
क्या आप जानते हैं की Google Meet App क्या है? या फिर Google Meet का इस्तेमाल कैसे करें, Meeting, Class कैसे करें? अगर आप इसके बारे मैं कुछ नहीं जानते हैं तो मैं आपको आज जानकारी देने वाला हूं कि Google Meet क्या है? इस पर Meeting या Class कैसे करें?
फ्रेंड्स, आजकल कैसे इंटरनेट के दौर में video calling या video conferencing की बहुत ज्यादा जरूरत होती है क्योंकि ऐसे में बहुत से लोग ऐसे एप्स की तलाश करते हैं, जिसके इस्तेमाल से वह video calling और conference video calling कर पाएं। आज कल मीटिंग और पढ़ाई ज्यादातर ऑनलाइन कराई जाती है हम अपने घर में ही रह कर मीटिंग और क्लास कर पाते हैं और इसके लिए केवल इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती है।
दोस्तों Google Meet पर केवल क्लास ही नहीं होते बल्के बड़े-बड़े कंपनियां इस ऐप पर अपने मीटिंग भी करती है, लेकिन कैसे? पहले हम बात करेंगे की Google Meet क्या है?
Google Meet क्या है?
Google Meet के नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि यह ऐप Google का है। Google Meet video Calling app service है, जिसमें दो या दोस्त से अधिक लोग एक साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं और यह बिल्कुल फ्री है आप एक साथ एक ग्रुप में 100 लोग एक Video calling में जुड़ सकते हैं और 60 Minute तक आप फ्री में बात कर सकते हैं लेकिन 60 Minute से ज्यादा होने पर आपको इसका चार्ज देना पड़ेगा।
फ्रेंड्स, जिस तरह से आप व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग करते हैं उसी तरह आप गूगल मीट पर भी वीडियो कॉल कर सकते हैं। Google Meet में सुरक्षित तरीके से मीटिंग कर सकते हैं, Google के इस सर्विस की मदद से आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ऐप की मदद से एक साथ कई लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं जिसके पास भी एक Google Account है, वह आसानी से ऑनलाइन मीटिंग कर सकता है।
आप किसी अच्छे वेब ब्राउज़र या गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसे आपको डायरेक्टली गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
1. Google Meet का इस्तेमाल कैसे करें?
दोस्तों अभी आपने ये जाना की Google Meet App क्या है? अब मैं आपको बताने वाला हूं कि Google Meet का इस्तेमाल कैसे करें? दोस्तों इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहे ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ में आ जाए।
2. Google Meet कैसे चलाएं?
मैं आपको पूरा स्टेप बताऊंगा आप उन सारे स्टेप को फॉलो करके आसानी से Google Meet का use कर सकते हैं।
Step 1.
सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Meet Application को ओपन कर लेना है।
Step 2. अब आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा अगर आप चाहे तो अपना ईमेल वाले सेक्शन पर क्लिक करके अपना ईमेल को चेंज कर सकते हैं, उसके बाद Continue as वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3. अब आपको Phone Number डालने का ऑप्शन मिलेगा तो आपको उस में अपना फोन नंबर डालना है और Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके फोन नंबर पर OTP आएगा तो उस OTP को आपको वहां रजिस्टर करना है उसके बाद Continue करना है।

Step 4. अब आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा तो आपको Give Access वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपसे जितने भी Permission मांगे जाएंगे, आपको सारे Permission को Allow कर देना है।

अब आपका Google Meet Setup हो जाएगा अब बात आती है की अपना Meeting या Class कैसे बनाएं या किसी Class या Meeting में join कैसे होएं, तो चलिए पहले हम बात करते हैं कि Google Meet पर अपना Meeting Group कैसे बनाएं।
इन्हें भी पढ़ें:–
दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन है?
3. Google Meet पर अपना Meeting Group कैसे बनाएं?
दोस्तों अब मैं आप लोगों को ये बताने वाला हूं कि कैसे आप Google Meet पर अपना Group बना सकते हैं और किसी को भी invite करके उसे बड़ी आसानी से अपने Group में जोड़ सकते हैं:–
Step 1. सबसे पहले आपको इस App के Homepage पर आना है उसके बाद आपको नीचे में एक New ऑप्शन मिलेगा तो आपको उस पर क्लिक करना है।

Step 2. New पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा तो आपको Creating a new meeting वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 3. Create a new meeting वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा नीचे में कुछ ऑप्शन मिलेगा तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि वो क्या है:–
Share:– share करने से अपने फ्रेंड्स के पास एक Code जाएगा उस code की मदद से आपके फ्रेंड्स आपके Group में join हो सकेंगे, अगर आपके Group के code की बात की जाए तो वो आपको Share वाले ऑप्शन के ऊपर दिख रहा होगा।
Join Meeting:– इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपने Group में join हो जाएंगे उसके बाद आप जिसको भी permission देंगे वो आपके Group में join हो पाएगा।

4. Google Meet में दूसरे का Group join कैसे करें?
दोस्तों अभी आपने यह जाना कि आप अपना ग्रुप कैसे बना सकते हैं और मैं आपको यह बताने जा रहा हूं कि किसी दूसरे का ग्रुप आप ज्वाइन कैसे कर सकते हैं, मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा आप उन सारे स्टेप को फॉलो करके आसानी से किसी का भी ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले आपको इस ऐप के पर आ जाना है उसके बाद आपको ऊपर में एक ऑप्शन मिलेगा search or enter code तो आपको उस पर क्लिक कर देना है।

Step 2. अब आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा तो आपको Enter a Meet Code वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3. अब एक Code डालने का ऑप्शन मिलेगा तो आपको उस Meeting Group का Code डाल देना है उसके बाद ऊपर Join वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अब आप ग्रुप में आसानी से जॉइन हो जाएंगे दुश्मन सारे स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपना ग्रुप बना सकते हैं और किसी भी ग्रुप में ज्वाइन भी हो सकते हैं।
अंतिम शब्द
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको ये समझ में आ गया होगा कि Google Meet क्या है? इस पर Meeting या Class कैसे करें? तो अगर आपको आज की ये जानकारी समझ आ गया हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें।
Your Question ? or Feedback !