
क्या आपको पता है कि Internet Kya Hai? इंटरनेट कंप्यूटर का एक नेटवर्क है जिससे किसी भी डिवाइस को आसानी के साथ कनेक्टेड जा सकता है। इंटरनेट का इस्तेमाल अपने दैनिक जीवन में करते है। आज इंटरनेट और कंप्यूटर मनुष्य के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।
इंटरनेट मनुष्य द्वारा खोजी गई एक ऐसे खोजो में से एक है जिसने पूरे विश्व (दुनिया) को आपस में जोड़ा है। अभी के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल इतना अधिक किया जा रहा है लेकिन अभी भी बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता है कि आखिर Internet Kya Hai?
वे गूगल पर इंटरनेट से संबंधित कई प्रकार के सवालों का जवाब ढूंढते रहते हैं जैसे कि इंटरनेट का मालिक कौन है, इंटरनेट कैसे चलता है, इंटरनेट की खोज किसने की, भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई आदि प्रकार से सवाल लोगो के मन में उठते रहते है।
आपके सवालों का जवाब देने के लिए मैंने यह लेख लिखा है। इस लेख के माध्यम से हमने पूरी कोशिश की है कि इंटरनेट से संबंधित सारी जानकारी आपको उपलब्ध कराई जाएं। जिससे आपके मन में इंटरनेट से संबंधित कोई भी प्रश्न की शंका ना रहे।
इस लेख में आपको अपने सवालों के साथ-साथ और भी कुछ प्रमुख जानकारी भी मिलने वाली है जैसे कि इंटरनेट क्या है, इंटरनेट का इतिहास, इंटरनेट के प्रकार, इंटरनेट की खोज किसने की, इंटरनेट से फायदे, इंटरनेट से नुकसान, इंटरनेट की सेवाएं, इंटरनेट के उपयोग।
यह ले थोड़ा बड़ा बड़ा हो सकता है लेकिन आपको इसमें बहुत तरह की जानकारी प्राप्त होने वाली है। इसीलिए आप इस लेख को पूरे अंत तक जरूर पढ़ें। तो चलिए दोस्तों आपका समय बिना बर्बाद किए हुए शुरू करते है इस लेख को और जानते है Internet Kya Hai?
Internet क्या है? (What is Internet)

आपकी जानकारी के मुताबिक यह बता दे कि इंटरनेट दो शब्दों से मिलकर बना है Inter और Network. जिसमे Inter का मलतब होता है एक दुसरे से जुड़ा हुआ और Network का मतलब होता है जाल। इंटरनेट एक ऐसा जाल है। जिसके द्वारा पूरे विश्व के कंप्यूटरों को एक साथ जोड़ा जाता है। यह कंप्यूटर वायर्ड या वायरलेस तरीके से आपस में जुड़े होते है और डाटा का अपने साथ आदान-प्रदान करते है।
आसान शब्दों में कहें तो इंटरनेट एक ग्लोबल नेटवर्क है जिसके द्वारा पूरे विश्व भर के कंप्यूटरों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आपस में जुड़े रहते है और आसानी के साथ डाटा का Transfer करते है। इंटरनेट पूरे विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इंटरनेट पर डिवाइस एक दूसरे से फाइबर ऑप्टिकल केबल या वायरलेस कनेक्शन और ताम्बे के तारो द्वारा आपस में जुड़े रहते है।
हिंदी में इंटरनेट का मतलब अंतरजाल होता है कई लोग इसे short में Net के भी नाम से जानते है और कहते है। इंटरनेट कंप्यूटर तथा लोगों को आपस में जोड़ता है।
1. इंटरनेट की परिभाषा (Definition Of Internet)
इंटरनेट एक वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) है। जिसके द्वारा पूरे विश्व भर के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कंप्यूटरो एक-दुसरे से आपस में जुड़कर डाटा का आदान-प्रदान करते है।
2. Internet का फुल फॉर्म (Internet Full Form)
इंटरनेट का फुल फॉर्म Inter Connected Network (इंटर कनेक्टेड नेटवर्क) होता है। जैसा कि मैंने आपको बताया था कि इंटरनेट दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है Inter जो की यह लैटिन वर्ड है। इसका मतलब Between या Among होता है। वही Net जिसे Network कहा जाता है। इसीलिए Inter और Net को मिलाने पर इसका अर्थ नेटवर्क के बीच होता है।
