
क्या आपको पता है की Google Paisa Kaise Kamata Hai? अगर आपको नही पता है की Google को कहां से पैसा मिलता है। तो आज के पोस्ट के जरिए मैं आपको यह बताऊंगा की Google की कमाई कैसे होती है?
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस नए पोस्ट में आज मैं आपको एक ऐसे सर्च इंजन के बारे में बताने वाला जो पैसा कैसे कमाता है जिसका उपयोग आज पूरा विश्व जी ही दोस्तो आज मैं आपको गूगल के बारे में बताऊंगा की Google Paisa Kaise Kamata Hai?
आज गूगल के बारे में कौन नही जानता है। अब बच्चे भी गूगल क्या इस्तेमाल करना जानते है। आप सब को को पता ही है की गूगल पूरे दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, जी की बिल्कुल फ्री है यह पर आप अपने लगभग सवालों का जवाब, मूवी, गाने, फोटोज आदि पढ़, सुन और देख कर डाउनलोड कर सकते हो।
वो भी बिना पैसे दिए फ्री में लेकिन एक बात तो आपके दिमाग में जरुर आती होगी की आखिर Google Paisa Kaise Kamata Hai? आज मैं आपको गूगल की हर एक बात जो पैसा कमाने से संबंधित है वो सारी जानकारी आज मैं आपको इस पोस्ट की सहायता से बताऊंगा। तो चालिए शुरू करते है बीना किसी देरी के।
Google kya hai? Google को किसने बनाया?
Google Assistant से Hindi में बात कैसे करें?
Google Paisa Kaise Kamata Hai? (गूगल की कमाई कैसे होती है?)

गूगल के पैसा कमाने की बात करे तो गूगल खुद कहता है की मेरा सारा पैसा विज्ञापन से आता है। अगर हम विज्ञापन की बात करें तो गूगल की 96% कमाई इसी से होती है। और उसमे बहुत हद तक सच्चाई भी है।
गूगल अपने विज्ञापन को प्रसारित करने के लिए अपने ही कुछ माध्यमों का उपयोग करता है। जैसे – Adwords, AdSense, Play Store, Android, Google Map, Google Cloud और भी बहुत से Business Model है जिससे वो पैसे कमाता है।
जैसा कि मैं आपको गूगल के कुछ कमाने का जरिया बता है। आप मैं इसमें से एक बात की जानकारी दूंगा की गूगल इन सब चीजों से पैसा कैसे कमाता है।
1. Android से गूगल पैसा कैसे कमाता है?
गूगल Android से भी पैसा कमाता है इस किसी का भी ध्यान नही जाता है लेकिन Android गूगल की कमाई एक बहुत बड़ा हिस्सा है। क्योंकि आज लगभग सभी फोन में एंड्रॉयड सिस्टम होता है। Apple, Samsung, Oneplus जैसे कुछ कंपनियों को छोड़कर आपको जानकर हैरानी होगी की गूगल Apple, Samsung को हजारों करोड़ रुपए हर साल का देता है ताकि गूगल सर्च इंजन इस फोन में में बना रहे।
आप सभी को पता है की गूगल ने Androids को खरीद लिया है। इसीलिए गूगल को अपनी कमाई एक बड़ा हिस्सा Android को नही देना पड़ता है। और गूगल की 70 से 75% ट्रैफिक ( views ) Android से ही आती है। अगर गूगल Android को नही खरीदता तो गूगल को Android को हजारों करोड़ों रुपए साल के देने पड़ते।
2. Adsense (विज्ञापन) से गूगल पैसा कैसे कमाता है?
Adsense गूगल का एक Web Bead Application है। इसकी सहायता से ब्लॉगर (Website का owners) App owners अपने वेबसाइट पर और app में विज्ञापन दिखाकर पैसा कमाते है। लेकिन हकीत में यह पैसा गूगल कमाता है जिसका एक हिस्सा उनलोगो को दिया जाता है। जिसके वेबसाइट और App का उपयोग गूगल विज्ञापन दिखाने के लिए करता है।
यदि आप Google Adsense की सहायता से पैसे कमाना चाहते है तो आप एक वेबसाइट बना कर या ऐप बनाकर उस पर ट्रैफिक (view) लाकर Adsense की सहायता से पैसे कमा सकते है लेकिन यह इतना आसान नहीं है। अगर आप इस काम में रुचि रखते है तो यह आपके लिए आसान साबित हो सकता है।
