
Hello दोस्तो स्वागत है आज के हमारे इस नए पोस्ट में आज मैं आपलोगो ये जानकारी देने वाला हु की आप अपने Instagram में followers hide कैसे करें? और इसे के साथ साथ मैं आपको यह भी बताऊंगा की अपने instagram account या profile को private कैसे करें?
दोस्तों आज के इस स्मार्ट फोन की दुनिया में सब स्मार्ट बनाना चाहते है वो ज्यादा से ज्यादा अधिक technology का इस्तेमाल करना चाहते है और साथ ही साथ अपनी पहचान भी छुपाना चाहते है इससे उनकी और ज्यादा पहचान बनती है।
इसीलिए लोग चाहते है की अपनी पहचान या फिर अपनी कोई खास चीज छुपा कर ही रखे ज्यादा तर आपने देखा होगा की youtubers और भी बहुत से सोशल मीडिया platform में की जो ज्यादा फेमस होते है वो अपनी पहचान छुपाए रखते है ना ही तो वो अपना चेहरा दिखाते है और ना ही अपने बारे में ज्यादा कुछ बताते है।
आपने देखा होगा की instagram में ज्यादा तर लोगो का account private होता है इससे क्या होता है की और follower और following hide होते है वो अपनी follower और following hide अपनी किसी वजह के लिए किए हुए रहते है सब लोग की अलग-अलग परेशानी होती है।
तो दोस्तो आज मैं आपलोगो को यही बताने वाला हु की आप कैसे instagram account या profile private कर सकते है और followers और following को कैसे hide कर सकते है लेकिन दोस्तो मैं आपको सबसे पहले ये बताऊंगा की instagram account private कैसे करे? तो चलिए दोस्तो शुरू करते है बिना किसी देरी के।
Private account क्या है?
दोस्तो private का मतलब निजी होता है यानी अपना इसी प्रकार private account होता है। इसका मतलब ये होता की अपना account जिसका अर्थ यह है आपका account आपके मर्जी के बिना कोई भी नहीं देख सकता है। Instagram में followers hide कैसे करें?
इस पर आपका control रहेगा आप चाहोगे तो आप किसी को अपना account दिखा सकते हो ये आपकी मर्जी के ऊपर है वरना आपका account में क्या है क्या नही है ये कोई भी देख सकता है। तो आज हम आपको यही बताएंगे की instagram account या profile private कैसे करे?
Instagram account या profile private कैसे करें?
Step 1. दोस्तो सबसे पहले आप को Instagram app को Open कर लेना है फिर आपको नीचे में profile का option दिख रहा होगा उस पर आपको click करना है।

Step 2. आप जैसे ही click करोगे तो आपका profile open हो जायेगा उसमे आपका जितना भी फोटो, वीडियो होगा वो वहा पर show करेगा और आपको ऊपर साइड में three line का आइकन दिखेगा तो आपको उस पर click कर देना है।

Step 3. आप जैसे ही click करोगे तो आपको बहुत सारा option देखने को मिलेगा लेकिन आपको सबसे ऊपर settings का option होगा तो आपको settings के option पे click कर देना है।

Step 4. Settings पर click करने के बाद आपको बहुत सारा option देखने को मिलेगा लेकिन आपको उसमे एक privacy का option दिखेगा तो आपको privacy वाले option पे click कर देना है।

Step 5. उसके बाद आपको बहुत सारे option देखने को मिलेगा लेकिन आपको सबसे उपर एक private account का option दिखेगा वो बंद रहेगा तो on करने के लिए आपको उस पर click करना है।

Step 6. On पर click करोगे तो आपके सामने एक पेज open होगा switch to private account का उसमे आपको नीचे में switch to private का option होगा तो आपको उस पर click कर देना है। Instagram में followers hide कैसे करें?

Step 7. फिर आपके सामने review settings का पेज open होगा उसमे आपको यह बताया जाएगा की आपका account private हो गया है। उसके बाद आपको उपर में एक arrow का टिक दिखेगा उस पर आपको click करके back आ जाना है।

