Full Jaankari
  • HOME
  • Android Apps
  • Knowledge
  • Internet
    • Social Media
  • Games
  • कैसे करें?
  • क्या है?
    • कौन है?
  • पैसा कैसे कमाएं?
Social Media

Instagram Account वापस कैसे लाएं? (3 - आसान तरीके)

By Wahid Ansari 0

Instagram account wapas kaise laye

Hello दोस्तो स्वागत है आज के हमारे इस नए पोस्ट में आज हम आपलोगो को ये जानकारी देने वाले है की आप अपना खोया हुआ Instagram account वापस कैसे लाएं? हम आपको बिल्कुल से बिल्कुल आसान तरीका में बताएंगे।

दोस्तो आज के इस दौर में smart phone सबके पास मौजूद है क्योंकि मोबाइल फोन इंसान के जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। फ़ोन के साथ साथ इंटरनेट की सुविधा भी काफी बढ़ चुकी है।

अगर आपके पास smart phone है उसमे recharge नही तो वो फोन किसी काम नही आज internet का उपयोग सब कोई करता है कोई इससे अपनी जिंदगी बनाता है और कोई अपनी जिंदगी बिगाड़ता है।

तो दोस्तो आपका instagram account खो गया है या किसी कारण आपका फोन reset हो गया है जिससे आपका फोन का पूरा data delete आपको नही मालूम है की आपको तो instagram फोन नंबर तो मालूम है लेकिन उसका password मालूम नही और instagram account आपके फोन से log out हो गया है या email किसी कारण remove हो गया है ।

अगर आप फोन reset करते हो तो email और instagram दोनो तो delete हो जाता हैं साथ ही साथ account भी गायब हो जाता है आप उस समय काफी परेशान हो जाते है क्योंकि आपके email और instagram account बहुत काम का और जरूरी भी थ।

तो अब आपलोगो को परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि आज मैं आपलोगो के लिए लेके आ चुका हूं की आप अपना instagram account कैसे वापस लाए? आपको step by step मेरी बातो को फॉलो करना है। तो दोस्तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के।

दोस्तो instagram account वापस लाने के लिए आपको फोन नंबर, email account या फिर आपके instagram account का user name ये तीनो में से अगर आपको एक भी चीज याद है तो आपका instagram account वापस चला आएगा।

लेकिन दोस्तो किसी को अपने instagram account फ़ोन नंबर याद होगा तो किसी को email या फिर किसी को अपना नाम तो आपको घबराने की जरूरत नही है मैं आपको ये तीनो step से instagram account वापस लाने का तरीका बताऊंगा। तो चालिए दोस्तो जानते है सबसे पहला तरीका। Instagram account वापस कैसे लाएं?

Table of Contents

  • फोन नंबर से instagram account वापस कैसे लाएं?
  • Email id से instagram account वापस कैसे लाएं? 
  • Username से Instagram account वापस कैसे लाएं?
  • अंतिम शब्द

फोन नंबर से instagram account वापस कैसे लाएं?

Step 1. दोस्तो सबसे पहले तो instagram account वापस लाने के लिए आपको instagram application को ओपन करना है अगर आपको instagram के login पेज पर चले आना है उसमे आपको username और password के नीचे ही आपको Get help logging in का option होगा उस पर आपको click करना है।

Step 2. उसके बाद find your account का पेज ओपन होगा उस में आपको नीचे में username, email और फोन नंबर का डालने का option होगा उसमे आप अपना फोन नंबर डाल देना है और next option पर click करना है।

Phone number se Instagram account wapas kaise layen
  • ध्यान देने वाली बाते:–
  • दोस्तो आपको वही फोन नंबर डालना है जिससे आपका पुराना वाला instagram account था और वो फोन नंबर आपके पास मौजूद होना चाहिए क्योंकि आपको उस फोन नंबर पर कोड जायेगा इसीलिए आपके पास वो फोन नंबर रहना जरूरी है।

Step 3. Click करने के बाद आपको login code sent का पेज ओपन होगा आपके फोन नंबर पर एक code भेजा जाएगा आपको नीचे में ok का option होगा उस पर आपको click करना है।

Phone number se Instagram account wapas kaise layen

Step 4. उसके बाद आपको code डाल देना है जो आपके फोन नंबर पर आया है उसके बाद आपको next पर click कर देना है।

