Full Jaankari
  • HOME
  • Android Apps
  • Knowledge
  • Internet
    • Social Media
  • Games
  • कैसे करें?
  • क्या है?
    • कौन है?
  • पैसा कैसे कमाएं?
Knowledge

भारत की सबसे बड़ी Transport कंपनी कौन सी है?

By Wahid Ansari 0

Bharat Ki Sabse Badi Transport Company Kaun Si Hai

आपका स्वागत है आज के हमारे इस नए लेख में आज मैं आपको भारत के सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी के बारे में बताने वाला हूं क्या आप भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी कौन सी है? इसके बारे में जानते हैं अगर नहीं तो आज हम इस लेख में इसी के बारे में पूरे विस्तार रूप से जानने वाले हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आएगा।

भारत में बहुत से तरह-तरह की कंपनियों की सूची है जैसे कि भारत की सबसे बड़ी Transport कंपनी कौन सी है? उसी तरह बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल आता है कि भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी कौन सी है? ज्यादातर लोग Transportation and Logistics Companies को एक ही समझते है लेकिन मैं आपको बता ऐसा बिल्कुल भी नही है।

Transportation का मतलब होता है कोई भी सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना वही अगर हम Logistics Companies के बारे में बात करें तो Logistics का मतलब होता है Inventory Management यानि Logistics Integration of Warehousing, Handling, Sorting, Packing and Transportation of Goods शामिल होता है।

तो दोस्तों, चलिए अब हम जानते हैं भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी के बारे में, हम आपको भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी कौन सी है इसके बारे में जानकारी देंगे और साथ ही साथ हम आपको इससे जुड़ी कुछ और भी जानकारी देने की कोशिश करेंगे तो आप बने रहिए हमारे साथ इस पोस्ट में अंत तक।

  • 2023 में फ्री में live IPL कैसे देखें?

Table of Contents

  • भारत की सबसे बड़ी Transport Company कौन सी है?
    • Siddhi Vinayak Logistics Limited (SVLL) 
  • Siddhi Vinayak Logistics Limited के बारे में कुछ जानकारी
  • Final Word

भारत की सबसे बड़ी Transport Company कौन सी है?

तो अब हम जानने वाले हैं की भारत का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट कंपनी के बारे में जिसका नाम Siddhi Vinayak Logistics Limited (SVLL) सिद्धि विनायक लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (एस. वी. एल. एल) है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको पूरे विस्तार रूप से नीचे दिए है तो चलिए जानते है।

Siddhi Vinayak Logistics Limited (SVLL) 

भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी Siddhi Vinayak Logistics Ltd (SVLL) जिसकी स्थापना साल 2002 में गुजरात के सूरत में की गई थी वर्तमान समय में Siddhi Vinayak Logistics Limited (SVLL) भारत के 110 ब्रांच के साथ भारत के कई राज्यों में स्थित है जिसमे से गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान और तमिलनाडु सहित भारत के कई राज्यों में इसकी ब्रांच मौजूद है।

जो की कई प्रकार की ट्रांसपोर्ट सेवाए प्रदान करवाती है। इसके अलावा Siddhi Vinayak Logistics Limited (SVLL) कंपनी अपने लक्जरी बस सेवा के लिए भी जानी जाती है। अगर हम इसके पास मौजूद वाहनों की बात करे तो, सिद्धि विनायक कंपनी के पास 7800 Commercial Vehicle मौजूद है जिसमे Ashok Leyland, Eicher, Tata Motors और Mahindra जैसी कई सारी कम्पनियां के वाहन शामिल है।

इन ट्रेको से कंपनी स्टील, LPG और कई प्रकार के समान को ट्रांसपोर्ट करती है। हालांकि यहां पर बताए गए वाहनों की संख्या आने वाले समय में और भी अधिक होने वाली है अगर हम Siddhi Vinayak Logistics Limited (SVLL) कंपनी के मालिक की बात करे तो इनका नाम रूपचंद वैध है लेकिन इस कंपन के डायरेक्टर दीपक वैध है।

इस कंपनी की शुरुआत रूपचंद ने 40 ट्रकों के साथ साल 2002 में की थी जो साल 2015 तक 7800 ट्रैको की कंपनी बन चुकी थी लेकिन कुछ कानूनी मामलों की वजह से यह कंपनी पीछे रह गई है और इसकी कॉम्पीटिटर कंपनी VRL Logistics Limited इससे आगे निकल चुकी है।