3. Internet के पुराना नाम क्या था?
इंटरनेट का पुराना नाम ARPANET (Advance Research Projects Agency Network) था। जिसे 1969 में U.S Defense द्वारा तैयार किया गया था इससे जो नेटवर्क विकसित हुआ उसे हम इंटरनेट का नामा जानते है।
4. Internet का इतिहास (History Of Internet)
इंटरनेट के इतिहास के बारे में बात करें तो 1969 में ARPANET नाम से एक नेटवर्क स्थापित किया गया। जिसे की दुनिया के चार यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर द्वारा जोड़कर बनाया गया था। यह अमेरिका के सेना के लिए बनाया गया था क्योंकि शीत युद्ध के दौरान अमेरिका के सेना बेहतर संचार सेवा चाहती थी और यहीं से इंटरनेट की शुरुआत हुई।
1972 तक ARPANET में 37 कंप्यूटर जुड़ चुके थे। और अगले ही साल इसका विकास इंग्लैंड और नार्वे में भी हो गया। शुरुआत में इंटरनेट का उपयोग गुप्त जानकारी को भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। धीरे-धीरे जब ARPANET को सामान्य लोगों द्वारा प्रयोग में लाया जाने लगा तो इसका नाम टेलनेट रख दिया गया।
1982 में नेटवर्क के लिए नियम बनाए गए। इस नियम को Protocol कहा गया। 1990 में ARPANET को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया गया और इस नेटवर्क को Internet नाम रख दिया गया।
6 अगस्त 1991 को इंटरनेट पर पहली वेबसाइट बनी जिसमे World Wide के बारे में जानकारी थी। इस वेबसाइट को Tim Berners-Lee ने बनाया था। इस वेबसाइट का URL http://info.cern.ch/hypertext/WWW/TheProject.html है। जो की यह वेबसाइट आज भी लाइव है।
बस यहीं से इंटरनेट की शुरुआत की और जो धीरे-धीरे पूरे विश्व में फैल गया आज इंटरनेट लोगों के लिए एक महत्पूर्ण जरूरत बन गया है।
5. भारत में इंटरनेट का इतिहास (Internet History in India)
भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल पहली बार 15 अगस्त 1995 में हुआ था। उस समय की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी VSNL (विदेश संचार निगम लिमिटेड) भारत में इंटरनेट की सुविधा प्रदान की थी। बस यही से भारत में इंटरनेट की शुरुआत हुई।
भारत में 1996 में Rediffmail नाम से एक Email वेबसाइट की शुरुवात हुई। 2000 में भारत में Technology Act लागू हुआ और इसी साल में Yahoo इंडिया और MSN इंडिया की भी शुरुवात हुई। आज भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने में विश्व का दूसरा देश बन चुका है।
6. Internet की खोज किसने की?
इंटरनेट की खोज करना किसी एक व्यक्ति के लिए संभव नहीं था। हजारों वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने मिलकर इस बड़े नेटवर्क की स्थापना की। 1967 में शीतयुद्ध के समय ARPANET नाम से एक इंटरनेट की शुरुआत हुई। जिसमें अमेरिका के चार यूनिवर्सिटी के कंप्यूटरों को आपस में जोड़ा गया था।
अगर आप इंटरनेट के अविष्कारक के बारे में जानना चाहते हैं तो आपकी जानकर के मुताबिक यह बता दे की Vint Cerf और Bob Kahn है। जिन्होंने framework का आविष्कार किया जिसका इस्तेमाल आज भी किया जा रहा है। उन्होंने इंटरनेट के लिए नियम बनाया और उन्हें TCP (ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल) का नाम दिया गया। बाद में उन्होंने एक और प्रोटोकॉल जोड़ा जिसे IP (Internet Protocol) कहते है।