Phone number se Instagram account wapas kaise layen

Step 5. Next पर आप जैसे ही click करोगे तो आपसे सामने उस फोन नंबर से जितने भी instagram account होंगे वहा पर आपको दिखाई देने लगेंगे उसमे  से जो आप instagram account इस्तेमाल करना चाहते है इस को select कर लेना है उसके बाद आपको नीचे के log info के साथ आपका username होगा उस पर आपको click करना है।

Phone number se Instagram account wapas kaise layen

Step 6.  उसके अगर हो सकता है तो आपसे instagram account का password पूछे अगर आपसे password पूछे तो आपको password डाल देना है। अगर आपको password याद नही है तो आप नीचे दिए लिंक पर click करके instagram account का password कैस change करें? ये जानकारी आप ले सकते है। Instagram account वापस कैसे लाएं?

  • यह भी पढ़ें:–
  • Instagram account का password कैसे change करें?
  • Instagram में followers hide कैसे करें?

Step 7. Password डालने के बाद आपको एक Remember login info का पेज ओपन होगा उसमे आपको दो option देखने को मिलेगा पहला option remember का उससे आपका instagram account आपके फोन में save हो जायेगा इसीलिए आपको Remember वाले option पर click करना है।

Phone number se Instagram account wapas kaise layen

उसके बाद आपको जो भी instagram account था वो login हो जायेगा तो ये था फोन नंबर से instagram account लाने का तरीका जो कि बहुत ही आसान और समझ में आने वाला तरीका था अब हम बात करेंगे दूसरे तरीके के बारे में तो चलिए जानते है।

Email id से instagram account वापस कैसे लाएं? 

Step 1. दोस्तो सबसे पहले तो instagram account वापस लाने के लिए आपको instagram application को ओपन करना है अगर आपको instagram के login पेज पर चले आना है उसमे आपको username और password के नीचे ही आपको Get help logging in का option होगा उस पर आपको click करना है।

Step 2. उसके बाद find your account का पेज ओपन होगा उस में आपको नीचे में username, email और फोन नंबर का डालने का option होगा उसमे आप अपना email id डाल देना है और next option पर click करना है।

Email id se Instagram account wapas kaise layen
  • ध्यान देने वाली बाते:–
  • अगर आपने अपने instagram account में email id नही डाला था तो आपका instagram account वापस नहीं आ सकता है इसीलिए मैं सलाह देता हु की आप जब भी कोई भी applications में अपना account बनाएं तो email id जरूर डाले इससे आपका account save रहता है।

Step 3. Click करने के बाद आपको login code sent का पेज ओपन होगा आपके email id पर एक code भेजा जाएगा आपको नीचे में ok का option होगा उस पर आपको click करना है।

Email id se Instagram account wapas kaise layen

Step 4. उसके बाद अपने जो email id डाली थी उस पर एक code जायेगा आपको उस कोड को डालना है फिर आपको next वाले option पर click कर देना है। Instagram account वापस कैसे लाएं?

Email id se Instagram account wapas kaise layen

Step 5. जैसे ही आप next वाले option पे click करोगे तो आपके email id से जितने भी instagram account होंगे वो वहा पर आपको दिख जायेंगे आपको जिस भी instagram account को login करना है आपको उस पर click करके नीचे में आपको log into और आपका username होगा उस पर आपको click करना है।

Email id se Instagram account wapas kaise layen

Step 6.  उसके अगर हो सकता है तो आपसे instagram account का password पूछे अगर आपसे password पूछे तो आपको password डाल देना है। अगर आपको password याद नही है तो आप ऊपर दिए लिंक पर click करके instagram account का password कैस change करें? ये जानकारी आप ले सकते है।

Step 7. Password डालने के बाद आपको एक Remember login info का पेज ओपन होगा उसमे आपको दो option देखने को मिलेगा पहला option remember का उससे आपका instagram account आपके फोन में save हो जायेगा इसीलिए आपको Remember वाले option पर click करना है।

Email id se Instagram account wapas kaise layen

उसके बाद आपको जो भी instagram account था वो login हो जायेगा तो ये था email id से instagram account लाने का तरीका जो कि बहुत ही आसान और समझ में आने वाला तरीका था अब हम बात करेंगे तीसरा तरीके के बारे में तो चलिए जानते है।

Username से Instagram account वापस कैसे लाएं?