Siddhi Vinayak Logistics Limited के बारे में कुछ जानकारी

अब हम आपको इस Transpost Company से जुड़ी कुछ जानकारी देने की कोशिश करेंगे, और इस कंपनी के इतिहास के बारे में बताना चाहेंगे जो कि इस प्रकार से है:–

  • इस ट्रांसपोर्ट कंपनी की शुरुआत श्री रूपचंद वैध द्वारा की गई थी जो कि अब जाकर बहुत बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी बन चुकी है।
  • 2002 में केवल 40 ट्रक की एक मामूली सी संख्या इस कंपनी में थी।
  • इस ट्रांसपोर्ट कंपनी को बहुत सारे कानूनी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा था।
  • यह कंपनी साल 2015 तक सिर्फ 7800 तक ही कंपनी को विस्तार कर पाए।
  • अगर वर्तमान समय की बात की जाए तो इस कंपनी के डायरेक्टर श्री दीपक वैद्य है।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कंपनी की शुरुआत मूलतौर पर 2002 में गुजरात के सूरत में की गई थी।

अगर इस कंपनी के ब्रांच के बारे में बात करें तो पूरे भारत देश में इस कंपनी के 110 अलग-अलग ब्रांच है जोकि महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, आदि राज्यों में मौजूद है।

और मैं आपको यह भी बताना चाहूंगा कि इस कंपनी के द्वारा केवल ट्रक्स की सुविधा ही नहीं दी जाती है बल्के यह कंपनी आपको बस यात्रा हेतु लग्जरी बसों का भी सुविधा प्रदान करती है और यह सारे बस एकदम लग्जरी होते हैं जिसमें बैठकर आपको अच्छा feel होगा।

वर्तमान समय में यह कंपनी पूरे भारत में सुविधाएं प्रदान कर रही है और इस कंपनी के पास अभी कुल 7800 रजिस्टर्ड व्यवसायिक वाहन है। इस ट्रांसपोर्ट कंपनी के पास टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, आदि जैसे प्रसिद्ध कंपनियों के वाहन है।

Final Word

तो आज आपने भारत की सबसे बड़ी ट्रांस्पोर्ट कंपनी कौन सी है? इसके बारे आज आपने विस्तार रूप से जानकारी प्राप्त की तो मुझे उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर आपको यह लेख पसंद आया तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें। 

इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हम आपके सवाल या सुझाव का जवाब जरूर देंगे, धन्यवाद।

Related

TAGSBharat ka sabse bada transport Company kaun sa hai Bharat ki sabse badi transport company Bharat ki Sabse badi transport Company kaun si hai Biggest Transport company in India India ki Sabse badi transport Company kaun si hai India's Largest Transport company Sabse bade transport Company kaun si hai भारत की सबसे बड़ी ट्रांस्पोर्ट कंपनी

Related Posts

Bharat ka sabse bada jungle kaun sa hai
भारत का सबसे बड़ा जंगल कौन सा है? (भारत का सबसे खतरनाक जंगल)
Black Hole kya hai
Black Hole क्या है? (Black Hole की पूरी कहानी हिंदी में)
Duniya ka sabse thanda jagah kaun hai
दुनिया का सबसे ठंडा जगह कौन सा है?

Wahid Ansari

आपका स्वागत है fulljaankari.com में, मेरा नाम Wahid Ansari है और मैं इस website का Author और Co-Founder हूँ। आपको यहां Android Apps/Games/पैसा कैसे कमाएं और Internet जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी दी जाती है। आप Google पर fulljaankari.com Search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « Mobile में Daily का Newspaper कैसे पढ़े?
Next Post: दो Video को एक साथ कैसे जोड़े? »

Reader Interactions

Your Question ? or Feedback ! Cancel reply

Are there any thoughts you’d like to share with Us ?

Primary Sidebar

Latest Posts

  • Mobile में BioData कैसे बनाएं? [जाने 3 आसान तरीके]
  • WWE का मालिक कौन है? यह किस देश में होता है?
  • NPU क्या है? और ये कैसे काम करता है? इसके फायदा और नुकसान
  • 10+ Photo पर गाना लगाने वाला Apps Download करें।
  • दुनिया का सबसे ठंडा जगह कौन सा है?

Footer

About Blog

Full Jaankari  logo

स्वागत है आपका fulljaankari.com में। यहां आपको Andriod Apps/Games/पैसा कैसे कमाएं/ Technology और Internet जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलती रहती है।

Contact us: fulljaankari@gmail.com
  • Home
  • About Us
  • Privacy Policy
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Terms and Conditions

Copyright © 2022–2023 ∙ Full Jaankari All Rights Reserved
Content Protection by DMCA.com