7. Internet का मालिक कौन है?
बहुत सारे लोग अक्सर यह सर्च करते है कि इंटरनेट का मालिक कौन है? एक कोई भी चीज का एक न एक मालिक जरूर होता है लेकिन इंटरनेट में ऐसी बात नहीं है क्योंकि इंटरनेट का मालिक कोई भी नहीं है। किसी भी देश, कंपनी या किसी भी सरकार को इंटरनेट पर अधिकार नहीं है। पूरे विश्व में इंटरनेट के मुख्य रूप से 5 डेटाबेस है। जहा पर हर तरह का डेटा स्टोर रहता है।
8. Internet कैसे चलता है?
Internet kya hai? यह पढ़ने के बाद आपके मन यह सवाल जरूर आता होगा की आखिर इंटरनेट कैसे चलता है? तो चलिए इस सवाल का भी जवाब जानते है।
जैसे की हमने इस में पहले जाना की इंटरनेट में अनेक तरह के कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आपस में जुड़े रहते है। हमे इंटरनेट चलाने के लिए इंटरनेट सर्विस जो प्रदान करते है उन से कनेक्शन लेना पड़ता है।
क्योंकि जो इंटरनेट प्रदान करते है वो इंटरनेट से जुड़े रहते है तो वो हमे इंटरनेट से जुड़े रहने का रास्ता प्रदान करते है और हमे जब ये कनेक्शन मिल जाता है तो हम अपने कंप्यूटर और मोबाइल में इंटरनेट का उपयोग कर पाते है। इंटरनेट को हम अपने कंप्यूटर में वायर्ड या वायरलेस तरीके से चला सकते है।
9. Internet कैसे बनाया जाता है?
इंटरनेट को सबसे पहले बनाने के लिए डेटाबेस सर्वर को लगाया जाता है और इसके बाद इन सर्वर को TCP और IP टेक्नोलॉजी की सहायता से फाइबर केबल की मदद से आपस में जोड़ दिया जाता है।
इसके बाद केबल की सहायता से विश्व के अन्य सरवर से जोड़ दिया जाता है और इसी प्रकार इंटरनेट का जाल बनकर तैयार होता है। ऑप्टिकल केबल को विश्व भर के देशों की बड़ी-बड़ी कंपनियां समुंद्र में बिछाती जाती है। भारत में टाटा कम्युनिकेशन ने समुंद्र में ऑप्टिकल केबल बिछाई हुई है।
अब वह डेटाबेस राउटर की सहायता से कंप्यूटर वायर्ड या वायरलेस तरीके से जुड़े होते है। जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से इंटरनेट चला सकते है।
10. Internet के प्रकार (Types Of Internet)
इंटरनेट एक सर्विस नेटवर्क है जिसका उपयोग कोई भी और कही भी कर सकता है। लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दे की इंटरनेट दो प्रकार के होते है।
- Intranet (इंट्रानेट)
- Extranet (एक्सट्रानेट)
1 – Intranet क्या है?
Intranet भी एक प्रकार का इंटरनेट नेटवर्क ही है। लेकिन यह नेटवर्क बाकी की अपेक्षा अलग है क्योंकि यह प्राइवेट नेटवर्क होता है। इंट्रानेट का अधिकतर इस्तेमाल कंपनी अपने कंप्यूटर को सुरक्षित तरीके से कनेक्ट करने के लिए करती है। इस नेटवर्क को बीना username और password के इस्तेमाल नही किया जा सकता है।
इंट्रानेट भी एक तरह का नेटवर्क है जिसका उपयोग कोई बाहरी व्यक्ति नही कर सकता है। सुरक्षित तरीके से डेटा को ट्रांसफर करने के लिए इस नेटवर्क का उपयोग किया जाता है।
2 – Extranet क्या है?
