
क्या आपको पता है कि Google Duo क्या है? अगर आप ये नहीं जानते हैं की Google Duo क्या है? तो मैं आपको आज के इस पोस्ट के जरिए मैं आपको ये जानकारी देने वाला हूं कि Google Duo क्या है? इसीलिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको ये जानने और समझने में आसानी हो की Google Duo क्या है?
दोस्तों आज के Technology की दुनिया में हम अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ अपने मोबाइल फोन की मदद से बहुत आसानी से Video call बात कर सकते हैं यानी आप एक दूसरे का चेहरा देखते हुए बात कर सकते हैं, वैसे तो आपको Internet पर बहुत सारे Apps मिल जाएंगे जिससे आप video call बात कर सकते हैं, लेकिन Google Duo की बात ही अलग है इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है जो कि बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आपको हाई क्वालिटी में अपने Mobile का Tablet पर Video call का सुविधा प्रदान करता है।
दोस्तों दूसरे apps की तुलना में इस ऐप में काफी ज्यादा फीचर्स दिया गया है जिसके बारे में हम इस article में जानेंगे, इसमें आप Video call के साथ-साथ अपने friend के साथ chat भी कर सकते हैं और Voice call भी बात कर सकते हैं, तो चलिए बिना किसी देरी के आज के इस मजेदार टॉपिक को शुरू करते हैं। सबसे पहले हम ये जानेंगे की Google Duo क्या है?
Know More:–
Google Duo क्या है?
जैसा की आपको नाम से ही पता लग रहा होगा की ये Google का Application है, Google ने अपना एक Video Calling App बनाया है जिसका उपयोग करना बहुत easy है, इस Video calling app का नाम Google Duo रखा गया है, ये बहुत simple है जो की operating system Android and ios दोनों के लिए available है, ये पूरी तरह free है इसमें आपको Video calling करने के लिए कोई पैसा देने की जरूरत नहीं पड़ती है।
Google Duo को इस तरह से Design किया गया है की जिससे ये Video calling का सारा Complexity खतम कर देता है, और user को एक दम simple और attractive UI प्रदान करता है, जिससे आप इस Technology की मदद से अपनो के साथ कुछ पल बिता सकते हैं।
दोस्तों एक वक्त ऐसा था जब Face Time ने अपना debut किया था ios और Mac environment में, और उस वक्त पूरे Market में कोई भी Competitors नहीं था उसे पूरा करने के लिए, जो की इसके जैसा seamless connectivity offer कर सके। उसके कुछ सालों बाद ही Google ने अपना ये बेहतरीन ऐप Google Duo लॉन्च किया जिसने traditional app and service को पूरी तरह से बदल के रख दिया।
Google Duo Video calling और audio calling app की सबसे अच्छी बात ये है की ये अलग अलग platform user के साथ differentiate नहीं करता है, चाहे वो android user हो या ios user लेकिन ये तो एक फीचर है, इसमें और भी बहुत सारे फीचर्स हैं जिसको जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को आगे पढ़ना पड़ेगा। तो चलिए Google Duo के features क्या है? इसके बारे में जानते हैं।
Google Duo के features क्या है?
दोस्तों Google Duo के कुछ कमाल के और Cool फीचर्स हैं, जिसके बारे में बहुत कम user को पता है। इन फीचर्स को आपको जानना बहुत जरूरी है जिससे आप इस ऐप का full use कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं Google Duo के कुछ कमाल के फीचर्स के बारे में:–
1. इसे Recipient के Phone में install करने की जरूरत नहीं
दोस्तों आपने ठीक पढ़ा, Google Duo की मदद से आप किसी भी contact को call कर सकते हैं चाहे उसके मोबाइल में Google Duo install हो या न हो, और वहीं पर apple की बात करें तो इसमें Face Time App पहले ही से os के साथ आता है और ये closed-circuit में काम करती है। वहीं WhatsApp की advantage की बात की जाए तो यह अभी दुनिया का सबसे बड़ा communication app है और गूगल ने इसका तोड़ भी निकालना है Google Duo केवल Android Device के लिए ही available है लेकिन Google Duo ‘‘App Preview Messaging’’ का उपयोग करता है।
Google Play service ये permission allow करता है की Android user को video call receive करने के लिए दूसरे user से बिना Google Duo app को उसके मोबाइल में install किए हुए। इस फीचर्स को enable या disable नहीं कर सकते हैं क्योंकि गूगल ने इसे हर Android device के लिए enable कर दिया है। अभी तो ये मूल रूप से recipient phones के लिए काम करेगा जो की latest phone का उपयोग करते हैं।
2. Video Messages ने Voicemail की स्थान ले ली है
जहां Apple ने पुराना useful technology को निकाल दिया है, जो ‘headphone jack’ वैसे ही Google भी traditional voicemail को video messages से Replace कर दिया है। इसके Recently update में, अब Google Duo आपको ये permission allow करता है की आप instantaneously video message send कर सकते हैं अपने ही call screen से आप बिना इस व्यक्ति को call लगाए 30 सेकंड long video message भेज सकते हैं।
3. कोई भी Google Account की जरूरत नहीं होती है।
