
दोस्तों What is Google Drive? – Google Drive kya hai? अगर आपको नहीं पता है कि Google Drive क्या है? तो आज क्या पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा क्योंकि आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम यह जानेंगे की Google Drive क्या है? इसका सही इस्तेमाल कैसे करें?
फ्रेंड्स गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन ही नहीं बल्कि गूगल के कई सारे प्रोडक्ट और सेवाएं हैं जिनसे हम लाभ उठाते हैं और बहुत से काम को आसानी से और सरल तरीके से कर लेते हैं और उन्हीं में से एक Google Drive है, दोस्तों अगर आप एक स्मार्टफोन user हैं तो आप Google Drive का नाम कभी ना कभी सुने होंगे और शायद उसका उपयोग भी किए होंगे।
But, आपने अभी तक Google Drive का उपयोग नहीं किया है, तो आज के इस लेख में हम जानेंगे गूगल ड्राइव क्या है Google Drive कैसे काम करता है Google Drive के फायदे क्या है। About Google Drive.
Google Drive को साल 2012 के अप्रैल के महीने में लॉन्च कर दिया गया था और आज जो गूगल ड्राइव का उपयोग सिर्फ mobile user ही नहीं बल्कि Computer user भी कर रहे हैं। दोस्तों, गूगल ड्राइव की खास बात यह है कि इसमें आप अपना डाटा स्टोर कर सकते हैं और कहीं भी कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप Google Drive का इस्तेमाल करने के लिए सोच रहे हैं तो देर किस बात की चलिए जानते हैं, Google Drive क्या है? इसका सही इस्तेमाल कैसे करें?
Google Drive क्या है?

Google Drive एक Cloud Storage है, जिसको गूगल ने 2012 में लांच किया था क्लाउड स्टोरेज का मतलब क्लाउड कम्प्यूटिंग मॉडल होता है। क्लाउड स्टोरेज में यूजर अपने फाइल को इंस्टॉल करता है, यह गूगल के फ्री सर्विस है और आज के समय में गूगल ड्राइव का उपयोग लगभग एक अरब से भी ज्यादा user कर रहे हैं।
दोस्तों अगर मैं आपको आसान भाषा में समझाऊं तो जिस तरह का Hard Drive स्टोरेज डिवाइस होता है जिसमें आप तरह-तरह के डाटा को सेव करके रखते हैं उसी तरह का गूगल ड्राइव स्टोरेज होता है लेकिन इसमें आप जो भी डाटा को सेव करते हैं उसे इंटरनेट की सहायता से आप एक्सेस कर सकते हैं।
गूगल ड्राइवर की तरफ से आपको free web-based application access करने के लिए प्रदान करती है। जिसमें आप बहुत से काम कर सकते हैं जैसे कि आप अपने डाक्यूमेंट्स क्रिएट कर सकते हैं presentation, spreadsheets, forms, Drawing, etc.
Google अपने सभी यूजर्स को 15gb का क्लाउड स्टोरेज सेवा प्रदान करती है यह एक free-space Google photos, Google drive, Gmail के बीच बांट दिया जाता है। दस्तों गूगल ड्राइव का उपयोग एंड्राइड विंडोज के साथ ios यूजर्स भी करते हैं। ios user के बीच Dropbox, cloud box etc. के बीच श्री डाटा को बांट दिया जाता है गूगल अपने सर्विस को उपयोगकर्ता के डिवाइस कंप्यूटर, टेबलेट, मोबाइल में फोटो स्टोर, डॉक्यूमेंट आदि को sync करती है।
तो दोस्तों, अभी आपने जाना गूगल ड्राइव क्या होता है अब मैं आपको बताऊंगा Google Drive का इस्तेमाल कैसे करें?
Read More Articles:
दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है?
Instagram बिना Download किए हुए कैसे चलाएं?