Extranet भी एक प्रकार का प्राइवेट नेटवर्क होता है। जो कि पब्लिक इंटरनेट की मदद से एक ब्रांच को से दूसरे ब्रांच में जो कनेक्ट रहता है एक्स्ट्रा नेट का भी इस्तेमाल करने के लिए किसी व्यक्ति को Username और Password की जरूरत होती है। पब्लिक इंटरनेट से इंट्रानेट में जाने की प्रक्रिया को Extranet कहते है।
11. Internet का उपयोग (Use Of Internet)
आज के इस समय में दुनिया में अधिकतर काम इंटरनेट से ही होते है इसीलिए इंटरनेट का उपयोग लगभग सभी कंपनी, कॉलेज, स्कूल आदि करते है। अब इंटरनेट के बीना जीवन मुश्किल लगता है। तो चलिए जानते है इंटरनेट का उपयोग कहां-कहां होता है। इंटरनेट के कुछ प्रमुख उपयोग इस प्रकार से है –
1. बिजनेस मीटिंग में इंटरनेट का उपयोग
इंटरनेट की सहायता से बिजनेस मीटिंग भी की जाती है और आजकल के बिजनेस स्टाफ ऑनलाइन मीटिंग को ही ज्यादा पसंद करते है क्योंकि इनसे उनका बहुत समय बचता है।
2. बैंकिंग सेवा में इंटरनेट का उपयोग
आज के समय में बैकिंग में भी बहुत अधिक और बखूबी इंटरनेट का उपयोग किया जा रहा है। पहले हमे कभी पैसों का लेन-देन करना होता तो हमे बैंक जाना पड़ता था लेकिन आज इंटरनेट की मदद से हम घर बैठे मिनटों में ही पैसों का लेन-देन कर सकते है।
3. रिसर्च करने में इंटरनेट का उपयोग
किसी भी प्रकार पर रिसर्च करने के लिए हमे बहुत सारे किताब पढ़ने पड़ते थे। हमे बहुत सारे किताब पढ़ने के बाद कई महीने या कई सालो बाद सब जानकारी को एकत्रित करना पड़ता था तब जाकर उस विषय के बार। में पूरी जानकारी मिलती थी।
लेकिन अब ऐसा नहीं है इंटरनेट के आ जाने के कारण यह काम अब कुछ घंटी में ही जाता है क्योंकि हमे जिस भी विषय के बारे में जानकारी चाहिए वह इंटरनेट पर पहले से ही उपलब्ध मिलती है। इंटरनेट पर कुछ सर्च करके उसके बारे में बहुत सारी जानकारी एकत्रित कर सकते है और इसी कारण हमारा इंटरनेट से कम समय में ही हम बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर पाते है।
4. शिक्षा में इंटरनेट का उपयोग
शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत अधिक किया जाता है ऑनलाइन एजुकेशन के द्वारा विद्यार्थी घर बैठे किसी भी विषय के बारे में पढ़ लिख सकते है। इंटरनेट पर आपको हर एक विषय के अलग-अलग वीडियो क्लास मिल जायेंगे। जिसके द्वारा आप घर बैठे ही शिक्षित हो सकते है।
लॉकडाउन में इंटरनेट ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अधिक भूमिका निभाई। बच्चे कई सारे ऐप का उपयोग करके घर बैठे ही शिक्षा को प्राप्त कर रहे है।
5. संचार में इंटरनेट का उपयोग
संचार का मतलब यह होता है कि किसी भी इंफॉर्मेशन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक टेक्स्ट, Audio, Video आदि के द्वारा पहुंचाना। इंटरनेट के आ जाने से संचार करना बहुत ही आसान ही गया है। अनेक प्रकार के सोशल मीडिया की सहायता से आप दूसरे देश के व्यक्ति तक अपनी बात को पहुंचा सकते है, वीडियो कॉल कर सकते है, Text, Voice मैसेज कर सकते है।