Step 1. दोस्तो सबसे पहले तो instagram account वापस लाने के लिए आपको instagram application को ओपन करना है अगर आपको instagram के login पेज पर चले आना है उसमे आपको username और password के नीचे ही आपको Get help logging in का option होगा उस पर आपको click करना है।

Step 2. उसके बाद find your account का पेज ओपन होगा उस में आपको नीचे में username, email और फोन नंबर का डालने का option होगा उसमे आप अपना instagram account का username डाल देना है और next option पर click करना है। Instagram account वापस कैसे लाएं?

Username se Instagram account wapas kaise layen
  • ध्यान देने वाली बाते:–
  • अगर आपने अपने instagram account का username याद नही है तो आपका instagram account वापस नहीं आ सकता है इसीलिए मैं सलाह देता हु की आप अपने instagram account का username yaad करके रखे चाहे कोई भी चीज का अगर आपकी username याद नही रहता तो आप screenshot ले कर आप उसे अपने फोन में सेफ रख सकते है।

Step 3. उसके बाद आपके सामने access your account का पेज ओपन होगा उसमे आपको दो option देखने को मिलेगा पहला send an email और दूसरा option आपको send an SMS का ये दोनो का मतलब मैं आपको बता हूं।

Send an email:– जब आप इस option पे click करोगे तो आपके email id पर एक mail जिसमे mail में आपको दो option देखने को मिलेंगे पहला option आपको log in as और आपका username होगा आप उस पर click करके login कर सकते है।

Username se Instagram account wapas kaise layen

और दूसरा option आपको reset your password का होगा अगर आपको instagram account का password याद नही है तो आप इस पर click करके आप अपने पुराना instagram account का password change कर सकते है।

Username se Instagram account wapas kaise layen

Send an sms:– जब आप इस option पे click करोगे तो आपके जो instagram account में फोन नंबर add है इस आपको code जायेगा जब आप वो code डाल देंगे तो आपका instagram account login हो जायेगा लेकिन अगर आपके पास फोन नंबर नही है तो आपको पहला वाला option अपनाना होगा जो की मैं अब आपको बता हु।

Username se Instagram account wapas kaise layen

उसके बाद आपको जो भी instagram account था वो login हो जायेगा तो ये था email id से instagram account लाने का तरीका जो कि बहुत ही आसान और समझ में आने वाला तरीका था अब हम बात करेंगे तीसरा तरीके के बारे में तो चलिए जानते है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तो देखा आपने कितना आसान होता है Instagram account वापस कैसे लाएं? अगर आपलोगो को मेरे द्वारा दी गई जानकारी थोड़ी भी पसंद आई हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर sahre करें ताकि उनलोगो को भी मालूम चल सके की पुराना instagram account वापस कैसे लाया जाता है।

Related

TAGSHow to get back Instagram account from email id How to get back Instagram account from phone number How to get back Instagram account from username How to get back lost Instagram account How to get back old Instagram account How to recover Instagram account Instagram account recover kaise karen Khoya huaa Instagram account wapas kaise laye Purana instagtam account wapas kaise laye

Related Posts

Instagram में Followers Hide कैसे करें? (जाने सबसे आसान तरीका)

Wahid Ansari

आपका स्वागत है fulljaankari.com में, मेरा नाम Wahid Ansari है और मैं इस website का Author और Co-Founder हूँ। आपको यहां Android Apps/Games/पैसा कैसे कमाएं और Internet जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी दी जाती है। आप Google पर fulljaankari.com Search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « Black Hole क्या है? (Black Hole की पूरी कहानी हिंदी में)
Next Post: Google Opinion Rewards से पैसा कैसे कमाएं? (एक सर्वे का 100₹) »

Reader Interactions

Your Question ? or Feedback ! Cancel reply

Are there any thoughts you’d like to share with Us ?

Primary Sidebar

Latest Posts

  • Mobile में BioData कैसे बनाएं? [जाने 3 आसान तरीके]
  • WWE का मालिक कौन है? यह किस देश में होता है?
  • NPU क्या है? और ये कैसे काम करता है? इसके फायदा और नुकसान
  • 10+ Photo पर गाना लगाने वाला Apps Download करें।
  • दुनिया का सबसे ठंडा जगह कौन सा है?

Footer

About Blog

Full Jaankari  logo

स्वागत है आपका fulljaankari.com में। यहां आपको Andriod Apps/Games/पैसा कैसे कमाएं/ Technology और Internet जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलती रहती है।

Contact us: fulljaankari@gmail.com
  • Home
  • About Us
  • Privacy Policy
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Terms and Conditions

Copyright © 2022–2023 ∙ Full Jaankari All Rights Reserved
Content Protection by DMCA.com