
क्या आप जानते हैं की भारत का सबसे बड़ा जंगल कौन सा है अगर आप यह नहीं जानते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम यही जानने वाले हैं कि भारत का सबसे बड़ा जंगल कौन सा है क्योंकि दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कौन सा है इसके बारे में तो आपने सुना ही होगा क्योंकि दुनिया का सबसे बड़ा जंगल Amazon का जंगल है लेकिन अगर आप यह नहीं जानते हैं कि भारत का सबसे बड़ा जंगल कौन सा है तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
भारत में ऐसे ऐसे जंगल है जिसे सुनकर आप चौक जायेंगे क्योंकि यहां पर ऐसे से जंगल है जिसको आप अगर पार करना चाहे तो आपको महीनों लग सकते हैं क्योंकि यह इतने दूरी में फैले हुए हैं कि इसको एक छोर से दूसरे छोर तक पार करना किसी आम आदमी के बस की बात नहीं है।
और इन जंगलों में इतनी खतरनाक जीव जंतु रहते हैं जिसके काटने पर आप की मौत भी हो सकती है और यहां पर अनेक तरह के जानवरों की अलग-अलग प्रजातियां पाई जाती है जिससे तो आपने अपने आस पास देखा भी नहीं होगा, इन जहरीले कीड़े मकोड़ों को काटने से आपके शरीर में जहर बहुत तेजी से फैलता है जिसके वजह से आप की मौत हो जाती है।
दोस्तों इतना ही नहीं अभी तक साइंटिस्ट भी इन बड़े-बड़े जंगलों का रहस्य नहीं सुलझा पाए हैं यह जंगल इतने बड़े होते हैं कि आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं और कुछ परसेंट ऑक्सीजन तो इन जंगलों से ही मिलते हैं, तो आइए जानते हैं कि भारत का सबसे बड़ा जंगल कौन सा है?
भारत का सबसे बड़ा जंगल कौन सा है?
तो चलिए अब हम बात करके भारत का सबसे बड़ा जंगल कौन सा है मैं आपको भारत के 5 सबसे बड़े जंगल के बारे में बताऊंगा और उसके बारे में आपको सारी जानकारी भी दूंगा इसलिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहे ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से मिल सके।
1. सुंदरवन जंगल

भारत का सबसे बड़ा जंगल पश्चिम बंगाल में मौजूद सुंदरवन का जंगल है, इस जंगल को भारत का सबसे बड़ा जंगल और सबसे खतरनाक जंगल माना जाता है, यह जंगल रॉयल बंगाल टाइगर के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। इस जंगल के खारे पानी में बहुत ही खतरनाक मगरमच्छ भी पाए जाते हैं, ये जंगल पूरी तरह से मुंहासे की चादर से ढका हुआ रहता है।
इस जंगल में विभिन्न प्रकार के वनस्पति और जीव का प्राकृतिक आवास है यहां पर 260 से भी ज्यादा प्रजाति के पक्षी और अलग-अलग तरह के खतरनाक प्रजातियां जैसे कि भारतीय अजगर मगरमच्छ शामिल है जिससे यह इस जंगल को और भी खतरनाक बनाते हैं।
ये जंगल 10,000 square KM में फैला एक विशाल जंगल है। सुंदरवन के डेल्टा में भारत की नदियां ब्रह्मपुत्र, मेघना, गंगा, जैसी नदिया आकर समुद्र से मिलती है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुंदरवन का जंगल भारत और बांग्लादेश दोनों देशों में पड़ता है और यहां का जमीन जो होता है वह बहुत दलदल होता है। यहां भारत का सबसे हरा भरा जंगल मौजूद है।
2. गिर का जंगल