यह सब करना इंटरनेट के द्वारा ही संभव हो पाया है। इंटरनेट में संचार को इतना आसान बना दिया है कि अगर आप अपनी से दूर रह रहे है तो आप उनसे इस प्रकार बात कर सकते है की जैसे वो आपके सामने हो।
6. ऑनलाइन बुकिंग में इंटरनेट का उपयोग
एक समय था की जब हवाई जहाजों, ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए हमे लंबी कतारों में खड़े रहना पड़ता है लेकिन इंटरनेट के आ जाने के कारण ये लंबी करते खत्म हो गई। अब आप घर बैठे ही बस, ट्रेन, हवाई जहाज आदि की टिकट बुक कर सकते है। इस अलावा आप अपने जीवन में उपयोग किए जाने वाले वस्तु जैसे गैस की बुकिंग भी आप ऑनलाइन कर सकते है। इंटरनेट के आ जाने से लोगो को लंबी कतारें से छुटकारा मिला।
7. नौकरी ढूंढने में इंटरनेट का उपयोग
आप अपनी काबिलियत के अनुसार नौकरी प्राप्त करने के लिए इंटरनेट का सहारा लिया जाता है। इंटरनेट के द्वारा आप यह पता कर सकते है की किस कंपनी में कौन से पद के लिए vacancy है। इंटरव्यू की टाइमिंग क्या है, किस प्रकार की जॉब है। आजकल के बहुत सारे लोग इंटरनेट के जरिए ही जॉब प्राप्त करते है।
8. बिल पेमेंट करने में इंटरनेट का उपयोग
इंटरनेट के द्वारा आप ऑनलाइन अपने गैस, बिजली, पानी आदि के बिलों का भुगतान कर सकते है। आप जब कही घूमने के लिए जाते है तो आपको ज्यादा कैश की जरूरत नही पड़ती है। ऑनलाइन द्वारा आप अपने खर्च किए पैसों का भुगतान कर सकते है।
9. नए दोस्तो बनाने में इंटरनेट का उपयोग
लोग अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए नए दोस्त बनाने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते है। सोशल मीडिया के दौरान लोग नए लोगो से जुड़ते है उनसे बात करके उनसे दोस्ती करते है। जिससे के उन्हें अकेलापन महसूस नही होता है।
10. शॉपिंग करने में इंटरनेट का उपयोग
इंटरनेट की मदद से लोग online shopping करते है जिससे की समय का बचत भी होती है। पहले हमलोग को शॉपिंग करने के लिए बाजार जाना पड़ता था। लेकिन इंटरनेट के आ जाने से शॉपिंग करना भी बहुत आसान हो गया है।
11. मनोरंजन में इंटरनेट का उपयोग
इंटरनेट का उपयोग लोग मनोरंजन के लिए भी करते है। इंटरनेट पर Funny Video, Movie आदि देखकर लोग खाली समय में अपना मनोरंजन करते है और जिन्हें गेम खेलना पसंद है वो गेम खेलकर मनोरंजन करते है।
12. फाइल को डाउनलोड या अपलोड करने में इंटरनेट का उपयोग
किसी भी फाइल को डाउनलोड करने करें के लिए हमे इंटरनेट की मदद लेनी पड़ती है। इंटरनेट के द्वारा विश्व के सभी सर्वर आपस में कनेक्ट रहते है इसीलिए किसी भी प्रकार की फाइल इंटरनेट पर आसानी से मिल जाती है। इंटरनेट का इस्तेमाल फाइल को अपलोड करने में भी किया जाता है।
13. ऑनलाइन पैसा कमाने में इंटरनेट का उपयोग
इंटरनेट का उपयोग दुनिया भर के लगभग लोग पैसा कमाने के लिए भी करते है। Affiliate Marketing, Blogging, Youtube आदि के मध्यम से बहुत सारे लोग इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन पैसा कमा रहे है।