1. Google Drive का इस्तेमाल कैसे करें?
दोस्तों गूगल ड्राइव शुरुआत करने के लिए आपको एक emai id बनाना पड़ेगा अगर आपके पास पहले से गूगल अकाउंट है तो उसे साइन इन करना होगा उसके बाद आपको अपने क्रोम ब्राउजर पर आना है drive.google.com सर्च करते ही आपके सामने गूगल ड्राइव ऑटोमेटिक ओपन हो जाएगा अब गूगल ड्राइव में जो भी फाइल अपलोड है वह दिखाई दे सकते हैं।
अब आप गूगल ड्राइव में किसी भी फाइल को कंप्यूटर या मोबाइल की मदद से अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल शीट्स या फिर गूगल स्लाइड्स में फाइल को सेव कर सकते हैं। इसके अलावा जब भी कोई यूज़र गूगल ड्राइव को अपने किसी और डिवाइस में इंस्टॉल करता है तो प्रत्येक डिवाइस में फोल्डर्स के साथ गूगल ड्राइव के फोल्डर भी दिखाई देंगे। अब यूजर अपने फाइल अपने फोल्डर में क्रिएट करेगा तो सभी फाइल दूसरे डिवाइस में दिखाई देगी।
जब कोई भी यूजर एक फोल्डर बनाता है तो वह उस फोल्डर का Owner बन जाता है उसके बाद वह यूजर अपने फाइल को कहां-कहां दिखाना चाहता है वह उसको कंट्रोल कर सकता है। लेकिन अगर owner चाहता है कि वह किसी दूसरे व्यक्ति को गूगल ड्राइव कंट्रोल करने का एप्स दे तो वह अपनी जीमेल ऐड्रेस दूसरे के फोन में लॉगिन करके उस गूगल ड्राइव को एक्सेस कर सकता है।
ज्यादातर users Google Drive को Web Apps की सहायता से उपयोग करते हैं और बिना किसी तरह का इंटरनेट कनेक्शन के गूगल ड्राइव का उपयोग करते हैं इसके लिए आपको क्रोम की एक एकस्टेशन Google Docs Offline है। जिसकी मदद से आप फाइल्स को edit या view कर सकते हैं।
ios user अपने फोन में गूगल ड्राइव एप्लीकेशन को तो इंस्टॉल कर लेते हैं लेकिन अपने फाइल्स को एडिट और क्रिएट करने के लिए अलग से उन्हें Google Docs, Google sheets, Google Slides को अपने फोन में इंस्टॉल करना पड़ता है।
दोस्तों, अब हम लोग बात कर लेते हैं गूगल ड्राइव के फायदे के बारे में एक यूजर को गूगल ड्राइव से क्या फायदा होता है।
2. Google Drive के फायदे

दोस्तों Google Drive में आपको कम से कम दाम में ज्यादा स्टोरेज मिलता है, 15GB का स्टोरेज आपको फ्री में मिलता है, लेकिन अगर आप चाहते हैं उस स्टोरेज को और ज्यादा improve करें तो उसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे, उसके बाद हम Google Drive के स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
अगर आपको 1 महीने के लिए 100GB Google Drive स्टोरेज लेना चाहते हैं तो आपको $1.99 देने पड़ेंगे।
- 1 TB Storage $9.99/month
- 2 TB Storage $19.99/month
- 10 TB Storage $99.99/month
- 20 TB Storage $199.9/month
- 30 TB Storage $299.9/month
अगर आप 1 साल का Google Drive स्टोरेज लेते हैं तो उस पर आपको डिस्काउंट दिया जाता है। हालांकि, समय के अनुसार Google Drive स्टोरेज के दाम में बदलाव हो सकता है। So, आप जब कभी Google Drive का स्टोरेज को बढ़ाना चाहे, तो आप खरीदने से पहले plan को अवश्य देख लीजिए।
ध्यान दें:– दोस्तों गूगल एक महीने के बाद purchase को renew कर देता है। Example के तौर पर अगर आपने 200GB storage प्रति महीना को खरीदा का plan खरीदा है, तो google automatic इस प्लान को फिर से एक्टिवेट कर देगा और 7 दिन के अंदर ही आपको अगले महीने का पेमेंट कर देनी होगी, अगर आप अगले महीने का पेमेंट नहीं कर पाते हैं तो गूगल आपको 15GB का स्टोरेज प्लान दोबारा एक्टिवेट कर देगा।
Google Drive का अपना एक पावरफुल सर्च इंजन है जिसमें आपको किसी भी तरह का फाइल, फोटोस, डॉक्यूमेंट को खोजने के लिए आपको सिर्फ उसका नाम सर्च करना पड़ेगा और आपके सामने हजारों की संख्या में डाक्यूमेंट्स मिल जाएगा इसके अलावा आप की वर्ड का उपयोग करके उस फाइल को सर्च कर सकते हैं।