दोस्तों गिर का जंगल गुजरात में है, और यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा जंगल है और गुजरात में स्थिर यह जंगल एशियन शेरों के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है यहां पर बहुत सारे खतरनाक शेर रहते हैं और यह खतरनाक जंगल सोमनाथ से 43 किलोमीटर उत्तर पूर्व की तरफ और जूनागढ़ से 60 किलोमीटर दक्षिण पूर्व की तरफ है।
यह जंगल इतना बड़ा है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह जंगल 1412 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है और यहां 258 किलोमीटर का स्क्वायर का हिस्सा पूरी तरह से संरक्षित है और 1153 स्क्वायर किलोमीटर का भाग एक अन्य जीव अभयारण्ए है आपकी जानकारी के लिए मैं यह बता दूं कि गिर का जंगल दुनिया का एकमात्र ऐसा जंगल है जहां एशियन शेर पाए जाते हैं।
इस जंगल में 40 विभिन्न प्रकार के पक्षी और 425 प्रजातियों का घर है, इस जंगल में आपको विभिन्न प्रकार के जानवर देखने को मिलेंगे जैसे एशियाई से एशियाई जंगली गधे, लकड़बग्घा और भी जानवर देखने का मौका मिलेगा, और यहां पर आपको भारत के सबसे बड़े कद का हिरण भी देखने को मिलेगा, यहां के जानवरों के लिए यह जंगल पूरी तरह से अनुकूल है।
3. खासी के पहाड़ों का जंगल

दोस्तों हमारे इस लिस्ट के तीसरे नंबर पर आता है खासी के पहाड़ों का जंगल यह हमारे भारत का तीसरा सबसे बड़ा जंगल है जो कि मेघालय में स्थिर है। यह बहुत बड़ा वर्षावन जंगल है यहां पर साल भर बारिश होने के कारण जंगल पूरी तरह से भीगा हुआ रहता है।
बारिश के वक्त यह जंगल देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगता है, और मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बारिश के कारण यह जंगल गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है।
खासी के पहाड़ पर स्थिर यह जंगल लगभग 1978 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। मेघालय राज्य में स्थित यह जंगल काफी दूर तक और काफी बड़े क्षेत्रफल में फैला हुआ है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के मेघालय राज्य एक ऐसा राज्य है जहां पर कुल भूमि का 75% हिस्सा जंगलों से घिरा हुआ है और यह बहुत दूर तक फैला हुआ है खासी के पहाड़ों का जंगल करीब-करीब 2741 sq km में फैला हुआ है।
4. नामडाफा जंगल

हमारे यह सोचे कि चौथे नंबर पर नामडाफा जंगल आता है जो कि हमारे भारत का चौथा सबसे बड़ा जंगल है जो कि अरूणाचल प्रदेश में मौजूद है, Arunachal Pradesh में बसा ये जंगल 1985 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है।
और यह जंगल भारत के सबसे ठंडे इलाके में स्थित है आपको इस जंगल में ऐसे ऐसे जानवर देखने को मिल जाएंगे जिसको आप भारत में किसी दूसरे जंगल या किसी दूसरे स्थान पर नहीं देख सकते हैं क्योंकि ऐसे जानवर कहीं दूसरे जगह नहीं पाए जाते हैं इस जंगल में आपको लाल लोमड़ी, लाल पांडा जैसे जानवर देखने को मिल जाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की अरुणाचल प्रदेश में इस जंगल के अलावा और भी बहुत सारे बड़े-बड़े जंगल है इस राज्य का 80% से भी ज्यादा हिस्सा जंगलों से घिरा हुआ है। जिसमे ये नामडाफा जंगल सबसे ज्यादा खूबसूरत है, ये जंगल पूर्व में म्यांमार की सीमा पर जाकर खत्म होता है।
5. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

ये जंगल भारत का पांचवा सबसे बड़ा जंगल जोकि भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है, दोस्तों यह तो आपको पता ही होगा कि टाइगर अब विलुप्त होने के कगार पर आ चुका है क्योंकि टाइगर का शिकार बहुत ज्यादा किया जा रहा है इसीलिए 1936 में इस पार्क को स्थापित किया गया था। ये आपको उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित है क्योंकि जिम कॉर्बेट 520 स्क्वायर किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।
यह जंगल बेंगल टाइगर के लिए बहुत ज्यादा फेमस है घने जंगल में आपको पीपल, आम के पेड़, साल के पेड़ की बहुताया है, इस जंगल का लगभग 10 फ़ीसदी क्षेत्र घास का मैदान है। यह पार्क भारत का सबसे पुराना पार्क भी माना जाता है।
Conclusion___
आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपने यह जाना कि भारत का सबसे बड़ा जंगल कौन सा है मुझे उम्मीद है कि आपको आज का यह रोचक जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह का डाउट है तो आप बेझिझक हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं।
ऐसे ही रोचक जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस blog fulljaankari.com के साथ जुड़े रहे।