Back आ कर जब आप देखोगे तो आपका private account का setting on हो जायेगा उसके बाद आपका instagram account और profile private हो जायेगा।
Instagram account private करने से क्या होगा?
दोस्तो instagram account private करने के आपके account में या profile में जितने भी photos, videos होंगे वो आपके सिर्फ followers ही देख पाएंगे दूसरा कोई भी अंजान आपके Instagram account की profile, photo, videos नही देख पाएगा।
उसको व्यक्ति को आपकी profile देखने के लिए उसे सबसे पहले आपकी profile को follow करना होगा तब जाके वह आपकी profile, photos, videos देख पाएगा अगर वह आपको follow नही करता है तो वह कभी भी आपका profile, photos, videos नही देख पाएगा। Instagram में followers hide कैसे करें?
Instagram account private करने के फायदे
दोस्तो instagram account private करने के बहुत अच्छे फायदे है और इससे आपके followers भी बढ़ा सकते है कैसे वो मैं आपको बताता हु जब आप अपने instagram account private करोगे तो आपका profile, photos, videos कोई नही देख पाएगा।
लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है की उन्हें दूसरे की profile, photos, videos देखना अच्छा लगता है इसलिए सबसे पहले वो आपका profile, photos, videos देखने के लिए वह आपको follow करेगा तब वह आपकी profile, photos, videos देख पाएगा इससे आपका followers भी बढ़ेगा है न ये कमाल का तरीका।
इन्हें भी पढ़े
Instagram का password कैसे change करें?
Instagram का फोन नंबर कैसे change करें?
Instagram में followers hide कैसे करे?
दोस्तो instagram में followers hide करने के लिए आपको सबसे पहले तो वो जो private account का option होता है न उस को भी on करना होता है तब जाके आप अपने followers hide कर सकते है मैं आपको step by step बताने वाला हु तो चालिए जानते हैं।
Step 1. दोस्तो सबसे पहले आप को Instagram app को Open कर लेना है फिर आपको नीचे में profile का option दिख रहा होगा उस पर आपको click करना है।

Step 2. आप जैसे ही click करोगे तो आपका profile open हो जायेगा उसमे आपका जितना भी फोटो, वीडियो होगा वो वहा पर show करेगा और आपको ऊपर साइड में three line का आइकन दिखेगा तो आपको उस पर click कर देना है।

Step 3. आप जैसे ही click करोगे तो आपको बहुत सारा option देखने को मिलेगा लेकिन आपको सबसे ऊपर settings का option होगा तो आपको settings के option पे click कर देना है।

Step 4. Settings पर click करने के बाद आपको बहुत सारा option देखने को मिलेगा लेकिन आपको उसमे एक privacy का option दिखेगा तो आपको privacy वाले option पे click कर देना है।

Step 5. उसके बाद आपको बहुत सारे option देखने को मिलेगा लेकिन आपको सबसे उपर एक private account का option दिखेगा वो बंद रहेगा तो on करने के लिए आपको उस पर click करना है।

Step 6. On पर click करोगे तो आपके सामने एक पेज open होगा switch to private account का उसमे आपको नीचे में switch to private का option होगा तो आपको उस पर click कर देना है। Instagram में followers hide कैसे करें?

Step 7. फिर आपके सामने review settings का पेज open होगा उसमे आपको सबसे नीचे में your followers का option दिखेगा तो आपको उस पर click करना है।

उसके बाद आपके जितने भी followers है आपको ये पेज मे देखने को मिल जायेंगे अगर आपके बहुत सारे followers है तो आप ऊपर में search करके अपने followers को ढूंढ सकते है। आपको सभी followers के सामने remove का option दिखेगा वो इसीलिए है की अगर आप किसी भी followers को remove कर देगे तो वो आपके followers और following नही देख पाएगा।
Step 8. आपको जिस भी followers से अपनी follower और following hide करनी है तो आपको उसके सामने remove का option होगा तो आपको उस पर click करना है।

Step 9. जैसे ही आप remove पर कि click करोगे तो आपको नीचे में एक पेज ओपन होगा उसी में आपको नीचे साइड में remove का option होगा तो आपको फिर से उस remove वाले option पे click कर देना है।

अगर आप चाहो तो अपने सारे followers को remove करके अपने followers और following को hide कर सकते है ये आपकी मर्जी के ऊपर है। अब हम बात करेंगे की followers और following hide करना क्यों चाहिए? Instagram में followers hide कैसे करें?
Followers और following hide करने से क्या होता है?
दोस्तो मैं आपको बता दू की अगर आपको कोई भी follow किया हुआ है या आप किसी को भी follow किए हुए है तो आपको कोई अंजान व्यक्ति आपके followers और following को देख कर या फिर आपके दोस्त ही आपके followers और following को देख कर आपको कुछ न कुछ जरूर कहेंगे की ये कौन है?
किसको follow किए हुए हो? तुम्हे कोई follow किया हुआ है और भी बहुत सी बाते है जो आपको कहते है कुछ लोग तो आपको instagram में ही message करके कहने लगते है। तो आपको बहुत ही खराब लगता है और बुरा भी लगता है तो इसीलिए आपको followers और following hide कर लेना चाहिए। अब हम बात करेंगे की followers hide करने के क्या फायदे है।
Followers और following hide करने के फायदे
दोस्तो आपको followers और following hide करने के बहुत ही अच्छे फायदे है इससे आप अपनें दोस्तो दिखा कर उनसे मजे ले सकते हो और आपका कोई भी followers और following नही देख पाएगा इससे आपको कोई कुछ भी नही बोलेगा आप बिल्कुल आराम से अपने followers बढ़ा सकते हो।
अंतिम शब्द
Instagram में followers hide कैसे करें? तो दोस्तो देखा आपने कितना आसान होता है Instagram में followers को hide करना अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी बेहद पसंद आई हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें।
Your Question ? or Feedback !