3. Google Drive में Account कैसे बनाएं?
दोस्तों, अगर आप एक Beginner हैं और गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो Google Drive का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक Gmail Account होना जरूरी है क्योंकि Google Drive गूगल का ही प्रोडक्ट है जिसे आप जीमेल के जरिए है एक्सेस कर सकते हैं। Google Drive क्या है? इसका सही इस्तेमाल कैसे करें?
दोस्तों आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन जिस भी डिवाइस की मदद से आप गूगल ड्राइव को एक्सेस करना चाहते हैं तो आपको उस डिवाइस में अपना जीमेल login करना पड़ेगा उसके बाद आप गूगल ड्राइव को अपने स्मार्टफोन से ही नहीं बल्कि ब्राउज़र की मदद से भी गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने सभी फाइल्स को एक्सेस कर सकते हैं।
दोस्तों आप ब्राउज़र के जरिए गूगल ड्राइव में आप अपने किसी फाइल को अपलोड और साथ में शेयर भी कर सकते हैं आप पहली बार गूगल ड्राइव में आते हैं तो आपके सामने कुछ ऑप्शंस शो होते हैं, तो चलिए मैं आपको उन ऑप्शंस के बारे में बताता हूं।
- My Drive
My Drive पर क्लिक करने के बाद आपके गूगल ड्राइव में जितने भी फाइल्स हैं वह आपको दिखाई देता है।
- My Computer
My Computer वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको computer क्या क्या sync कर रहा है वह दिखेगा अगर sync नहीं कर रहा तो syncing का ऑप्शन आ जाएगा।
- Shared With Me
Share file जो आपके साथ की गई है, वो आपको देखने को मिल जाएगा।
- Recent
आपने जितने भी फाइल्स को हाल ही में उपयोग किया होगा वो आपको Recent में देखने को मिलेगा।
- Trash
आपने गूगल ड्राइव से जितने भी फाइल को डिलीट किया होगा वह आपको Trash में देखने को मिल जाएगा।
- Starred
यहां पर आपकी सभी इंपॉर्टेंट पाइल्स मौजूद होती है गूगल ड्राइव में हर एक फाइल्स के सामने एक एक्स्ट्रा का आइकन होता है आप जिस भी फाइल के star वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वो फाइल्स आपके Starred वाले ऑप्शन में शो हो जाएगा।
- Backup
आपने जिस किसी भी फाइल को बैकअप किया होगा वह आपको बैकअप वाले ऑप्शन में दिखाई देगा।
- Offline
इस वाले ऑप्शन में Google Drive में वो फाइल होती है जिसे आप offline भी एक्सेस कर सकते हैं।
अंतिम शब्द
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आपको गूगल ड्राइव के बारे में पूरी जानकारी मिल गई है अगर आपको आज का यह पोस्ट Google Drive क्या है? इसका सही इस्तेमाल कैसे करें? का पसंद आया होगा और आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगा होगा।
अगर आपके पास इस से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं।
Your Question ? or Feedback !