14. दुनिया अपडेट रहें में इंटरनेट का उपयोग
दुनिया के किस कोने में क्या हो रहा है इंटरनेट द्वारा इसका बिल्कुल आसानी से पता चल जाता है। देश-विदेश की खबरी से अपडेट रहने के लिए भी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है।
12. Internet के फायदे (Advantage Of Internet)
इंटरनेट के बहुत सारे लाभ है जो की इस प्रकार है –
- इंटरनेट की सहायता से आप ऑनलाइन जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
- इंटरनेट द्वारा आप Messaging App से वीडियो, ऑडियो, फाइल आदि बड़ी आसानी से भेज सकते है।
- इंटरनेट की मदद से आप काम समय में अधिक चीज़ सिख सकते है।
- इंटरनेट के द्वारा आप ऑनलाइन शिक्षा भी प्राप्त कर सकते है।
- इंटरनेट के माध्यम से आप ऑनलाइन बुकिंग, रिचार्ज, बिल पेमेंट, शॉपिंग आदि चीज़ कर सकते है
- वीडियो कॉल द्वारा आप अपनो से ऐसे बात कर सकते है की जैसे वो आपके पास में ही हो।
- इंटरनेट में मनोरंजन के लिए बहुत से चीज़े उपलब्ध है।
- दुनिया से अपडेट रहने के लिए इंटरनेट बहुत महत्वपूर्ण है।
- इंटरनेट के द्वारा आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
- इंटरनेट के द्वारा आप नई मूवी को घर बैठे देख सकते है। आपको सिनेमा में जाने की कोई जरूरत नही है
- इंटरनेट की मदद से आप अपने मनपसंद गाने, वीडियो, मूवी आदि डाउनलोड कर सकते है।
13. इंटरनेट से नुकसान (Disadvantage Of Internet)
एक ओर इंटरनेट के बहुत सारे फायदे भी है तो वही दूसरी ओर इंटरनेट के कुछ नुकसान भी है जो इस प्रकार है –
- इंटरनेट में धोखाधड़ी का खतरा होता है कई सारे लोग बकार्वे में आकर अपने बैंक अकाउंट की जानकारी हैकर को दे देते है। जिससे कि उनके साथ Fraud हो जाता है।
- इंटरनेट का इस्तेमाल करने पर पैसे चुकाने पड़ते है।
- इंटरनेट का बेवजह इस्तेमाल करने से समय की भी बर्बादी होती है। क्योंकि इंटरनेट चलाने वक्त समय का बिल्कुल भी पता नहीं चलता है।
- इंटरनेट पर जहां एक और सही इंफॉर्मेशन दी जाती है वहीं दूसरी और गलत खबरें भी बहुत तेजी के साथ फैलती है। जिससे लोगों के मन में कई सारे भ्रम उत्पन्न होते है।
- कंप्यूटर वायरस इंटरनेट के द्वारा किसी भी कंप्यूटर तक पहुंच जाते है जिससे कंप्यूटर पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है।
- इंटरनेट में सुरक्षा का खतरा होता है हैकर आपकी डाटा को चुरा सकते है और उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकते है।
इसीलिए हम इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत अच्छी तरीके से करना चाहिए नहीं तो यह आपके लिए नुकसान भी साबित हो सकता है।
Final Word
तो दोस्तो मैं उम्मीद करता हूं की मेरे द्वारा दी गई जानकारी Internet Kya Hai? आपको बेहद पसंद आई हो क्योंकि मैंने इंटरनेट से जुड़े हर तरह की जानकारी आपके साथ शेयर किया हूं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो पाने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें।
Your Question ? or Feedback !