3. Google Play Store से गूगल पैसा कैसे कमाता है?
हम गूगल play store का का इस्तेमाल ऐप डाउनलोड करने के लिए करते है लेकिन क्या आपको पता है की की इन ऐप्स को Google play store में रखने के लिए गूगल उनसे 25 डॉलर का चार्ज करता है जो की भारतीय रुपए में 1900 रुपए होते है।
मेरे कहने का मतलब यह है की अगर आप app बनाते है और उसे play store पर डालना चाहते है तो उसके लिए आपको गूगल को 25$ देने होंगे उसके बाद आप अपने ऐप को play store के लिस्ट में रख सकते है। Play store पर बहुत से बुक, मूवी, बिकते है जिसको अगर हम खरीदते है उसका हिस्सा भी गूगल अपने पास रखता है।
4. Adwords से गूगल पैसा कैसे कमाता है?
Adwords को Adsense के नाम से भी जाना जाता है। यह भी वेब से संबंधित एप्लीकेशन है। इसकी सहायता से आप खुद अपना विज्ञापन बना सकते है और गूगल उसे Youtube पर भी प्रसारित कर सकता है।
अगर आपको आसान भाषा में समझाऊ तो जिस तरह के विज्ञापन आपको Google और Youtube पर दिखाई देते है उसी तरह के विज्ञापन आप भी दिखा सकते है। जिसके लिए गूगल आपसे कुछ पैसे लेता है। गूगल सबसे ज्यादा पैसा इस तरीके से कमाता है।
ज्यादा तर blogger और youtuber इसका उपयोग करके अपना youtube चैनल और वेबसाइट को प्रमोट करते है।
5. Google Map से गूगल पैसा कैसे कमाता है?
एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल मैप पर हर एक महीने के 1 बिलियन से भी अधिक का ट्रैफिक आता है। मेरे कहने का मतलब यह है की हर महीने करीब 100 करोड़ लोग गूगल मैप का उपयोग करते है। गूगल मैप पर आने वाले इसी यूजर के कारण गूगल अच्छी खासी कमाई करता है।
Google Map की सहायता से गूगल दो तरीके से पैसा कमाता है।
पहला तरीक है पार्टनरशिप यदि कभी भी आपने ऑनलाइन खाना मंगवाया होगा तो आपने देखा होगा की वह सीधा आपके घर तक आता है जहां से आपने ऑर्डर बुक किया होता है।
ऐसा इसलिए हो पाता है क्योंकि इसके लिए swiggy, Zomato इत्यादि आपके current location का प्रयोग करके आप पास पहुंचते है। और यह जानकारी गूगल इनके साथ शेयर करने के लिए इनसे कुछ पैसे लेता है जो गूगल मैप की कमाई का जरिया है क्योंकि गूगल मैप गूगल का है इसलिए यह पैसा गूगल कमाता है।
दुसरा तरीका यह है की गूगल मैप में रेस्टोरेंट, होटल, हॉस्पिटल, स्कूल आदि को प्रमोट करके पैसा कमाता है। आपने अक्सर देखा होगा कि जब आप गूगल मैप में किसी जगह को सर्च करते है तो उसके आसपास दुकान, स्कूल, हॉस्पिटल, रेस्टोरेंट आदि की डिटेल्स सर्च रिजल्ट में नीचे आ जाती है। इन्हें ऊपर लाने के लिए गूगल इनसे कुछ पैसे लेता है।
6. Google Cloud से गूगल पैसा कैसे कमाता है?
Google Cloud में कई सारे prodect आते है जैसे g suite, domains, hostings आदि यह सब प्रोफेशनल बिज़नेस के लिए टूल है जिन्हें कंपनियां अपने बिज़नेस को ऑनलाइन रन करने के लिए यूज़ करती है। इन सबसे भी गूगल को बहुत बड़ी कमाई होती है।
अंतिम शब्द
तो दोस्तो जैसा की आपने जाना की Google Paisa Kaise Kamata Hai? अगर आपको ये जानकर अच्छा लगा तो हमे इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनलोगो की भी मालूम चल साके की Google Paisa Kaise Kamata Hai?
Your Question ? or Feedback !