुनिया का सबसे ठंडा जगह कौन सा है?

Footer

About Blog

Full Jaankari  logo

स्वागत है आपका fulljaankari.com में। यहां आपको Andriod Apps/Games/पैसा कैसे कमाएं/ Technology और Internet जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलती रहती है।

Contact us: fulljaankari@gmail.com
  • Home
  • About Us
  • Privacy Policy
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Terms and Conditions

Copyright © 2022–2023 ∙ Full Jaankari All Rights Reserved
Content Protection by DMCA.com