दोस्तों हम लोग ऐसे टेक्नोलॉजी में जी रहे हैं जहां पर गूगल के किसी भी सर्विस को एक्सेप्ट करने के लिए हमें गूगल अकाउंट की जरूरत पड़ती है लेकिन क्या आपको पता है कि Google Duo में गूगल अकाउंट की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि गूगल ने साफ-साफ ये दिया है कि इसके लिए किसी गूगल अकाउंट की जरूरत नहीं है।
Google Duo में जब आप Register करेंगे तो इसके दौरान आपसे केवल आपका Country code और आपका phone number चाहिए, जो की बिल्कुल WhatsApp की तरह है बिना कोई गूगल अकाउंट के ही आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे ios user को ज्यादा सुविधाजनक होता है।
4. Rock-Solid Security Layer का होना
अभी के इस इंटरनेट की दुनिया में कोई भी online चीज़ सुरक्षित नहीं है, क्योंकि आजकल Hacker बहुत ज्यादा है तो ऐसे में गूगल ने इस video calling application को इस तरह से develop किया है जो कि किसी भी यूजर की प्राइवेसी को ज्यादा महत्व दे रहा है।
Google Duo को scratch से बनाया गया है जिसमे end-to-end encryption और WebRTC प्रदान की गई है। Voice और video data को transmit करने के लिए कोई भी plugins और additional software की आवश्यकता नहीं है, ये आपके conversation को पूरी तरह से secure रखता है।
5. फालतू लोगों को आप Block कर सकते हैं।
Gmail Account के तरह ही इसमें भी Google Duo ने यह फीचर्स उपलब्ध कराई है जिससे आप कोई भी spammer का contact number spam list में डाल सकते हैं इससे होगा यह कि वह स्पैमर आपको कॉल नहीं कर पाएगा। इसके आपको जिस भी नंबर को Block करना है आपको उस नंबर को कुछ सेकंड Hold करना है उसके बाद आपको ब्लॉक नंबर का ऑप्शन आएगा इससे उन स्पैमर को आसानी से ब्लॉक किया जा सकता है।
6. Data Plan को प्लान किया जा सकता है
Video calls एक seriously network-intensive activity होता है जहां video और audio को Real Time में instantaneously send किया जाता है। इससे आपका Data Balance ज्यादा जल्दी खत्म हो सकता है। इसीलिए Google Duo में Data usage को limit करने का ऑप्शन दिया गया है जिससे आपका Data ज्यादा जल्दी खत्म नहीं होगा।
7. Fast और Reliable होता है
दोस्तों आपको यह तो पता होगा कि call disconnect हो जाने या video की quality कम हो जाने से कैसा लगता है इसके लिए Google Duo को इस प्रकार से Design किया गया है जिससे यह ऐप काफी ज्यादा fast और Reliable होता है जिससे video call बहुत ही आसानी से connect हो जाता है और slow network में भी अच्छे से काम करता है।
और call quality की बात की जाए तो वह अपने आप Network condition के हिसाब से adjust हो जाता है जिससे user को बात करने के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो और साथ ही Google Duo बहुत ही आसानी से cellular Data और wifi के बीच switch हो सकता है वह भी बिना call को drop किए हुए।
Google Duo के Advantages क्या है?
दोस्तों बाकी apps की तुलना में Google के बहुत सारे advantage है लेकिन हम यहां पर कुछ ऐसे advantage के बारे में जानेंगे जो इस app को बाकी सारे app से अलग बनाता है।
- इसमें Video calling features के होने से आप Face to Face बात कर सकते हैं।
- इसकी UI दूसरों की तुलना में बहुत ज्यादा सिंपल होता है, बस आप एक click में वीडियो कॉल बात कर सकते हैं।
- दोस्तों इसमें knock knock का feature दिया गया है जिससे आप बिना call उठाया हुए caller के चित्र को अपने ही स्क्रीन में देख सकते हैं।
- ये ऐप सारे platform के लिए available है जैसे की ios, Android etc.
- इसमें call पूरी तरह से encrypted होता है।
- इस service को access करने के लिए Google account की जरूरत नहीं होती है।
- आप किसी के platform में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं free में।
क्या Google Duo Fast और Reliable होता है?
इसका जवाब पाने के लिए आपको यह पढ़ना होगा कि इसके safe और Reliable होने के बारे में गूगल वालों का क्या कहना है:–
Google वालों का कहना है की हमने गूगल दुओ को Fast और Reliable बनाया है, जिससे बहुत ही आसानी से वीडियो कॉल कनेक्ट हो सके (Slow Network में भी) Call quality आपके नेटवर्क के हिसाब से automatically adjust हो जाएगा। जब bandwidth limited हो तो Google Duo आपका ongoing call smoothly चले इसके लिए अपने आप ही Resolution कम कर देता है।
क्या Google Duo safe है या नहीं?
जी हां, Google Duo पूरी तरह से safe है Duo video calls पूरी तरह से end-to-end encrypted होता है।
आपको क्या लगता है WhatsApp और FaceTime को एक बड़ा competitor मिल गया है। Google Duo के रूप में या अभी इस ऐप को इन दोनों से compete करने में Time लगेगा। अपनी राय नीचे Comment section में जरूर बताएं।
Know More:–
अंतिम शब्द
दोस्तों मुझे उम्मीद है की मेरे द्वारा दिया गया जानकारी Google Duo क्या है? आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा, तो आप इसे अपने social media platforms पर जरूर शेयर करें। यदि आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरह का doubts है तो आप नीचे comment में लिख कर हमें बता सकते हैं।